Watch: रात में डेढ़ बजे सड़कों पर उमड़ी RCB फैंस की भीड़, इस तरह मनाया प्लेऑफ का जश्न, टीम बस देख हुए बेकाबू
Royal Challengers Bengaluru: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर की, जिसमें बेंगलुरु के फैंस रात में डेढ़ बजे सड़कों पर नज़र आए.
Royal Challengers Bengaluru Fans At Road: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने इतिहास रचते हुए आईपीएल 2024 के प्लेऑफ में जगह बनाई. बेंगलुरु ने घरेलू मैदान पर चेन्नई सुपर किंग्स को 27 रनों से शिकस्त दी और प्लेऑफ में जाने का रास्ता खोला. टीम के प्लेऑफ में पहुंचने के बाद बेंगलुरु के फैंस बेहद खुश नज़र आए, जिसका सबूत उन्होंने रात में डेढ़ बजे के करीब दिया. टीम की जीत के बाद बेंगलुरु की सड़कों पर रात में डेढ़ बजे फैंस की भीड़ उमड़ी. टीम बस को देखकर मानिए फैंस बेकाबू से हो गए.
आरसीबी के सोशल मीडिया के ज़रिए एक वीडियो शेयर किया गया, जिसमें फैंस रात में सड़कों पर नज़र आ रहे हैं. वीडियो को टीम बस के अंदर से रिकॉर्ड किया गया है. स्टेडियम से निकलने से लेकर काफी दूर जाने तक, सड़कों पर सिर्फ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के फैंस नज़र आए. रोड के दोनों तरफ फैंस का जमावड़ा दिखाई दिया. टीम बस को देखकर फैंस के अंदर एक अलग ही उत्साह देखने को मिला.
बेंगलुरु की तरफ से इस वीडियो को बड़ा ही इमोशनल कैप्शन दिया गया. वीडियो को कैप्शन देते हुए लिखा गया, "यह आज रात 1:30 बजे की बात है...यही इसको और खास बनाता है. हमारे पास दुनिया के बेस्ट फैंस हैं और हमें इस पर बात पर गर्व है."
This was at 1:30 am tonight… This is what makes it all the more special. ❤ We have the best fans in the world and we’re so proud of it. 🤗#PlayBold #ನಮ್ಮRCB #IPL2024 #RCBvCSK pic.twitter.com/tVnVRoxQ8O
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) May 18, 2024
लगातार 6 मैच जीतकर प्लेऑफ में पहुंची आरसीबी
बता दें कि आरसीबी ने पिछले 6 मैचों में लगातार जीत हासिल कर प्लेऑफ में जगह पक्की की. लीग स्टेज के शुरुआती 8 मैचों में बेंगलरु को सिर्फ 1 जीत नसीब हुई थी. पहले टीम ने लगातार 6 मैचो में हार का सामना किया था. फिर टीम ने ज़ोरदार वापसी और अगले 6 मैचों में लगातार जीत हासिल कर प्लेऑफ में जगह बना ली.
चेन्नई को नेट रन रेट दी शिकस्त
चेन्नई और बेंगलुरु के पास 14-14 प्वाइंट्स मौजूद रहे, लेकिन नेट रनरेट के चलते बेंगलुरु ने प्लेऑफ में जगह बनाई. चेन्नई के खिलाफ मैच में बेंगलुरु ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 218/5 रन बोर्ड पर लगाए थे. चेन्नई को नेट रनरेट से पछाड़ने के लिए बेंगलुरु को कम से 18 रनों से जीत दर्ज करनी थी. लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई को बेंगलुरु के गेंदबाज़ों ने 191/7 रनों पर रोक दिया और 27 रनों से जीत दर्ज कर प्लेऑफ में जगह बना ली.
ये भी पढ़ें...
Watch: Faf du Plessis ने हवा में उड़कर पकड़ा IPL 2024 का बेस्ट कैच, वीडियो देखकर भी नहीं होगा यकीन