(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
RR vs GT: हार्दिक पांड्या की तूफानी पारी ने पलटा पासा, राजस्थान को मिला 193 का लक्ष्य
डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी में खेले जा रहे आईपीएल 2022 के 24वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स का समाना हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली टीम गुजरात टाइटंस से हो रहा है.
डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी में खेले जा रहे आईपीएल 2022 के 24वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स का समाना हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली टीम गुजरात टाइटंस से हो रहा है. इस मैच में राजस्थान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करना का फैसला किया. राजस्थान ने अब तक चार मैच खेले हैं, जिसमें तीन में जीत और एक में हार का सामना किया है. वहीं, गुजरात को इतने ही मैच में तीन जीत और एक हार का मुंह देखना पड़ा है. गुजरात ने पहली पारी में 192 रन बनाए हैं.
दोनों टीमें इस प्रकार हैं:
राजस्थान रॉयल्स टीम : जोस बटलर, देवदत्त पडिक्कल, संजू सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), रॉसी वैन डेर डूसन, शिमरोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, रियान पराग, जेम्स नीशम, कुलदीप सेन, प्रसिद्ध कृष्णा और युजवेंद्र चहल.
गुजरात टाइटंस टीम : मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), शुभमन गिल, विजय शंकर, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, लॉकी फग्र्यूसन, मोहम्मद शमी और यश दयाल.
गुजरात की शुरुआत रही ख़राब
And, #GujaratTitans lose another wicket as Shubman Gill is caught in the deep.
— IndianPremierLeague (@IPL) April 14, 2022
Riyan Parag picks up his first wicket.
Live - https://t.co/yM9yMibDVf #RRvGT #TATAIPL pic.twitter.com/ZBr4cUzLqa
पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात की शुरुआत बेहद ख़राब रही. टीम के सलामी बल्लेबाज़ वेड मात्र 12 रन बना कर आउट हो गए. उनके बाद बल्लेबाज़ी करने आए विजय शंकर सिर्फ 2 रन बना कर आउट हो गए. दो विकेट जल्दी गिरने के बाद गिल और हार्दिक नें टीम को संभालने की कोशिश की लेकिन गिल भी 13 रन बना कर आउट हो गए.
अभिनव मनोहर और हार्दिक ने पारी को बढ़ाया
A fine 50-run partnership comes up between @hardikpandya7 and Abhinav Manohar 👏👏
— IndianPremierLeague (@IPL) April 14, 2022
Live - https://t.co/yM9yMibDVf #RRvGT #TATAIPL pic.twitter.com/TsEiJI15Hh
तीन विकेट जल्दी गिरने के बाद हार्दिक और अभिनव ने टीम को संभाला. दोनों ने 86 रन की साझेदारी की. इस दौरान हार्दिक ने अपना इस सीजन का लगातार दूसरा अर्धशतक भी पूरा किया. वहीं, मनोहर 43 रन बना कर आउट हो गए.
उनके आउट होने के बाद मिलर और हार्दिक ने टीम को स्कोर को आगे बढ़ाया. दोनों ने आखिरी के ओवर में तेज़ी से रन बनाए. उनकी इस पारी की वजह से गुजरात ने 20 ओवर में 192 रन बनाए. हार्दिक ने 52 गेंदों में 87 रन की पारी खेली. जबकि मिलर ने 14 गेंदों पर 31 रन बनाए.