RR vs CSK: चेन्नई को हराकर प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंची राजस्थान रॉयल्स, आसानी से जीता मुकाबला
IPL 2023 Match 37, RR vs CSK: राजस्थान रॉयल्स ने पहले खेलने चेन्नई सुपर किंग्स को 203 रनों का लक्ष्य दिया था. इसके जवाब में एमएस धोनी की टीम 170 रन ही बना सकी.
LIVE
Background
Rajasthan Royals vs Chennai Super Kings: आईपीएल 2023 में आज चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स की टीमें आमने-सामने होंगी. इसका मतलब है कि एक बार फिर एक्शन में महेंद्र सिंह धोनी होंगे. इस सीज़न में चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच पहले भी भिड़ंत हो चुकी है. इससे पहले जब ये दोनों टीमें आमने-सामने आई थीं तो रोमांच अपने चरम पर पहुंच गया था. हालांकि, राजस्थान ने मैच में बाज़ी मार ली थी. उस मैच को संजू सैमसन की टीम ने तीन रनों से जीता था.
राजस्थान और चेन्नई के बीच हेड टू हेड
आईपीएल के इतिहास में अब तक चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान के बीच 27 मुकाबले खेले जा चुके हैं. इसमें से चेन्नई ने 15 मैचों में जीत दर्ज की है. वहीं राजस्थान को 12 मैचों में सफलता मिली है.
इस बार किसका पलड़ा भारी?
अगर आज के मैच की बात की जाए तो बल्लेबाजी के मामले में तो दोनों टीमें टक्कर की हैं, लेकिन गेंदबाजी में चेन्नई की टीम थोड़ी पिछड़ी हुई नजर आती है. तेज गेंदबाजों में चेन्नई के पास अनुभवी गेंदबाजों की कमी है. वहीं राजस्थान रॉयल्स के पास ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा और जेसन होल्डर जैसे अच्छे तेज गेंदबाज हैं. इसके अलावा CSK का स्पिन विभाग (जडेजा, तीक्ष्णा, मोईन) ठीक-ठाक है, लेकिन राजस्थान के पास स्पिन की सर्वश्रेष्ठ तिकड़ी (चहल, अश्विन, जम्पा) मौजूद है.
राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन- जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, देवदत्त पडिक्कल, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), शिमरन हेटमेयर, ध्रुव जुरेल, आर अश्विन, संदीप शर्मा, एडम ज़म्पा, ट्रेंट बोल्ट और युजवेंद्र चहल.
चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन- रुतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, शिवम दूबे, मोइन अली, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), तुषार देशपांडे, महेश थीक्षणा, मथीशा पथिराना और आकाश सिंह.
लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल्स
वहीं बात की जाए कि आप मैच को कहां और कैसे लाइव देख सकेंगे? टीवी पर इस मैच का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के ज़रिए अलग-अलग भाषाओं में किया जाएगा. वहीं मैच की लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा एप और वेबसाइट पर की जाएगी.
चेन्नई ने राजस्थान को हराया
RR vs CSK Full Match Highlights: जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2023 के 37वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 32 रनों से हरा दिया. इस जीत के साथ ही राजस्थान की टीम प्वाइंट्स टेबल में पहले नंबर पर पहुंच गई है. राजस्थान रॉयल्स ने पहले खेलने चेन्नई सुपर किंग्स को 203 रनों का लक्ष्य दिया था. इसके जवाब में एमएस धोनी की टीम 170 रन ही बना सकी.
19 ओवर के बाद स्कोर 166 रन
RR vs CSK Live: 19 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 5 विकेट पर 166 रन है. राजस्थान रॉयल्स की जीत अब पक्की हो गई है, आखिरी ओवर में चेन्नई को 37 रन बनाने हैं. शिवम दूबे 29 गेंदों में 50 रनों पर खेल रहे हैं. जडेजा 13 गेंदों में 21 पर हैं.
17 ओवर के बाद स्कोर 145
CSK vs RR Live Score: 17 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 5 विकेट पर 145 रन है. शिवम दूबे 4 छक्के और एक चौका लगा चुके हैं. हालांकि, जडेजा पांच गेंदों में चार रन पर खेल रहे हैं. वैसे, चेन्नई को अब सिर्फ चमत्कार ही जीत दिला सकता है.
मोईन अली आउट
RR vs CSK Live: 15वें ओवर में मोईन अली आउट हो गए. उन्होंने 12 गेंदों में 23 रन बनाए. मोईन अली को जेम्पा ने पवेलियन भेजा. अब चेन्नई को मैच जीतने के लिए चमत्कार की उम्मीद रहेगी. हालांकि, शिवम दूबे 18 गेंदों में 30 पर खेल रहे हैं.
14 ओवर के बाद स्कोर 113
RR vs CSK Live Score: 14 ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 4 विकेट पर 113 रन है. अश्विन के इस ओवर में शिवम दूबे ने 2 छक्के लगाए. मोईन अली भी विस्फोटक अंदाज़ में बैटिंग कर रहे हैं. अब चेन्नई को 36 गेंदों में 90 रन चाहिए.