IPL 2022 Playoffs: IPL के इस सीजन में लीग स्टेज के अब महज 7 मैच बाकी रह गए हैं. कुल 63 मैच खेले जा चुके हैं लेकिन अब तक यह तय नहीं हुआ है कि प्लेऑफ्स में कौन-सी चार टीमें पहुंचेगी. फिलहाल सिर्फ गुजरात टाइटंस ने प्लेऑफ्स के लिए क्वालीफाई किया है, जबकि मुंबई और चेन्नई इस रेस से बाहर हो चुकी हैं. यानी अब प्लेऑफ के बाकी तीन स्पॉट के लिए सात टीमों के बीच जंग जारी है.


प्लेऑफ की दौड़ में कौन-कौन सी टीमें हैं शामिल?
प्लेऑफ की दौड़ में फिलहाल राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स 8-8 मैच जीतकर सबसे आगे चल रही हैं. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 7 मैच जीतकर दौड़ में शामिल है. वहीं दिल्ली, पंजाब और कोलकाता की टीमें 6-6 मैच जीतकर इस रेस में बनी हुई हैं. सनराइजर्स हैदराबाद भी 5 जीत के साथ रेस में मौजूद है.


राजस्थान और लखनऊ की जगह लगभग पक्की
प्लेऑफ्स के बाकी तीन स्पॉट के लिए राजस्थान और लखनऊ की जगह लगभग पक्की मानी जा रही है. दोनों टीमें 13-13 मैच खेलकर 8-8 जीत दर्ज कर चुकी हैं और इनका नेट रन रेट भी अन्य टीमों के मुकाबले बेहतर है. दोनों टीमों को लीग स्टेज का आखिरी एक-एक मुकाबला खेलना है. अगर ये दोनों टीमें अपने आखिरी मुकाबले हार भी जाएं लेकिन हार का अंतर ज्यादा न हो तो ये टीमें आसानी से प्लेऑफ में पहुंच सकती हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि SRH और KKR अब ज्यादा से ज्यादा 7 मैच जीत सकती हैं. आज होने वाले दिल्ली और पंजाब मैच के बाद एक और टीम की अधिकतम जीत 7 तक सीमित हो जाएगी. उधर RCB अगर अपना आखिरी मैच जीतकर कुल जीत 8 कर भी ले तो उसका नेट रन रेट काफी कम है. ऐसे में लखनऊ और राजस्थान के लिए प्लेऑफ्स में पहुंचने का रास्ता बेहद आसान है.


प्लेऑफ्स की चौथी टीम का अंदाजा लगाना बेहद मुश्किल
जैसा कि दिखाई दे रहा है कि राजस्थान और लखनऊ आसानी से प्लेऑफ्स में पहुंच सकती है. ऐसे में प्लेऑफ्स की चौथी टीम के लिए असल जंग होगी. फिलहाल, प्वॉइंट्स टेबल के टॉप-4 में RCB शामिल है लेकिन उसका नेट रन रेट बहुत कम है. ऐसे में उसके आखिरी मुकाबले जीतने के बाद भी प्लेऑफ्स में पहुंचने की उम्मीद कम हो सकती है. वहीं कोलकाता और हैदराबाद की टीमें अब ज्यादा से ज्यादा 7-7 मैच जीत सकती हैं. यानी रेस में यह दोनों टीमें भी पीछे है. ऐसे में प्लेऑफ्स में सबसे ज्यादा पहुंचने की उम्मीदें आज होने वाले दिल्ली-पंजाब मैच की विजेता टीम की होगी. इस मैच में जो टीम जीतेगी उसके पास अगला मैच भी जीतकर कुल 8 जीत और बेहतर नेट रन रेट के साथ प्लेऑफ्स में पहुंचने का मौका होगा.


यह भी पढ़ें..


IPL 2022: KKR से हार के बाद SRH का प्लेऑफ में पहुंचना हुआ मुश्किल, जानिए क्या कहते हैं समीकरण


Andrew Symonds: IPL ने एंड्र्यू साइमंड्स और क्लार्क की दोस्ती में ला दी थी खटास, ऐसा है पूरा किस्सा