(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
अचानक एक्शन में आई RCB, जोश हेजलवुड पर खर्च किए करोड़ों; जीतेश शर्मा पर भी लगा डाला बड़ा दांव
IPL Auction 2025 RCB Players List: आरसीबी ने जोश हेजलवुड और जीतेश शर्मा पर करोड़ों रुपये खर्च कर दिए हैं. बेंगलुरु विकेटकीपर और तेज गेंदबाजी के मामले में मजबूत बन रही है.
RCB Buys Josh Hazelwood Jitesh Sharma: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज जीतेश शर्मा को 11 करोड़ रुपये और ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड को 12.50 करोड़ रुपये में खरीद लिया है. इसी के साथ बेंगलुरु ने एक मेन तेज गेंदबाज की कमी को पूरा कर लिया है और अब दो हाई-प्रोफाइल विकेटकीपर बल्लेबाजों को भी खरीद लिया है. इसी ऑक्शन में बेंगलुरु ने जीतेश शर्मा के अलावा इंग्लैंड के धाकड़ बल्लेबाज फिल साल्ट को भी खरीदा है.
हेजलवुड में शुरुआत में KKR और लखनऊ सुपर जायंट्स ने दिलचस्पी दिखाई थी, लेकिन 10 करोड़ की रकम तक ये दोनों टीमें अपना-अपना हाथ खींच चुकी थीं. हेजलवुड पहले भी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेल चुके हैं. बेंगलुरु को मुंबई इंडियंस ने टक्कर दी, लेकिन MI ने 12.25 करोड़ से आगे बोली नहीं लगाई. अंत में RCB को हेजलवुड ने 12.50 करोड़ रुपये में खरीदा.
जीतेश शर्मा पिछला सीजन पंजाब किंग्स के लिए खेले थे, जहां उन्हें महज 20 लाख रुपये की सैलरी मिली थी. इस बार जीतेश ने अपना बेस प्राइस 1 करोड़ रुपये रखा था. इस भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज में चेन्नई सुपर किंग्स, लखनऊ सुपर जायंट्स, दिल्ली कैपिटल्स ने भी दिलचस्पी दिखाई. इस बीच पंजाब किंग्स ने RTM कार्ड खेलकर 7 करोड़ रुपये की बोली को मैच किया, लेकिन अंत में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने बोली को बढ़ाकर 11 करोड़ रुपये कर दिया. पिछले सीजन की तुलना में जीतेश की सैलरी 5500% बढ़ गई है.
हेजलवुड ने अपने आईपीएल करियर में अब तक 12 मैचों में 12 विकेट लिए हैं, दूसरी ओर जीतेश शर्मा 40 मैचों के आईपीएल करियर में 730 रन बना चुके हैं. याद दिला दें कि हेजलवुड आखिरी बार भी बेंगलुरु के लिए खेले थे, तब उन्हें 7.75 करोड़रुपये की तंख्वाह मिली थी.
RCB का अपडेटेड स्क्वाड: विराट कोहली, यश दयाल, रजत पाटीदार, लियाम लिविंगस्टोन, फिल साल्ट, जीतेश शर्मा, जोश हेजलवुड
यह भी पढ़ें:
तूफानी विकेटकीपर बल्लेबाज फिल साल्ट को RCB ने खरीदा, KKR में गए क्विंटन डिकॉक; जानें कितनी मिली रकम