IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु आखिरी बार 2022 में प्लेऑफ में पहुंची थी. अब रविवार को खेले गए रोमांचक मुकाबले में KKR ने RCB को 1 रन से हार का स्वाद चखाया है. इससे पहले 2023 में भी बेंगलुरु प्लेऑफ में नहीं पहुंच पाई थी और अब आईपीएल 2024 में भी टीम की हालत बहुत खस्ता हो चुकी है. फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी में बेंगलुरु ने मौजूदा सीजन में अभी तक खेले 8 मैचों में केवल 1 जीत दर्ज की है. RCB के फिलहाल 2 अंक हैं और टीम प्वाइंट्स टेबल में आखिरी स्थान पर है. यहां से अगर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु अपने बाकी बचे सभी 6 मैच जीतती है तो भी टीम प्लेऑफ में पहुंचने के लिए अगर-मगर के फेर में फंसी होगी. बेंगलुरु के लिए ये कोई नई बात नहीं है क्योंकि ये टीम आईपीएल 2023 में भी अगर-मगर के फेर में फंसकर प्लेऑफ में जगह पक्की नहीं कर पाई थी.


फिर अगर-मगर के फेर में फंसी RCB


आईपीएल 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की आखिरी और एकमात्र  जीत पंजाब किंग्स के खिलाफ आई थी. उस मुकाबले में उन्हें 4 विकेट से जीत मिली थी. उसके बाद RCB को 2 बार कोलकाता के खिलाफ और 1-1 बार हैदराबाद, लखनऊ, राजस्थान और मुंबई के हाथों झेलनी पड़ी है. आपको बता दें कि RCB ने आईपीएल 2019 में लगातार 7 मैच हारे थे और अब टीम अपने ही उस शर्मनाक रिकॉर्ड को तोड़ने के करीब आ गई है क्योंकि इस सीजन टीम अब तक लगातार 6 मैच हार चुकी है. RCB यहां से बचे हुए सभी 6 मैच जीतती है तो उनके 14 अंक हो पाएंगे. वहीं प्वाइंट्स टेबल में पहले स्थान पर मौजूद राजस्थान रॉयल्स मात्र 7 मैचों में 12 अंक बटोर चुकी है और अन्य टीमें भी उनसे अधिक पीछे नहीं हैं. ऐसे में बेंगलुरु के लिए प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद लगभग खत्म हो गई है.


हालांकि गुजरात टाइटंस, पंजाब किंग्स, मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स भी सीजन में कुछ खास प्रदर्शन करने में नाकाम रही हैं, लेकिन उन्होंने किसी ना किसी तरह खुद को प्लेऑफ में रेस में बनाया हुआ है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का अभी SRH और CSK से आमना-सामना होना बाकी है, ऐसी 2 टीमें जो शानदार प्रदर्शन करते हुए प्वाइंट्स टेबल के टॉप-4 में शामिल हैं. आईपीएल 2024 में RCB के अलावा कोई ऐसी टीम नहीं है, जिसने लगातार 5 या उससे ज्यादा मैच हारे हों.


यह भी पढ़ें:


अंतिम ओवर में बनाने थे 21, तीन गेंद में बन गए 18 फिर भी एक रन से हार गई RCB, लास्ट बॉल पर जीती KKR