RR vs DC: अश्विन ने जड़े चौके-छक्के तो राजस्थान ने ऋषभ पंत से लिए मज़े, शेयर की ये खास तस्वीर
RR vs DC: दिल्ली के खिलाफ मैच में आर अश्विन तीन नंबर पर बल्लेबाज़ी करने आए. शुरुआत से ही वह आक्रामक बल्लेबाज़ी कर रहे हैं.
RR vs DC, R Ashwin: राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में आईपीएल 2022 का 58वां मुकाबला खेला जा रहा है. इस मैच में दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. खबर लिखे जाने तक उनका यह फैसला सही लग रहा है, क्योंकि उनके गेंदबाजों ने जोस बटलर जल्द पवेलियन भेज दिया और राजस्थान के बल्लेबाजों को पहले 10 ओवर में खामोश रखा है. इस मैच में आर अश्विन तीन नंबर पर बल्लेबाज़ी करने आए. शुरुआत से ही वह आक्रामक बल्लेबाज़ी कर रहे हैं.
अश्विन ने चौके और छक्के लगाना शुरू किया तो राजस्थान रॉयल्स ने ट्वीट कर दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत से मज़े लिए. दरअसल, राजस्थान ने पंत की पुरानी तस्वीर शेयर की, जिसपर लिखा हुआ है. कम ऑन अश्विन, कम ऑन अश्विन. फैंस इस फोटो पर जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
M😁😁D pic.twitter.com/9QDJpd2dOn
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) May 11, 2022
Ashwin playing blind cricket #IYKYK #IPL2022 pic.twitter.com/EnZOtrYvwV
— Running b/w Wickets (@RunningBtWicket) May 11, 2022
Chote Bacche ho kya? @ashwinravi99 pic.twitter.com/dF6t2W4AHc
— Shubham Pathak (@imshubhampathak) May 11, 2022
When you see Ashwin Ravichandran is having better batting avg than you! pic.twitter.com/gv7NNR03tl
— Vikash Paul (@vikashpaulcomic) May 11, 2022
दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने आज प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव किए हैं. रिपल पटेल की जगह स्पिन ऑलराउंडर ललित यादव की वापसी हुई है. वहीं लेफ्ट आर्म तेज गेंदबाज खलील अहमद की जगह लेफ्ट आर्म तेज गेंदबाज चेतन सकारिया की वापसी हुई है. इसके अलावा बायो बबल छोड़कर वापस गए शिमरोन हेटमायर की जगह राजस्थान रॉयल्स में दक्षिण अफ्रीका के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ रासी वान डर डुसेन को मौका मिला है.
राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग इलेवन- यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, रस्सी वैन डेर डूसन, रियान पराग, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल और कुलदीप सेन.
दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग इलेवन- डेविड वार्नर, केएस भारत, मिशेल मार्श, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), ललित यादव, रोवमैन पॉवेल, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, चेतन सकारिया, कुलदीप यादव और एनरिक नॉर्टजे.