IPL 2024 RCB vs RR Eliminator: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आईपीएल 2024 का एलिमिनेटर मुकाबला राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ गंवाया. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने एक ओवर रहते हुए 4 विकेट से जीत दर्ज की. इस हार के बाद बेंगलुरु टूर्नामेंट से बाहर हो गई, जबकि राजस्थान ने हैदराबाद के खिलाफ होने वाले क्वालीफायर-2 का टिकट कटवा लिया. इस बीच हम आपको बताएंगे कि किन पांच गलतियों की वजह से बेंगलुरु ने राजस्थान के खिलाफ मैच गंवा दिया.
1- कमज़ोर बैटिंग
राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला किया था. पहले बैटिंग करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम बल्लेबाज़ी में काफी कमज़ोर दिखाई दी. टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर सिर्फ 172 रनों का टोटल ही बोर्ड पर लगा सकी. कम टोटल टीम की हार की सबसे बड़ी वजहों में से एक रहा.
2- शुरुआत में खराब फील्डिंग
कम टोटल डिफेंड करने उतरी आरसीबी ने पारी की शुरुआत में काफी खराब फील्डिंग की. ग्लैन मैक्सवेल ने एक बेहद ही सिंपल कैच टपकाया, जिससे राजस्थान को लय हासिल करने में आसानी हुई. हालांकि पारी बढ़ने के साथ टीम ने अच्छी फील्डिंग की, लेकिन शायद तब तक देर हो चुकी थी.
3- कोई भी बड़ी साझेदारी न हो पाना
पहले बैटिंग के लिए उतरी आरसीबी की तरफ से कोई भी बड़ी साझेदारी देखने को नहीं मिली, जिसके चलते वह लो टोटल बना सके. टीम की सबसे बड़ी साझेदारी 41 (31 गेंद) रनों की हुई, जो रजत पाटीदार और कैमरून ग्रीन ने तीसरे विकेट के लिए की थी.
4- स्पिनर्स का फ्लॉप होना
आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने स्वप्निल सिंह और कर्ण शर्मा के रूप में सिर्फ 2 स्पिनर्स का इस्तेमाल किया. दोनों ही स्पिनर्स कुछ खास नहीं कर सके. दोनों ही स्पिनर्स ने 2-2 ओवर फेंके, जिसमें 19-19 रन खर्चे. कर्ण शर्मा को इस दौरान एक सफलता मिली.
5- ओस
आरसीबी के लिए पहले बैटिंग करना नुकसानदायक रहा. पहली पारी में पिच ज़्यादा स्लो रही, जबकि दूसरी पारी में ओस आई, जिसके चलते गेंदबाजों को गेंद ग्रिप करने में मुश्किल हुई और राजस्थान के बल्लेबाज़ों के लिए बैटिंग आसान हुई.
ये भी पढ़ें...
RCB vs RR: एक बार फिर टूटा RCB का सपना, जीत के साथ क्वालीफायर में राजस्थान, SRH से होगा मुकाबला