(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Watch: 'जब तक कोहली हैं RCB नहीं जीतेगी IPL ट्रॉफी', हार के बाद भड़के फैंस ने निकाला गुस्सा
Royal Challengers Bangaluru: आरसीबी ने चिन्नास्वामी में केकेआर के खिलाफ खेला गया मुकाबला 7 विकेट से गंवा दिया था, जिसके बाद बेंगलुरु के फैंस काफी गुस्से में दिखाई दिए.
Royal Challengers Bangaluru Angry Fans: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आईपीएल के पिछले 16 सीज़न में सिर्फ फैंस का दिल ही जीता है. अब 17वें सीज़न में एक बार टीम का इरादा दिल जीतने का लग रहा है. आईपीएल 2024 में आरसीबी अब तक 3 में से 2 मैच गंवा चुकी हैं. टीम ने दूसरा मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ गंवाया. अब इस हार के बाद भड़के फैंस विराट कोहली को गलत-सलत कहते हुए दिख रहे हैं.
कोहली ने टीम के लिए 59 गेंदों में 4 चौके और 4 छक्कों की मदद से 83* रनों की सबसे बड़ी पारी खेली थी. हालांकि इस पारी के बाद कई लोगों ने कोहली को उनके स्ट्राइक रेट के लिए ट्रोल किया. कुछ फैंस तो सोशल मीडिया पर यह भी कहते हुए दिखे कि कोहली की वजह से बेंगलुरु की टीम 200 के टोटल तक नहीं पहुंच सकी. अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स यह कहते हुए दिख रहा है कि जब तक कोहली टीम में हैं, तब तक वे ट्रॉफी नहीं जीत सकते.
वीडियो में देखा जा सकता है कि मीडिया वाले एक आरसीबी के फैन से बात कर रहे होते हैं, इतने में ही माइक एक दूसरे फैन की तरफ जाता है और वह कहता है कि जब तक विराट कोहली टीम में हैं, हम ट्रॉफी नहीं जीत सकते.
RCB fans - As long as Virat Kohli in team we can't win any trophy 😭 pic.twitter.com/p6ObFh8Wjh
— Nisha (@NishaRo45_) March 29, 2024
कोहली के बल्ले से लगातार निकली दो फिफ्टी
विराट कोहली अब तक अच्छी लय में दिखे हैं. चेन्नई के खिलाफ खेले गए टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में कोहली ने 21 रनों की पारी खेली. लेकिन फिर इसके बाद के दोनों मुकाबलों में उन्होंने अर्धशतक जड़ा. पंजाब किंग्स के खिलाफ कोहली ने 77 रनों की पारी खेली थी. फिर कोलकाता के खिलाफ उन्होंने 83* रन बनाए थे.
3 में से 2 मुकाबले गंवा चुकी है बेंगलुरु
चेन्नई के खिलाफ खेले गए पहले मुकाबले में आरसीबी को 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. इसके बाद पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले गए दूसरे मैच में बेंगलुरु ने 4 विकेट से जीत अपने खाते में डाली थी. लेकिन फिर केकेआर के खिलाफ खेला गया तीसरा मुकाबला आरसीबी ने 7 विकेट से गंवा दिया.
ये भी पढ़ें...
RCB vs KKR: दमदार बैटिंग के बाद भी ट्रोल हो रहे हैं विराट कोहली, जानें क्या है वजह