IPL 2024 RCB vs CSK Playing XI: आईपीएल 2024 के 68वें लीग मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स की टीमें आमने-सामने हैं. इस मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन में बदलाव देखने को मिले है. चेन्नई के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला किया. टॉस के बाद दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन सामने आईं, जिसमें बड़े बदलाव दिखाई दिए. बेंगलुरु में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ ग्लेन मैक्सवेल की वापसी हुई, जो अब तक खराब फॉर्म में दिखे हैं. दूसरी तरफ चेन्नई में मोईन अली की जगह दूसरे खिलाड़ी को मौका दिया गया है. 


बेंगलुरु ने इंग्लैंड के ऑलराउंडर विल जैक्स की जगह मैक्सवेल को टीम में शामिल किया है. हालांकि मैक्सवेल अब तक खराब फॉर्म में नज़र आए हैं. उन्होंने बेंगलुरु के लिए आखिरी मैच 04 मई को गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेला था, जिसमें वह फ्लॉप नज़र आए थे. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि आज मैक्सवेल चेन्नई के खिलाफ बेंगलुरु के लिए क्या कर पाते हैं. 


वहीं चेन्नई में इंग्लिश ऑलराउंडर मोईन अली की जगह न्यूज़ीलैंड के स्पिनर मिचेल सेंटनर को मौका दिया गया है. मोईन अली उपलब्ध नहीं थे, जिसके चलते सेंटनर को टीम में शामिल किया गया है. सेंटनर को हालांकि इस सीज़न ज़्यादा मौके नहीं मिले हैं. दोनों टीमों के लिए यह मैच करो या मरो वाला होगा. जीत दर्ज करने वाली टीम प्लेऑफ में जगह हासिल कर लेगी. 


मुकाबले के लिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की प्लेइंग इलेवन 


फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, रजत पाटीदार, कैमरून ग्रीन, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), कर्ण शर्मा, यश दयाल, लॉकी फर्ग्यूसन और मोहम्मद सिराज. 


मुकाबले के लिए चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग इलेवन


रचिन रवींद्र, रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), डेरिल मिचेल, अजिंक्य रहाणे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), मिचेल सेंटनर, शार्दुल ठाकुर, तुषार देशपांडे, सिमरजीत सिंह, महीश तीक्षणा.




 


ये भी पढ़ें...


RCB vs CSK: राजस्थान के रियान पराग पर छाया चेन्नई-बेंगलुरु मैच का खुमार, मुकाबले के लिए छोड़ दी प्रैक्टिस