IPL 2022: हसरंगा को पीछे छोड़ चहल ने जीती पर्पल कैप, तोड़ा इमरान ताहिर का ये बड़ा रिकॉर्ड
IPL 15 में राजस्थान रॉयल्स के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है. चहल एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले स्पिनर भी बन गए है.
IPL 2022 Final: आईपीएल 15 का फाइनल मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटन्स के बीच हुआ. इस मैच में राजस्थान रॉयल्स के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने हार्दिक को आउट करते ही पर्पल कैप (Purple Cap) हासिल कर ली है. उन्होंने RCB के स्टार हसरंगा को पीछे छोड़ दिया है. उनसे पहले हसरंगा के पास पर्पल कैप थी.
इस मुकाबले से पहले तक चहल ने 16 मुकाबलों में 26 विकेट हासिल किये थे. वहीं, आरसीबी के वानिंदु हसरंगा ने भी 16 मैचों में 26 विकेट लिए थे, लेकिन अच्छी औसत के कारण हसरंगा आगे चल रहे थे. हालांकि फाइनल मैच में उन्होंने हार्दिक को आउट कर के इस सीजन में अपने विकेट की संख्या को 27 कर दिया है. जिसके बाद वो इस सीजन में सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने वाले गेंदबाज़ बन गए हैं. चहल ने इस मैच में 4 ओवर में 20 रन देकर 1 विकेट हासिल किया है.
चहल ने बना दिया एक और बड़ा रिकॉर्ड
चहल ने इस सीजन में एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है. वो एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले स्पिनर भी बन गए है. उन्होंने इमरान ताहिर के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. ताहिर ने आईपीएल 2019 में 26 विकेट लिए थे. वहीं, चहल ने इस सीजन में 27 विकेट हासिल किये है.
IPL के एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले स्पिनर
विकेट गेंदबाज़ सीजन
27 युजवेंद्र चहल 2022
26 इमरान ताहिर 2019
26 वानिंदु हसरंगा 2022
24 सुनील नरेन 2012
24 हरभजन सिंह 2013
गुजरात बना चैंपियन
गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स को 7 विकेट से हराकर IPL 2022 के खिताब पर कब्जा कर लिया. फाइनल मैच में राजस्थान ने पहले बैटिंग करते हुए 131 रनों का लक्ष्य दिया था. इसके जवाब में गुजरात ने महज 18.1 ओवरों में लक्ष्य हासिल कर लिया. टीम के लिए शुभमन गिल और कप्तान हार्दिक पांड्या ने शानदार प्रदर्शन किया. पांड्या ने 34 रन बनाने के साथ-साथ 3 विकेट भी झटके.
वहीं, इससे पहले कप्तान हार्दिक पांड्या (3/17) और रविश्रीनिवासन साई किशोर (2/20) की घातक गेंदबाजी की वजह से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रविवार को खेले गए आईपीएल के खिताबी मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने 20 ओवरों में राजस्थान रॉयल्स के नौ विकेट गिराकर 130 रनों पर दिया, जिससे गुजरात को 131 रनों का लक्ष्य मिला. टीम की ओर से जोस बटलर (39) और यशस्वी जायसवाल (22) ने सबसे अधिक रन बनाए.
(इनपुट: आईएएनएस)
ये भी पढ़ें...