CSK vs RR Key Battles: IPL में आज (27 अप्रैल) चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयलस की भिड़ंत होगी. यह मुकाबला शाम 7.30 बजे शुरू होगा. दोनों ही टीमों की पॉजिशन पॉइंट्स टेबल में टॉप-3 के अंदर है. ऐसे में इनके बीच आज होने वाला घमासान बेहद रोचक रहने के आसार हैं. इस घमासान को कुछ आंकड़े और दिलचस्प बनाने जा रहे हैं. ये आंकड़े क्या हैं, यहां जानें...
- राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट और संदीप शर्मा के सामने चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ का स्ट्राइक रेट 100 से भी कम रहा है.
- टी20 क्रिकेट में मोईन अली ने जोस बटलर को 44 गेंद में 4 बार पवेलियन भेजा है. वह बटलर को टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार आउट करने वाले दूसरे गेंदबाज हैं. पहले नंबर पर भुवनेश्वर कुमार हैं.
- चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे इस सीजन स्पिन के खिलाफ थोड़े संघर्ष करते दिखाई दिए हैं. राजस्थान रॉयल्स के स्पिनर युजवेंद्र चहल के खिलाफ उनका रिकॉर्ड अच्छा नहीं रहा है. राजस्थान के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट के सामने भी रहाणे संघर्ष करते नजर आए हैं.
- एमएस धोनी, अंबाती रायडू और मोईन अली डेथ ओवर्स में ट्रेंट बोल्ट पर हावी रहे हैं.
- इस सीजन राजस्थान रॉयल्स का रन रेट मिडिल ओवर में काफी ज्यादा गिरता रहा है. यहां CSK अपने स्पिनर्स के जरिए विकेट निकालने का मौका बना सकती है.
पिछली भिड़ंत में राजस्थान ने मारी थी बाज़ी
राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच IPL 2023 में भी भिड़ंत हो चुकी है. 12 अप्रैल को चेन्नई के चेपॉक में खेले गए इस मुकाबले में राजस्थान ने 3 रन से रोमांचक जीत हासिल की थी. बीते 10 सालों में राजस्थान दूसरी ऐसी टीम रही है, जिसने चेन्नई को उसके होम ग्राउंड में शिकस्त दी है. इससे पहले हुई पिछली दो टक्करों में भी राजस्थान को ही जीत हाथ लगी है. हालांकि ओवरॉल हेड टू हेट में चेन्नई (15) की टीम राजस्थान (13) पर हावी रही है.
यह भी पढ़ें...
Jofra Archer: मुंबई इंडियंस फैंस के लिए अच्छी खबर, अगले मैच में उपलब्ध रहेंगे जोफ्रा आर्चर