Rajasthan Royals vs Delhi Capitals, James Hopes: देश में इस वक्त इंडियन प्रीमियर लीग का खुमार सिर चढ़ कर बोल रहा है. आईपीएल 2023 में आज दो मुकाबले खेले जाएंगे. पहला मैच राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच होगा. इस मैच से पहले दिल्ली कैपिटल्स के बॉलिंग कोच जेम्स होप्स ने हुंकार भरी है. आइये जानें उन्होंने क्या कुछ कहा. 


आईपीएल के इस सीजन में पहले दो मैच हारने के बाद दिल्ली कैपिटल्स जीत की राह पर लौटने की उम्मीद कर रहे हैं. दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाजी कोच जेम्स होप्स ने उम्मीद जताई कि टीम कुछ मैच जीतना चाहती है और इसकी शुरूआत शनिवार को गुवाहाटी में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अगले मैच से होगी.


मैच की पूर्वसंध्या पर जेम्स होप्स ने कहा, "हमने अभी तक एक मैच में एक इकाई के रूप में बल्लेबाजी, गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण नहीं किया है. हम अपने अगले मैच से यह करने की उम्मीद कर रहे हैं और फिर उम्मीद है कि हम कुछ जीत लगातार हासिल करेंगे."


गौरतलब है कि दिल्ली कैपिटल्स को अपने पहले दो मैचों में तेज गेंदबाजी का सामना करने में परेशानी झेलनी पड़ी थी. इस बारे में होप्स ने कहा,"हमारे पास कुछ युवा खिलाड़ी हैं जो पहली बार 140 या 150 की गति का सामना कर रहे हैं. वे सीख रहे हैं और उम्मीद है कि वे तेज गति से सहज हो जाएंगे और अपने प्रदर्शन में सुधार ला सकेंगे."


पिछले मैच में हार गई थी राजस्थान


राजस्थान रॉयल्स ने इससे पहले पंजाब किंग्स के खिलाफ मुकाबला खेला था. हाई स्कोरिंग वाले इस मैच में राजस्थान रॉयल्स को करीबी हार मिली थी. टीम ने इस सीजन में अब तक दो मैच खेले हैं, जिसमें एक मैच में जीत मिली थी तो एक मैच में हार का सामना करना पड़ा था. वहीं दिल्ली की टीम अपने दोनों मैच हारी है.


यह  भी पढ़ें:


MI vs CSK: ऐसी हो सकती है मुंबई और चेन्नई की प्लेइंग इलेवन, जानें पिच रिपोर्ट और मैच प्रिडिक्शन