आईपीएल में आज राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स की टीम आमने सामने होंगी. इस मैच के दौरान एक बार फिर लोगों की नजरें राजस्थान के बल्लेबाज जोस बटलर और दिल्ली के गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन पर होंगी. दरअसल साल 2019 में आईपीएल के 12वें सीजन के एक मैच के दौरान रविचंद्रन अश्विन ने राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज जोस बटलर को नॉन स्ट्राइक पर ‘मांकड़’ रन आउट किया. जिसके बाद इसपर खूब बवाल मचा था. अश्विन उस वक्त पंजाब की टीम की ओर से खेलते थे. भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर ने इस घटना को लेकर सोशल मीडिया पर एक मजेदार पोस्ट करते हुए लिखा है कि, आज के मैच में एक बार फिर सबका ध्यान अश्विन और बटलर पर होगा.



जाफर ने अपने इस पोस्ट में आमिर खान की फिल्म 'लगान' के उस मशहूर सीन की फोटो डाली है जब अंग्रेज गेंदबाज 'टिपू' को मांकड़’ रन आउट कर देता है. साथ ही उन्होंने अपने इस ट्वीट में लिखा, "आज के मैच में इन दोनों पर नजर रखिएगा." हालांकि उन्होंने सीधे तौर पर कुछ नहीं कहा, लेकिन जाफर के फैंस इस इशारे को समझ गए और इस पोस्ट पर मजेदार प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं. 


विवादों में रहा था ये निर्णय 


आपको बता दें कि ‘मांकड़’ रन आउट की ये घटना 2019 में किंग्स इलेवन पंजाब और राजस्थान रॉयल्स के मैच के दौरान हुई. आर. अश्विन ने नॉन स्ट्राइक पर खड़े जोस बटलर को गेंद डालने से पहले ही ‘मांकड़’ रन आउट कर दिया था. जिसके बाद कई पूर्व खिलाड़ियों ने इस पर अश्विन की आलोचना की थी. हालांकि अश्विन का मानना था कि उन्होंने अपना गेंदबाजी का एक्शन पूरा भी नहीं किया था तभी बटलर क्रीज से बाहर चले गए थे. यह बात नियमों में थी तो इसमें गलत कैसे हुआ. साथ ही उन्होंने कहा था कि, " मैंने पहले से कुछ भी प्लान नहीं किया था. जो भी हुआ वो नियमों के खिलाफ नहीं था इसलिए  इसमें खेल भावना का सवाल ही नहीं उठता.


क्या होता है 'मांकड़' रन आउट 


यदि गेंदबाज के अपना बॉलिंग ऐक्शन पूरा करने से पहले कोई बल्लेबाज नॉन स्ट्राइक एंड पर क्रीज से बाहर निकल जाता है और गेंदबाज स्टंप की गिल्लियां उड़ा देता है तो उसे 'मांकड़' रन आउट कहते हैं. खेल भावना के अंतर्गत गेंदबाज चाहे तो ऐसा करने वाले बल्लेबाज को दो बार चेतावनी भी दे सकता है. 


यह भी पढ़ें 


IPL 2021: जानिए क्यों विराट कोहली को हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले के बाद पड़ी फटकार


RR vs DC: स्टोक्स के बाहर होने से राजस्थान को लगा है बड़ा झटका, जानिए उनकी जगह कौन हो सकता है टीम में शामिल