RR vs CSK IPL Tickets Sale: अगले रविवार आईपीएल 2024 में महामुकाबला होने वाला है. इंडियन प्रीमियर लीग के सबसे पहले सीजन की 2 फाइनलिस्ट टीम, CSK और RR आमने-सामने होंगी. यह मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा और लोग अभी से इस मैच की टिकट खरीदना चाह रहे होंगे. बता दें कि इस महामुकाबले के लिए टिकटों की बिक्री गुरुवार, 9 मई को सुबह 10:40 बजे से शुरू होगी. मौजूदा सीजन में चेन्नई और राजस्थान पहली बार भिड़ने वाली हैं.


सबसे सस्ता और महंगा टिकट


रविवार को होने वाले CSK vs RR मैच के लिए सबसे सस्ता टिकट 1,700 रुपये का रखा गया है. स्टैंड्स के हिसाब से टिकट का प्राइस बढ़ते हुए 2,500 और 4,000 रुपये तक भी जाता है. मगर इस मैच के लिए सबसे महंगा टिकट 6,000 रुपये का होगा. 9 मई को सुबह 10:40 बजे से टिकटों की बिक्री शुरू हो जाएगी और आप Paytm Insider पर ऑनलाइन टिकट खरीद सकते हैं.


CSK और RR का हेड टू हेड रिकॉर्ड


चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स आईपीएल के सबसे पहले सीजन के फाइनल में भी आमने-सामने आई थीं, जिसमें RR ने 3 विकेट से जीत दर्ज की थी. CSK और RR आज तक इंडियन प्रीमियर लीग में 28 बार आमने-सामने आए हैं. इनमें से 15 बार चेन्नई और 13 बार राजस्थान ने बाजी मारी है.


प्लेऑफ की रेस में कहां हैं CSK और RR?


आईपीएल 2024 में प्लेऑफ की रेस की बात करें तो राजस्थान रॉयल्स लगभग प्लेऑफ में जा चुकी है. RR एक और मैच जीतकर टॉप-4 में अपनी जगह पक्की कर लेगी. राजस्थान के अभी 16 अंक हैं और अगर उन्हें अगले मैचों में जीत नहीं भी मिली तब भी उसे प्लेऑफ में जगह मिल सकती है. मगर इसके लिए अन्य मैचों का परिणाम RR को फायदा पहुंचाने वाला होना चाहिए. दूसरी ओर चेन्नई के अभी 3 मैच बाकी हैं और टीम 12 अंकों के साथ प्वाइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर मौजूद है. अगर CSK को अगर-मगर के फेर में ना फंस कर टॉप-4 में अपनी जगह बिल्कुल पक्की करनी है तो उन्हें बाकी सभी 3 मैच जीतने होंगे.


यह भी पढ़ें:


IPL 2024: हैदराबाद-लखनऊ मैच पर आया संकट, बारिश से मैदान पानी-पानी; मैच हुआ रद्द तो दिलचस्प होगी प्लेऑफ की रेस