RCB RTM Will Jacks IPL Auction 2025: आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी में दूसरा दिन, जब विल जैक्स का नाम बोला गया तो सबकी नजरें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के मैनेजमेंट पर जा टिकी थीं. मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स शुरू से ही जैक्स को खरीदने के लिए आमने-सामने थे, लेकिन यहां दूर-दूर तक आरसीबी का नाम नहीं दिखा. यहां तक कि बेंगलुरु की टीम ने जैक्स पर राइट टू मैच कार्ड का इस्तेमाल करने से साफ इनकार कर दिया. इस फैसले से फैंस तो नाराज हैं ही, साथ ही सुरेश रैना और मोहम्मद कैफ ने भी इस संबंध में तीखा बयान दिया है.


विल जैक्स का बेस प्राइस दरअसल 2 करोड़ रुपये था, मुंबई इंडियंस ने शुरू में ही अपने इरादे स्पष्ट कर दिए थे. दूसरी ओर पंजाब का मैनेजमेंट भी बढ़िया मूड में लग रहा था, लेकिन 5 करोड़ पर आकर पंजाब ने अपनी जिद छोड़ दी. मुंबई द्वारा लगाई गई आखिरी बोली 5.25 करोड़ रुपये की रही. ऑक्शन को होस्ट कर रहीं मल्लिका सागर RCB द्वारा आरटीएम का इस्तेमाल करने का वाक्य पूरा कर भी नहीं पाई थीं, उससे पहले ही बेंगलुरु मैनेजमेंट ने 'ना' में सिर हिला दिया.


मोहम्मद कैफ ने जताई निराशा


भारत के दिग्गज क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने कहा कि विल जैक्स को ना खरीदना RCB के लिए बहुत बड़े नुकसान के समान है. कैफ ने बताया कि जैक्स ने बेंगलुरु को पिछले सीजन टॉप-4 में पहुंचाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया था. उन्होंने कहा कि वो जैक्स ही थे, जिनकी मदद से बेंगलुरु ने गुजरात टाइटंस और SRH को हराने में सफलता पाई थी. कैफ ने निराशा व्यक्त करते हुए यह भी बताया कि RCB ने ऋषभ पंत, केएल राहुल को खरीदने का मौका पहले ही गंवा दिया था, ऐसे में उसे विल जैक्स को जरूर खरीदना चाहिए था. वहीं सुरेश रैना भी इस फैसले से गुस्से में नजर आए, एक लाइव शो पर चर्चा के दौरान उन्होंने भी विल जैक्स को ना खरीदने को बेंगलुरु द्वारा हुई बड़ी गलती करार दिया है.


फैंस तिलमिलाए


सोशल मीडिया पर फैंस ऑक्शन में RCB द्वारा लिए गए फैसलों की जमकर आलोचना कर रहे हैं. एक फैन ने सोशल मीडिया पर लिखा कि RCB ने विल जैक्स को धोखा दिया है. इस बीच अधिकांश लोगों का मानना है कि ट्रोल होने के बावजूद बेंगलुरु ने एक सधी हुई टीम तैयार की है, लेकिन इसमें विल जैक्स का ना होना एक बड़ी कमी को दर्शा रहा है. एक फैन ने तो यह तक कह दिया कि फैंस, RCB के प्रति निष्ठा रखते हैं, लेकिन आरसीबी के मालिक अपने फैंस में जरा भी भी नहीं सोचते.