RCB Rishabh Pant IPL 2025: आईपीएल की सभी टीमों को अक्टूबर महीने के अंत तक अपनी-अपनी रिटेंशन लिस्ट BCCI को सौंपनी है. अब ऋषभ पंत को लेकर एक नया अपडेट सामने आया है कि दिल्ली कैपिटल्स उन्हें रिलीज कर सकती है और पंत मेगा ऑक्शन में बोली के लिए उपलब्ध रह सकते हैं. पंत और दिल्ली कैपिटल्स के मैनेजमेंट के बीच कई बार वार्ता हो चुकी है, लेकिन DC के अधिकारी पंत को कप्तान बनाने के प्रति बहुत ज्यादा दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं.


कयास लगाए जा रहे हैं कि ऋषभ पंत मेगा ऑक्शन में नीलामी के लिए उपलब्ध रहेंगे. यदि ऐसा हुआ तो कई फ्रैंचाइजी उनपर करोड़ों की बोली लगा सकती हैं क्योंकि कई टीमों को कप्तान की जरूरत है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) पर भी सबकी नजरें टिकी रहेंगी क्योंकि रिपोर्ट्स अनुसार यह टीम केवल विराट कोहली को रिटेन कर सकती है. ऐसे में आरसीबी द्वारा ऋषभ पंत पर करोड़ों लुटाना कोई चौंकाने वाली बात नहीं होगी.


वैसे भी दिनेश कार्तिक पिछले सीजन के बाद फ्रैंचाइजी क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं, इसलिए बेंगलुरु को एक विकेटकीपर की सख्त जरूरत है. पंत इसलिए भी RCB के लिए डबल फायदे का सौदा साबित हो सकते हैं क्योंकि वो विकेटकीपर होने के साथ-साथ अच्छी कप्तानी भी कर लेते हैं. दूसरी ओर LSG मैनेजमेंट की ओर से आए हालिया बयान को देखते हुए केएल राहुल का लखनऊ सुपर जायंट्स छोड़ना लगभग तय प्रतीत हो रहा है. इसलिए कई सारी टीम राहुल पर भी ऊंची बोली लगाने से परहेज नहीं करेंगी.


ऋषभ पंत की बात करें तो रिकी पोंटिंग के साथ उनके दोस्ताना संबंध किसी से छुपे नहीं हैं. मगर ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज रिकी पोंटिंग अब दिल्ली कैपिटल्स का साथ छोड़कर पंजाब किंग्स के कोच बन गए हैं. बहुत अधिक संभावनाएं हैं कि पंजाब भी पंत को खरीदने के लिए ऊंची बोली लगा सकती है.


यह भी पढ़ें:


Hockey: ओलंपिक की सफलता के बाद भारत की पहली हार, हॉकी में 'सरपंच साहब' नहीं दिला पाए जीत