Report: IPL की नई फ्रेंचाइजी के साथ नहीं जुड़ रहे Shreyas Iyer, अब मेगा ऑक्शन में ये तीन टीमें करेगी उन्हें टारगेट
IPL 2022: एक रिपोर्ट में सामने आया है कि श्रेयस अय्यर लखनऊ और अहमदाबाद फ्रेंचाइजी के ड्राफ्ट में शामिल नहीं होंगे.
IPL Mega Auction: दिल्ली कैपिटल्स से रिलीज किए गए श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के IPL की अहमदाबाद फ्रेंचाइजी के साथ जुड़ने की बड़ी चर्चा थी, लेकिन अब एक रिपोर्ट में सामने आया है कि वे मेगा ऑक्शन (Mega Auction) से पहले तैयार होने वाले इस नई फ्रेंचाइजी के ड्राफ्ट में शामिल नहीं हो रहे हैं. इसका एक बड़ा कारण यह बताया जा रहा है कि अहमदाबाद फ्रेंचाइजी उन्हें कप्तान की भूमिका ऑफर नहीं कर रही है.
सूत्रों के हवाले से सामने आई इस रिपोर्ट में कहा गया है कि श्रेयस अय्यर अब मेगा ऑक्शन में एंट्री करेंगे. यहां IPL की पुरानी तीन फ्रेंचाइजी उन्हें टारगेट कर सकती है. रिपोर्ट के मुताबिक, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) उन्हें अपने अगले कप्तान के रूप में देख रही है. विराट कोहली के RCB की कप्तानी छोड़ देने के बाद फ्रेंचाइजी नए कप्तान के लिए अय्यर पर इंटरेस्ट दिखा रही हैं. ऐसे में बेंगलोर की यह फ्रेंचाइजी मुंबई के इस बल्लेबाज को मेगा ऑक्शन में हर हाल पर खरीदने पर विचार कर रही है.
रिपोर्ट में सूत्र के हवाले से यह भी कहा गया है कि कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और किंग्स इलेवन पंजाब (Punjab Kings) की निगाहें भी श्रेयस पर टिकी हुई हैं लेकिन अय्यर उसी टीम के साथ जाना पसंद करेंगे, जहां उन्हें कप्तानी भी ऑफर की जाएगी.
गौरतलब है कि श्रेयस अय्यर दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते रहे हैं. वे दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी भी कर चुके हैं. हालांकि पिछले सीजन में दिल्ली ने उनकी जगह ऋषभ पंत को टीम की कमान सौंपी थी. इसके बाद दिल्ली फ्रेंचाइजी ने अय्यर को अपनी रिटेन किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट में भी शामिल नहीं किया था.