RR vs CSK Viewers Record: सिर चढ़कर बोला धोनी का जादू, राजस्थान बनाम चेन्नई मुकाबले को मिले रिकॉर्डतोड़ व्यूअर्स
CSK vs RR: बुधवार (12 अप्रैल) रात खेले गए चेन्नई सुपर किंग्स बनाम राजस्थान रॉयल्स मैच की लाइव स्ट्रीमिंग को दो करोड़ से ज्यादा लोग एक साथ देख रहे थे.
RR vs CSK Live Streaming Views: एमएस धोनी का जादू किस तरह क्रिकेट फैंस के सिर चढ़कर बोलता है, यह बुधवार रात को एक बार फिर पता चल गया. धोनी की लाइव बल्लेबाजी देखने के लिए रिकॉर्डतोड़ व्यूअर्स ऑनलाइन थे. राजस्थान और चेन्नई के बीच मुकाबले में जब धोनी बल्लेबाजी कर रहे थे तो लाइव स्ट्रीमिंग देखने वालों की संख्या 2.2 करोड़ पहुंच गई थी. यह IPL 2023 की सबसे ज्यादा व्यूअर्स संख्या है.
IPL में बीती रात राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स आमने-सामने थे. इस मैच में लगभग पूरे वक्त ऑनलाइन स्ट्रीमिंग देखने वालों की संख्या एक करोड़ से ऊपर रही. जैसे-जैस मैच अंतिम ओवरों की ओर बढ़ता गया तो व्यूअर्स की संख्या भी बढ़ती गई. धोनी के पिच पर बल्लेबाजी के लिए आने के बाद तो इसमें और इजाफा हो गया. 2.2 करोड़ से ज्यादा क्रिकेट फैंस एक साथ यह मैच देख रहे थे.
For one moment, 2.2 Cr Indians held their breath. Old memories rushed back. A familiar expectation took over.
— JioCinema (@JioCinema) April 12, 2023
It didn't quite end like it used to but for one moment, time stood still for 20 million+ people.
One moment. One MS Dhoni. #IPLonJioCinema #TATAIPL #IPL2023 #CSKvRR pic.twitter.com/joo2Qm24Ve
इन मुकाबलों के व्यूअर्स को छोड़ा पीछे
इससे पहले विराट कोहली की RCB और केएल राहुल की LSG के बीच हुई भिड़ंत को IPL 2023 के सबसे ज्यादा डिजिटल व्यूज़ मिले थे. RCB बनाम LSG मैच को एक साथ देखने वालों की संख्या 1.8 करोड़ के पार पहुंच गई थी. इसके बाद अगले दो सबसे ज्यादा देखे जाने वाले मुकाबले धोनी की टीम के ही रहे. चेन्नई और लखनऊ के मैच को 1.7 करोड़ व्यूज़ मिले थे. वहीं, चेन्नई और गुजरात का मैच की लाइव स्ट्रीमिंग देखने वालों की संख्या 1.6 करोड़ तक पहुंच गई थी.
जियो सिनेमा पर फ्री में देख सकते हैं मैच
जियो सिनेमा एप पर IPL 2023 के सभी मुकाबलों की लाइव स्ट्रीमिंग की जा रही है. इस एप का कंटेंट देखने के लिए कोई सब्सक्रिप्शन चार्ज नहीं है. ऐसे में क्रिकेट फैंस मुफ्त में इस OTT प्लेटफॉर्म पर IPL का लाइव मज़ा ले सकते हैं. फ्री में देखने के लिए उपलब्ध होने के कारण IPL 2023 के मैचों की डिजिटल व्यूअरशिप बढ़ती जा रही है. बता दें कि टेलीविज़न पर इन मुकाबलों का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें...