RR vs GT: गुजरात के गेंदबाजों के आगे ढेर हुए राजस्थान के रजवाड़े, 17.5 ओवर में बना सके 118 रन
जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम (Sawai Mansingh Stadium, Jaipur) में आज आईपीएल के 16वें सीजन का 48वां मुकाबला (IPL 2023 48th Match) खेला जा रहा है.
![RR vs GT: गुजरात के गेंदबाजों के आगे ढेर हुए राजस्थान के रजवाड़े, 17.5 ओवर में बना सके 118 रन RR vs GT IPL 2023 48th Match Rajasthan Royals gave Gujarat Titans a target of 119 runs to win RR vs GT: गुजरात के गेंदबाजों के आगे ढेर हुए राजस्थान के रजवाड़े, 17.5 ओवर में बना सके 118 रन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/05/69a928a1c6ed41cdbd176ef5edf19ebe1683300408920430_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
RR vs GT, IPL 2023: जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम (Sawai Mansingh Stadium, Jaipur) में आज आईपीएल के 16वें सीजन का 48वां मुकाबला (IPL 2023 48th Match) खेला जा रहा है. राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस (Rajasthan Royals vs Gujarat Titans) के बीच खेले जा रहे इस मैच में RR ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 17.5 ओवर में 10 विकेट खोकर 118 रन बनाए. टीम का टॉप ऑर्डर कुछ खास नहीं कर सका. गुजरात को इस सीजन की 7वीं जीत के लिए 119 रनों की दरकार है.
नहीं चला बटलर का बल्ला
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान की शुरुआत बेहद खराब रही. दूसरे ही ओवर में जोस बटलर कैच आउट हुए. उन्होंने 6 गेंदों पर 8 रन बनाए. इसके बाद कप्तान संजू सैमसन ने जायसवाल के साथ मिलकर पारी को संभालने का प्रयास किया. दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 36 रन जोड़े. पावरप्ले के आखिरी ओवर में इन फॉर्म यशस्वी रन आउट हुए. उन्होंने 11 गेंदों पर 14 रन बनाए. इसके बाद तो विकेट की झड़ी लग गई.
संजू ने बनाए 30 रन
अगले ही ओवर में कप्तान संजू भी हार्दिक पांड्या को कैच थमा बैठे. सैमसन ने 20 गेंदों पर 30 रन की पारी खेली. 8वें ओवर की आखिरी गेंद पर राशिद खान ने आर अश्विन को बोल्ड किया. अश्विन ने 6 गेंदों पर 2 रन बनाए. 10वें ओवर की दूसरी गेंद पर इम्पैक्ट प्लेयर रियान पराग एलबीडल्यू आउट हुए. उन्होंने 6 गेंदों पर मात्र 4 रन बनाए. 77 के स्कोर पर राजस्थान का छठा विकेट गिरा. नूर अहमद ने देवदत्त पडिक्कल को बोल्ड किया. उन्होंने 12 गेंदों पर 12 रन बनाए.
राशिद को 3 सफलता
87 के स्कोर पर ध्रुव जुरेल पवेलियन लौटे. नूर अहमद ने उन्हें एलबीडल्यू आउट किया. 15वें ओवर की पहली गेंद पर राजस्थान का 8वां विकेट गिरा. हेटमायर ने 13 गेंदों पर 7 रन बनाए. 17वें ओवर में राजस्थान का 9वां विकेट गिरा. मोहम्मद शमी ट्रेंट बोल्ट को क्लीन बोड किया. उन्होंने 11 गेंदों पर 15 रन बनाए. 18वें ओवर में एडम जम्पा रन आउट हुए. उन्होंने 9 गेंदों पर 7 रन बनाए. गुजरात की ओर से राशिद खान ने 3 विकेट चटकाए. उनके अलावा नूर अहमद को 2 और शमी, हार्दिक, लिटल को 1-1 सफलता मिली.
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
गुजरात टाइटंस: यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (c & wk), देवदत्त पडिक्कल, शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, एडम ज़म्पा, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल.
राजस्थान रॉयल्स: ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (कप्तान), विजय शंकर, डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहित शर्मा, नूर अहमद, मोहम्मद शमी, जोशुआ लिटिल.
ये भी पढ़ें:
Rishabh Pant Health Update: पहली बार बिना बैसाखी के चलते दिखे ऋषभ पंत, NCA में खेला टेबल टेनिस
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)