RR vs GT: गुजरात ने राजस्थान को चटाई धूल, फर्ग्यूसन ने पलटा मैच का रुख
आईपीएल 15 में गुजरात का सामना राजस्थान से हुआ. इस मैच में गुजरात ने जीत हासिल कर ली है.

आईपीएल 15 में गुजरात का सामना राजस्थान से हुआ. इस मैच में गुजरात ने जीत हासिल कर ली है. 193 रन के स्कोर का पीछा करते हुए राजस्थान की टीम सिर्फ 155 रन ही बना सकी. गुजरात की ये चौथी जीत है.
राजस्थान के बल्लेबाज़ हुए फेल
And, he departs the very next delivery.
— IndianPremierLeague (@IPL) April 14, 2022
Bowled by Lockie Ferguson.
Live - https://t.co/yM9yMibDVf #RRvGT #TATAIPL https://t.co/myiW9OGGs2
193 रन के स्कोर का पीछा करते हुए राजस्थान की शुरुआत ख़राब रही. देवदत्त बिना खाता खोले आउट हो गए. उनके आउट होने के बाद भी बटलर ने आक्रामक खेल दिखाया. उन्होंने 24 गेंदों में 54 रन की पारी खेली. उनके आउट होने के बाद कोई भी बल्लेबाज़ कुछ ख़ास नहीं कर सका. हेटमेयर ने 29 रन की पारी खेल कर टीम को लक्ष्य के करीब ले गए. उनके आउट होने के बाद पराग और नीशम ने पारी को आगे बढ़ाया.
Yash Dayal strikes and picks up his maiden wicket in #TATAIPL.
— IndianPremierLeague (@IPL) April 14, 2022
Padikkal departs for a duck.
Live - https://t.co/yM9yMibDVf #RRvGT #TATAIPL pic.twitter.com/hH3Gg5pvhO
हालांकि पराग भी कुछ ख़ास नहीं कर सके और 18 रन बना कर आउट हो गए. उनके आउट होने के बाद राजस्थान का कोई भी बल्लेबाज़ कुछ ख़ास नहीं कर सका और टीम को हार का सामना करना पड़ा. राजस्थान इस मैच को 37 रन से हार गया. राजस्थान ने 9 विकेट खोकर 155 रन बनाए.
हार्दिक ने खेली तूफानी पारी
A fine 50-run partnership comes up between @hardikpandya7 and Abhinav Manohar 👏👏
— IndianPremierLeague (@IPL) April 14, 2022
Live - https://t.co/yM9yMibDVf #RRvGT #TATAIPL pic.twitter.com/TsEiJI15Hh
कप्तान हार्दिक पांड्या (नाबाद 87) और अभिनव मनोहर (43) की धुआंधार पारी की वजह से गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स को 193 रनों का लक्ष्य दिया. गुजरात ने 20 ओवरों में 4 विकेट खोकर 192 रन बनाए. टीम की ओर से कप्तान हार्दिक और अभिनव मनोहर के बीच 55 गेंदों में 86 रनों की शानदार साझेदारी हुई. राजस्थान की ओर से युजवेंद्र चहल, कुलदीप सेन और रियान पराग ने एक-एक विकेट लिया.
FIFTY for the @gujarat_titans Skipper 💪💪
— IndianPremierLeague (@IPL) April 14, 2022
His 6th in #TATAIPL
Live - https://t.co/yM9yMibDVf #RRvGT #TATAIPL pic.twitter.com/LE1qyiKIWg
इससे पहले, टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात टाइटंस की शुरुआत खराब रही, क्योंकि उन्होंने पावरप्ले में दो विकेट खोकर 42 रन बनाए. इस दौरान, सलामी बल्लेबाज मैथ्यू वेड (12) और विजय शंकर (2) ने अपना विकेट गंवा बैठे. हालांकि शुभमन गिल और कप्तान हार्दिक पांड्या ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 6.3 ओवरों में टीम का स्कोर 50 के पार पहुंचा दिया. लेकिन पराग की गेंद पर गिल (13) शिमरोन हेटमायर के हाथों कैच आउट हो गए.
चौथे नंबर पर आए अभिनव मनोहर ने कप्तान पांड्या का साथ दिया. दोनों ने मिलकर टीम के स्कोर को 10 ओवरों में तीन विकेट के नुकसान पर 72 रन पर पहुंचा दिया. लेकिन बीच के ओवरों में दोनों ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और 12.5 ओवरों में टीम के स्कोर को 100 के पार पहुंचा दिया. इस बीच, कप्तान हार्दिक ने 33 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया.
लेकिन 16वां ओवर डालने आए चहर की गेंद पर मनोहर चार चौके और दो छक्कों की मदद से 28 गेंदों में 43 रन बनाकर कैच आउट हो गए. इसी के साथ उनकी और कप्तान हार्दिक के बीच 55 गेंदों में 86 रनों की साझेदारी का भी अंत हो गया. इस समय तक गुजरात ने चार विकेट खोकर 139 रन बनाए.
छठे स्थान पर आए डेविड मिलर ने कप्तान के साथ मिलकर आखिरी के कुछ ओवरों में ताबड़तोड़ शॉट लगाए, और चौके-छक्कों की बरसात कर दी, जिससे 19वें ओवर में मिलर ने सेन की गेंदों पर 21 रन बटोर लिए. 20वां ओवर फेंकने आए प्रसिद्ध कृष्णा ने 12 रन दिए, जिससे गुजरात 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 192 रन बनाए. कप्तान हार्दिक (87) और मिलर (31) ने 25 गेंदों 53 रनों की नाबाद ताबड़तोड़ साझेदारी की.
(इनपुट: एजेंसी)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

