RR vs GT, IPL 2023: जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम (Sawai Mansingh Stadium, Jaipur) में आज आईपीएल के 16वें सीजन का 48वां मुकाबला (IPL 2023 48th Match) खेला जाएगा. राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस (Rajasthan Royals vs Gujarat Titans) के बीच खेले जाने वाले इस मैच में दोनों टीमों की नजर जीत के साथ 2 अंक प्राप्त करने पर होगी. मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे शुरू होगा, वहीं टॉस 7 बजे होगा. इस सीजन पिछली बार जब दोनों टीमें भिड़ी थीं तो राजस्थान ने गुजरात को 3 विकेट से हराया था. ऐसे में टेबल टॉपर GT की नजर अब पिछली हार का हिसाब चुकता करने पर होगी.


गुजरात अभी टॉप पर


अंकतालिक की बात की जाए तो हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस टॉप पर काबिज है. वहीं राजस्थान रॉयल्स चौथे स्थान पर मौजूद है. मौजूदा सीजन में गुजरात ने अब तक 9 मैच खेले हैं और उन्हें 6 में जीत नसीब हुई है. पिछले सीजन की विजेता टीम के फिलहाल 12 अंक हैं. दूसरी ओर संजू सैमसन (Sanju Samson) की कप्तानी वाली राजस्थान ने अब तक 9 मैच खेले हैं और 5 में जीत दर्ज की है. टीम के 10 अंक हैं. गुजरात को अपने पिछले मैच में दिल्ली के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. वहीं राजस्थान भी अपने पिछले मैच में मुंबई के हाथों हार गया था.


गुजरात का पलड़ा भारी


दोनों टीमों के बीच अगर हेड टू हेड (RR vs GT Head To Head) की बात करें तो गुजरात का पलड़ा भारी है. दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 4 मुकाबले खेले गए हैं. इनमें से गुजरात ने 3 में जीत दर्ज की है, वहीं 1 में राजस्थान को जीत प्राप्त हुई है. पिछले साल खेले गए तीनों मुकाबलों में गुजरात ने राजस्थान को हराया था. दोनों टीमों के बीच 15वें सीजन के फाइनल में भी भिड़ंत हुई थी, जहां अपना डेब्यू सीजन खेल रही GT ने RR को 7 विकेट से पटखनी दी थी.


ये भी पढ़ें: 


Watch: राशिद खान ने युजवेंद्र चहल के 'सिग्नेचर स्टाइल' को किया कॉपी, देखें फैंस ने क्या दिया रिएक्शन


Exclusive: बारिश की भेंट चढ़े कोई मैच या रद्द हो जाए पूरा टूर्नामेंट, फ्रेंचाइजी को नहीं होगा नुकसान, इस सीज़न IPL का है 10 हजार करोड़ से ज्यादा की बीमा