RR vs CSK Match Prediction: चार बार की डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स को हमेशा से ही राजस्थान रॉयल्स से कड़ी चुनौती मिलती रही है. IPL के पहले सीजन के फाइनल में यही दोनों टीमें आमने-सामने थी, जहां राजस्थान रॉयल्स ने बाज़ी मारी थी. अब तक यह दोनों टीमें 28 मुकाबलों में आमने-सामने हुई हैं. यहां इन टीमों को लगभग बराबरी की जीत हार मिली है. चेन्नई ने जहां 15 मुकाबले जीते हैं तो राजस्थान के हिस्से भी 13 जीत आई है. पिछले तीन भिड़ंत में तो एकतरफा राजस्थान ही हावी रही है.


राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स की पिछली भिड़ंत इसी सीजन में हुई है. इस मुकाबले में राजस्थान ने चेन्नई को उसी के होम ग्राउंड पर तीन रन से शिकस्त दी थी. 10 साल में राजस्थान दूसरी ऐसी टीम है जिसने CSK को उसी के होम ग्राउंड पर मात दी है. इस मुकाबले से पहले हुए दो मुकाबलों में भी राजस्थान के हाथ जीत लगी है. राजस्थान ने चेन्नई को IPL 2022 में 5 विकेट और IPL 2021 में 7 विकेट से शिकस्त दी है.


इस बार किसका पलड़ा भारी?
बल्लेबाजी के मामले में तो दोनों टीमें टक्कर की हैं लेकिन गेंदबाजी में चेन्नई की टीम थोड़ी पिछड़ी हुई नजर आती है. तेज गेंदबाजों में चेन्नई के पास अनुभवी गेंदबाजों की कमी है. उधर, राजस्थान रॉयल्स के पास ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा और जेसन होल्डर जैसे अच्छे तेज गेंदबाज हैं. CSK का स्पिन विभाग (जडेजा, तीक्ष्णा, मोईन) ठीक-ठाक है लेकिन राजस्थान के पास स्पिन की सर्वश्रेष्ठ तिकड़ी (चहल, अश्विन, जम्पा) मौजूद है. 


यानी चेन्नई सुपर किंग्स के मुकाबले राजस्थान रॉयल्स की टीम ज्यादा संतुलित है. फिर यह मुकाबला भी राजस्थान रॉयल्स के होम ग्राउंड पर खेला जाना है. यहां कुछ हद तक स्पिनर्स ज्यादा प्रभावी रह सकते हैं. चेन्नई के लिए तीसरे नंबर पर लगातार मैच जिताऊ पारियां खेल रहे रहाणे स्पिन के खिलाफ कमजोर रहे हैं. ऐसे में राजस्थान को अपने मैदान से कुछ फायदा होने की उम्मीद है.


वैसे, जीत का मोमेंटम चेन्नई के पास है. यह टीम अपने पिछले तीनों मैच जीती है. उधर, राजस्थान को अपने दोनों मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है. ऐसे में मुकाबला बराबरी की टक्कर का ही रहने वाला है.


यह भी पढ़ें...


Arjun Tendulkar: अब बल्लेबाजी में भी अर्जुन तेंदुलकर ने पिता सचिन को पछाड़ा, इस मामले में निकले आगे