IPL 2023: राजस्थान के खिलाफ बैंगलोर ने टॉस जीतकर किया पहले बैटिंग का फैसला, देखें प्लेइंग इलेवन
RCB vs RR: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान फॉफ डु प्लेसी ने टॉस जीता है. बहरहाल, संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स की टीम अपने घरेलू मैदान पर पहले गेंदबाजी करेगी.
RCB vs RR Playing XI: राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान फॉफ डु प्लेसी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. दोनों टीमें सवाई मानसिंह स्टेडियम जयपुर में आमने-सामने है. राजस्थान रॉयल्स 12 मैचों में 12 प्वॉइंट्स के साथ प्वॉइंट्स टेबल में पांचवें नंबर पर है. वहीं, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 11 मैचों में 10 प्वॉइंट्स के साथ सातवें नंबर पर है. बहरहाल, दोनों टीमों के लिए मैच बेहद अहम है. खासकर, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए मैच जीतना अहम है.
वहीं, राजस्थान रॉयल्स प्लेइंग इलेवन में बदलाव के साथ उतरी है. संजू सैमसन की टीम ने तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट की जगह स्पिनर एडम जंपा को प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनाया.
इसके अलावा रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने भी अपने प्लेइंग इलेवन में बदलाव किया है. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अपनी प्लेइंग इलेवन में जोश हेजलवुड की जगह वेन पर्नेल जबकि वनेंदू हसरंगा की जगह माइकल ब्रेसवेल पर भरोसा जताया है.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की प्लेइंग इलेवन-
विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), अनुज रावत, ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), माइकल ब्रेसवेल, वेन पार्नेल, कर्ण शर्मा, हर्षल पटेल और मोहम्मद सिराज
राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग इलेवन-
यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), जो रूट, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमेयर, रविचंद्रन अश्विन, एडम ज़म्पा, संदीप शर्मा, केएम आसिफ और युजवेंद्र चहल
दोनों कप्तानों ने क्या कहा?
टॉस के वक्त रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान फॉफ डु प्लेसी ने कहा कि हम पहले बल्लेबाजी करेंगे. उन्होंने कहा कि यह विकेट सूखी है, इस पर बल्लेबाजी अनुकूल रहेगी. साथ ही उन्होंने कहा कि हमारी टीम प्लेइंग इलेवन में 2 बदलाव के साथ मैदान पर उतरी है. वेन पर्नेल और माइकल ब्रेसवेल को प्लेइंग इलेवन में जगह मिली है, जबकि जोश हेजलवुड और वनेंदू हसरंगा टीम का हिस्सा नहीं है. वहीं, राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने कहा कि अगर टॉस जीतते तो हम भी पहले बल्लेबाजी करते. साथ ही उन्होंने कहा कि इस मैच में जीत का दबाव है. इस मैच को हम सेमीफाइनल की तरह ले रहे हैं.
ये भी पढ़ें-