RR Team Analysis: सबसे कम खिलाड़ी खरीदने के बाद कैसी है संजू सैमसन की राजस्थान रॉयल्स? जानें मज़बूती, कमजोरी और IPL 2024 की प्लेइंग इलेवन
Rajasthan Royals Squad 2024 Analysis: आईपीएल ऑक्शन में राजस्थान रॉयल्स ने सबसे कम सिर्फ 5 खिलाड़ियों को खरीदा है. आइए हम आपको संजू सैमसन की इस टीम की ताकत और कमजोरियों के बारे में बताते हैं
Sanju Samson IPL Team: भारतीय क्रिकेट टीम में संजू सैमसन की जगह पक्की नहीं है, लेकिन राजस्थान रॉयल्स के लिए संजू सैसमन सुपरस्टार है. राजस्थान रॉयल्स की टीम ने आईपीएल 2024 के लिए भी संजू सैमसन को एक मज़बूत टीम देने की पूरी कोशिश की है.
इसके लिए राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2024 के ऑक्शन में 5 खिलाड़ियों को खरीदा है. राजस्थान ने इस बार के ऑक्शन में सबसे कम खिलाड़ियों को खरीदा है, क्योंकि उनके पर्स में ज्यादा बजट भी नहीं था. आईपीएल का पहला खिताब जीतने वाली इस टीम ने आईपीएल 2024 के ऑक्शन में पांच खिलाड़ियों को खरीदने के लिए कुल 14.30 करोड़ रुपये खर्च किए, और अब उनके पर्स में सिर्फ 20 लाख रुपये बचे हैं.
ऑक्शन के बाद राजस्थान का लेखा-जोखा
ऐसे में आइए हम राजस्थान रॉयल्स की ताकत और कमजोरी, दोनों चीजों पर नज़र डालते हैं. हम आपको इस ऑक्शन के बाद बनने वाली राजस्थान की सबसे अच्छी संभावित प्लेइंग इलेवन के बारे में भी बताएंगे, लेकिन उससे पहले हम राजस्थान रॉयल्स द्वारा खरीदे गए खिलाड़ियों पर नज़र डालते हैं:
- रोवमैन पॉवेल - (वेस्टइंडीज) - 7.4 करोड़ रुपयेसी
- शुभम दुबे - (भारत) - 5.80 करोड़ रुपये
- नंद्रे बर्गर - (साउथ अफ्रीका) -50 लाख रुपये
- टॉम कोहलर-कैडमोर - (इंग्लैंड) - 40 लाख रुपये
- आबिद मुश्ताक - (भारत) - 20 लाख रुपये
राजस्थान रॉयल्स की ताकत
राजस्थान रॉयल्स का बैटिंग ऑर्डर, और स्पिन बॉलिंग अटैक काफी मज़बूत है. इस टीम के पास यशस्वी जायसवाल और जोस बटलर जैसे धाकड़ ओपनर हैं, जिनके बाद संजू सैमसन खुद टीम के लिए किसी भी अंदाज में बल्लेबाजी कर सकते हैं. उनके बाद इस टीम में शिमरन हेटमायर हैं, जिन्होंने पिछले सीज़न में कमाल की बल्लेबाजी की थी. हेटमायर के साथ-साथ अब इस टीम में रोवमैन पॉवेल भी आ गए हैं. इसका मतलब इस टीम के पास मीडिल ऑर्डर में दो कैरियबियन बल्लेबाज हैं, जो छक्कों की बरसात कर सकते हैं. इनके अलावा रियान पराग और शुभम दूबे जैसे युवा खिलाड़ियों का बल्ला चला तो राजस्थान के लिए सोने पर सुहागा वाली बात होगी.
राजस्थान रॉयल्स के स्पिन बॉलिंग अटैक में भारत के सबसे अनुभवी स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन हैं. उनके साथ युजवेंद्र चहल हैं, जिन्होंने पिछले सीज़न में शानदार प्रदर्शन किया था. उनके अलावा ऑस्ट्रेलिया के एडम जैम्पा भी इस टीम में हैं, जिन्होंने हाल ही में हुए वर्ल्ड कप में मोहम्मद शमी के बाद सबसे ज्यादा 23 विकेट लिए थे. इसका मतलब साफ है कि राजस्थान के अच्छा स्पिन अटैक शायद किसी टीम का नहीं है.
राजस्थान रॉयल्स की कमजोरी
इस टीम का कमजोर पक्ष तेज गेंदबाजी क्रम, और एक अनुभवी फिनिशर ना होना है. इस टीम की तेज गेंदबाजी ट्रेंट बोल्ट पर निर्भर रहती है, जिनका पिछला सीज़न अच्छा नहीं रहा था. उनके अलावा प्रसिद्ध कृष्णा मुख्य तेज गेंदबाज हैं, जो पिछला सीज़न नहीं खेले थे, इस सीज़न से पहले भी बहुत अच्छे फॉर्म में नहीं है. नवदीप सैनी का फॉर्म भी अच्छा नहीं है. हालांकि, आवेश खान, कुलदीप सेन, और संदीप शर्मा से इस टीम को उम्मीदें होंगी.
राजस्थान की टीम में फिनिशिंग की जिम्मेदारी रोवमैन पॉवेल, रियान पराग, शुभम दूबे, और ध्रूव जुरेल पर होगी. पिछले सीज़न में राजस्थान रॉयल्स नेरा एक अच्छे फिनिशर को मिस किया था, अब देखना होगा कि इस साल रोवमैन पॉवेल इस टीम में क्या भूमिका निभाते हैं.
राजस्थान रॉयल्स का पूरा स्क्वॉड
संजू सैमसन, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, प्रसिद्ध कृष्णा, नवदीप सैनी, अवेश खान (एलएसजी से ट्रेडेड), यशस्वी जयसवाल, कुलदीप सेन, संदीप शर्मा, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, कुणाल सिंह राठौड़, जोस बटलर, ट्रेंट बोल्ट, एडम ज़म्पा , शिम्रोन हेटमायर, डोनोवन फरेरा, रोवमैन पॉवेल, शुभम दुबे, टॉम कोहलर-कैडमोर, आबिद मुश्ताक, नंद्रे बर्गर
आईपीएल 2024 के लिए संभावित बेस्ट प्लेइंग इलेवन: यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन, शिमरन हेटमायर, रोवमैन पॉवेल, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, ट्रेंट बोल्ट, आवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा