Rajasthan vs Chennai: सुपर सैटरडे के दिन आज यानी शनिवार को आईपीएल 2021 का दूसरा मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा. चेन्नई की कमान जहां दिग्गज और अनुभवी कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के हाथों में होगी. वहीं राजस्थान के लिए युवा संजू सैमसन टीम को प्लेऑफ की दौड़ में बनाए रखने की कोशिश करेंगे. अबू धाबी के शेख जाएद स्टेडियम में आज शाम साढ़े सात बजे से ये मुकाबला खेला जाएगा.


धोनी की अगुवाई में पिछले मैच में हैदराबाद के खिलाफ जीत के साथ चेन्नई की टीम प्लेऑफ में जगह बना चुकी है. टीम ने आईपीएल के इस दूसरे फेज में अब तक चार मैच खेले हैं और सभी में जीत दर्ज की है. राजस्थान के खिलाफ भी धोनी की टीम अपनी इस जीत की लय को कायम रखने और पॉइंट्स टेबल में शीर्ष स्थान पर कब्जा जमाए रखना चाहेगी. वहीं राजस्थान की टीम इस समय आठ अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में सातवें पायदान पर है. टीम को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए अपने अगले तीनों मुकाबले तो जीतने ही होंगे साथ ही दूसरी टीमों के प्रदर्शन पर भी निर्भर रहना होगा. आज के मैच में हार राजस्थान की टीम को प्लेऑफ की रेस से बाहर कर देगी. 


बल्लेबाजी में दोनों टीमें कर सकती हैं बदलाव 


राजस्थान रॉयल्स के लिए मिडिल ऑर्डर की बल्लेबाजी खासी परेशानी का सबब बनी हुई है. ओपनर के तौर पर यशस्वी जायसवाल और एविन लुईस ने अब तक टीम को सधी हुई शुरुआत सी है. इसके बाद कप्तान संजू सैमसन ने अब तक टीम के लिए शानदार बल्लेबाजी की है. हालांकि मिडिल ऑर्डर में लियाम लिंविगस्टोन, रियान पराग और राहुल तेवतिया अब तक अपने बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं कर सके हैं. राजस्थान की टीम को अगर प्लेऑफ की रेस में बनें रहना है तो उसे करो या मरो के इस मैच में बल्लेबाजी में कुछ बदलाव कारने होंगे. लिंविगस्टोन की जगह टीम में डेविड मिलर को और रियान पराग की जगह शिवम दुबे को मौका दिया जा सकता है. 


वहीं प्लेऑफ के लिए क्वॉलिफाई कर चुकी चेन्नई की टीम राजस्थान के खिलाफ इस मैच में अपनी बेंच स्ट्रेंथ को आज़मा सकती है. टीम के लिए शानदार प्रदर्शन कर रहे फाफ डू प्लेसिस और रुतुराज गायकवाड़ में से किसी एक को इस मैच में आराम दिया जा सकता है. रॉबिन उथप्पा को आज प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है. इसके साथ ही टीम मोईन अली की जगह इमरान ताहिर को एक मौका देना चाहेगी. 


चेन्नई का बॉलिंग अटैक राजस्थान से बेहतर  


वहीं अगर बॉलिंग अटैक की बात करें तो चेन्नई की टीम इसमें राजस्थान से बेहतर नजर आती है. रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर और जोश हेजलवुड ये सभी शानदार फ़ॉर्म में हैं. इसके अलावा आज इमरान ताहिर को भी मोईन की जगह टीम में शामिल किया जा सकता है. हालांकि टीम बॉलिंग डिपार्टमेंट में भी प्लेऑफ से पहले कुछ और एक्स्पेरिमेंट कारने का सोच सकती है.  


वहीं राजस्थान रॉयल्स के लिए कार्तिक त्यागी, चेतन सकारिया और मुस्ताफिजूर रहमान ने अब तक अच्छा प्रदर्शन किया है. हालांकि इनमें से कोई भी अपने दम पर मैच जिताता नहीं नजर आता है. साथ ही ऑलरौंदर क्रिस मॉरिस की फ़ॉर्म भी टीम के लिए परेशानी की वजह बनी हुई है. अब ये देखने लायक होगा कि क्या आज राजस्थान की टीम उनकी जगह ओशेन थॉमस को मौका देती है या नहीं.  









कोलकाता की संभावित प्लेइंग इलेवन- यशस्वी जायसवाल, एविन लुईस, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), डेविड मिलर, महिपाल लोमरोर, शिवम दुबे, राहुल तेवतिया, क्रिस मॉरिस/ओशेन थॉमस, चेतन सकारिया, कार्तिक त्यागी और मुस्तफिजुर रहमान. 


यह भी पढ़ें 


MI vs DC: प्लेऑफ में जगह पक्की करना होगा दिल्ली का मकसद, रेस में बनी रहना चाहेगी मुंबई, ये हो सकती है Playing 11