RCB vs CSK: बेंगलुरु को सपोर्ट करने चिन्नास्वामी पहुंची महिला टीम, दो महीने पहले RCB को बनाया था चैंपियन
RCB Women Team: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की महिला टीम आईपीएल 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में पुरुष टीम को सपोर्ट करने एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम पहुंची.
RCB Women Team In IPL 2024 RCB vs CSK: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स की टीमें आईपीएल 2024 के 68वें मुकाबले में आमने-सामने हैं. बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा यह मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए काफी अहम है. इस मैच में जीत दर्ज करने वाली टीम प्लेऑफ में जगह बना लेगी. इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को सपोर्ट करने के लिए आरसीबी की महिला टीम चिन्नास्वामी स्टेडियम पहुंची. महिला टीम ने 2 महीने पहले ही आरसीबी को पहली बार चैंपियन बनाया था.
महिला टीम की कप्तान स्मृति मंधाना से लेकर श्रेयंका पाटिल तक कई स्टार खिलाड़ी बेंगलुरु को सपोर्ट करने के लिए पहुंची. महिला टीम के साथ वीमेंस प्रीमियर लीग में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलने वाली भारतीय बल्लेबाज़ जेमिमा रोड्रिग्स भी नज़र आईं. महिला टीम की तस्वीर सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रही है.
Alright guys, let’s do this! Come on RCB!!! pic.twitter.com/LHQFCj6pDP
— Shreyanka Patil (@shreyanka_patil) May 18, 2024
दो महीने पहले आरसीबी की महिला टीम बनी थी चैंपियन
बता दें कि 2 महीने पहले वीमेंस प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की महिला टीम ने खिताब अपने नाम किया था. बेंगलुरु की महिला टीम ने फाइनल में दिल्ली कैपिटल्स को हराकर ट्रॉफी अपने नाम की थी.
चेन्नई के खिलाफ बेंगलुरु का जीतना ज़रूरी
चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेले जा रहे लीग मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए जीत दर्ज करना ज़रूरी है. बेंगलुरु 12 प्वाइंट्स के साथ छठे और चेन्नई 14 प्वाइंट्स के साथ चौथे पायदान पर मौजूद है. बेंगलुरु का नेट रनरेट भी आरसीबी से बेहतर है. ऐसे में मुकाबले में आरसीबी को सिर्फ जीत दर्ज करना ज़रूरी नहीं है बल्कि टीम को ऐसी जीत दर्ज करनी होगी, जिससे वह चेन्नई को रनरेट के मामले में भी पछाड़ सकें. गौरतलब है कि आरसीबी ने पिछले 5 मैचों में लगातार जीत दर्ज की है, जो चेन्नई के खिलाफ मुकाबले में उनके लिए फायदेमंद हो सकता है.
ये भी पढ़ें...