RR vs GT: रोमांचक मुकाबले में राजस्थान ने गुजरात को हराया, शिमरन हेटमायर ने तूफानी बैटिंग से पलटी बाज़ी

RR vs GT, IPL 2023: यहां आपको राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच मैच का लाइव स्कोर और मुकाबले से जुड़ी सभी अपडेट्स मिलेंगी.

ABP Live Last Updated: 16 Apr 2023 11:14 PM
हेटमायर ने पलटी बाज़ी

178 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स ने 11वें ओवर में सिर्फ 55 के स्कोर पर अपने चार विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद शिमरन हेटमायर और संजू सैमसन ने गेंदबाजों पर धावा बोला. सैमसन बीच में 32 गेंदों में 60 रन बनाकर आउट हो गए थे, लेकिन हेटमायर डटे रहे. हालांकि, बीच में उन्हें अश्विन (तीन गेंद 10 रन) और ध्रुव जुरेल 10 गेंद 18 रन का अच्छा साथ मिला. हेटमायर 26 गेंदों में 55 रनों पर नाबाद लौटे. उन्होंने 2 चौके और 5 छक्के जड़े. 

राजस्थान ने गुजरात को हराया

GT vs RR Match Highlights: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स ने गुजरात टाइटंस को तीन विकेट से हरा दिया. सांसें रोक देने वाले इस मैच में शिमरन हेटमायर ने अपनी टीम को हारी हुई बाज़ी जिताई. राजस्थान रॉयल्स बनाम गुजरात टाइटंस मैच रोमांच की सारी हदें पार कर गया. यह मैच उतार-चढ़ाव से भरपूर रहा. इस मुकाबले में कभी गुजरात की टीम हावी रही तो कभी राजस्थान की पकड़ मजबूत दिखी. आखिरी में यहां राजस्थान रॉयल्स ने बाजी मारी.

ध्रुव जुरैल आउट

GT vs RR: 18.2 ओवर में राजस्थान रॉयल्स ने छठा विकेट गंवा दिया है. ध्रुव जुरैल 10 गेंदों में 2 चौके और एक छक्के की मदद से 18 रन बनाकर आउट हुए. अब 10 गेंदों में 17 रन की दरकार है. 

17 ओवर के बाद 142

Gujarat vs Rajasthan: 17 ओवर के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 5 विकेट पर 142 रन है. अब राजस्थान को जीत के लिए 18 गेंदों में 36 रन बनाने हैं. शिमरन हेटमायर और ध्रुव जुरैल क्रीज़ पर हैं. दोनों बड़ी हिट्स खेलने में माहिर हैं. 

17 ओवर के बाद 142

Gujarat vs Rajasthan: 17 ओवर के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 5 विकेट पर 142 रन है. अब राजस्थान को जीत के लिए 18 गेंदों में 36 रन बनाने हैं. शिमरन हेटमायर और ध्रुव जुरैल क्रीज़ पर हैं. दोनों बड़ी हिट्स खेलने में माहिर हैं. 

सैमसन आउट

GT vs RR Live: अफगानिस्तान के युवा स्पिनर नूर अहमद की गेंद पर संजू सैमसन आउट हो गए. उन्होंने 32 गेंदों में 60 रन बनाए. फिलहाल मैच बराबरी पर है और किसी की भी जीत हो सकती है. 

100 के पार हुआ स्कोर

Gujarat vs Rajasthan Live: 14 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर 4 विकेट पर 101 रन हो गया है. सैमसन 49 और हेटमायर 18 पर खेल रहे हैं. राजस्थान को अब जीत के लिए 36 गेदों में 77 रनों की दरकार है.  

सैमसन का प्रहार

GT vs RR Live: 13वें ओवर में संजू सैमसन ने राशिद खान पर तीन छक्के लगाकर मैच में अपनी टीम की वापसी करा दी है. सैमसन 27 गेंदों में 48 पर पहुंच गए हैं. वह 2 चौके और 5 छक्के लगा चुके हैं. 

रियान पराग आउट

Gujarat vs Rajasthan Live: 11वें ओवर में 55 के स्कोर पर राजस्थान रॉयल्स को चौथा झटका लगा है. रियान पराग सात गेंदों में पांच रन बनाकर आउट हुए. उन्हें राशिद खान ने पवेलियन भेजा. राशिद की यह दूसरी सफलता है. 

देवदत्त पडिकल आउट

GT vs RR: 9वें ओवर में राजस्थान रॉयल्स को तीसरा झटका लगा है. देवदत्त पडिकल 25 गेंदों में 26 रन बनाकर आउट हो गए. राजस्थान का स्कोर अभी 50 भी नहीं हुआ है और उसके तीन अहम खिलाड़ी पवेलियन लौट चुके हैं. अब सैमसन से तेज और बड़ी पारी की उम्मीद है.

8 ओवर में स्कोर 46 पर 2

GT vs RR Live: 178 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत बेहद खराब रही है. 8 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर 2 विकेट पर 46 रन है. देवदत्त पडिकल 26 और संजू सैमसन 17 रनों पर खेल रहे हैं. 

देवदत्त पद्दिकल ने संभाली राजस्थान की पारी, 6 ओवरों के बाद टीम का स्कोर पहुंचा 26 रन

GT vs RR Live Score: शुरुआती 2 विकेट जल्दी गिरने के बाद राजस्थान की पारी को देवदत्त पद्दिकल और संजू सैमसन ने संभालते हुए 6 ओवरों के बाद टीम का स्कोर 26 रनों तक पहुंचा दिया है.

राजस्थान की टीम ने 5 ओवरों में बनाए 2 विकेट के नुकसान पर 20 रन

GT vs RR Live Score: राजस्थान रॉयल्स टीम ने 5 ओवरों का खेल समाप्त होने के बाद 2 विकेट के नुकसान पर 20 रन बना लिए हैं. संजू सैमसन 4 और देवदत्त पद्दिकल 13 रन बनाकर खेल रहे.

जॉस बटलर बिना खाता खोले हुए आउट, राजस्थान के दोनों ओपनर्स लौटे पवेलियन

GT vs RR Live Score: राजस्थान टीम की गुजरात के खिलाफ बेहद खराब शुरुआत देखने को मिली, टीम को 4 के स्कोर पर दूसरा झटका जॉस बटलर के रूप में लगा जो बिना खाता मोहम्मद शमी की गेंद पर बोल्ड हो गए.

राजस्थान की टीम को लगा पहला झटका, यशस्वी जायसवाल 1 रन बनाकर हुए आउट

GT vs RR Live Score: 178 रनोें के स्कोर का पीछा करने उतरी राजस्थान की टीम को 2 के स्कोर पर पहला झटका यशस्वी जायसवाल के रूप में लगा जो 1 रन बनाकर हार्दिक पांड्या की गेंद पर आउट हो गए.

गुजरात टाइटंस ने बनाए 177 रन

GT vs RR 1st Innings Highlights: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल 2023 के 23वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने पहले खेलने के बाद 20 ओवर में 7 विकेट पर 177 रन बनाए. इस तरह राजस्थान रॉयल्स के सामने अब 178 रनों की चुनौती है. गुजरात के लिए डेविड मिलर ने सबसे ज्यादा 46, शुभमन गिल ने 45 और हार्दिक पांड्या ने 28 रन बनाए. वहीं अंत में अभिनव मनोहर ने सिर्फ 13 गेंदों में 27 रनों की पारी खेलकर स्कोर 170 के पार पहुंचाया. राजस्थान रॉयल्स के लिए संदीप शर्मा ने दो विकेट झटके. वहीं एडम जेम्पा, ट्रेंट बोल्ट और युजवेंद्र चहल को एक-एक सफलता मिली.  

अभिनव मनोहर आउट

GT vs RR Live Score: 19वें ओवर की अंतिम गेंद पर गुजरात टाइटंस ने पांचवां विकेट गंवा दिया. अभिनव मनोहर 13 गेंदों में 27 रन बनाकर आउट हुए. इस दौरान उन्होंने तीन छक्के लगाए. अब राहुल तेवतिया क्रीज़ पर आए हैं. 

अभिनव मनोहर ने ट्रेंट बोल्ट पर लगाए दो छक्के

GT vs RR Live: 18 ओवर के बाद गुजराट टाइटंस का स्कोर 4 विकेट पर 154 रन है. इस ओवर में अभिनव मनोहर ने ट्रेंट बोल्ट पर 2 छक्के लगाएं. इस ओवर में कुल 17 रन आए. मनोहर 20 और मिलर 33 रनों पर खेल रहे हैं. 

17 ओवर के बाद 137

GT vs RR Live: 17 ओवर के बाद गुजरात टाइटंस का स्कोर चार विकेट पर 137 रन है. डेविड मिलर 23 गेंदों में 32 रनों पर खेल रहे हैं. इस दौरान वह 2 छक्के लगा चुके हैं. उनके साथ अभिनव मनोहर क्रीज पर हैं. 

शुभमन गिल आउट

GT vs RR Live: 121 रनों पर गुजरात टाइटंस को चौथा झटका लगा है. शुभमन गिल 45 रन बनाकर आउट हो गए. उन्हें संदीप शर्मा ने पवेलियन भेजा. 15.2 ओवर के बाद गुजरात का स्कोर 4 विकेट पर 121 रन है. डेविड मिलर 17 गेंदों में एक छक्के की मदद से 20 रन पर हैं. 

डेविड मिलर ने लगाया छक्का

GT vs RR Live Score: 15 ओवर के बाद गुजरात टाइटंस का स्कोर तीन विकेट पर 119 रन है. 15वें ओवर में 12 रन आए. युजवेंद्र चहल के इस ओवर में 12 रन आए. मिलर ने इस ओवर में एक छक्का लगाया. 

14 ओवर में 107 पर 3

GT vs RR Live: 14 ओवर के बाद गुजरात टाइटंस का स्कोर तीन विकेट पर 107 रन हैं. डेविड मिलर और शुभमन गिल क्रीज़ पर हैं. दोनों की नजरें टीम का स्कोर 170 के पार ले जाने पर रहेंगी. 

हार्दिक पांड्या आउट

GT vs RR Live Score: गुजरात टाइटंस को बड़ा झटका लगा है. हार्दिक पांड्या 19 गेंदों में 28 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. उन्हें युजवेंद्र चहल ने आउट किया. 

10 ओवर में 88 रन

GT vs RR Live Score: 10 ओवर के बाद गुजरात टाइटंस का स्कोर 2 विकेट पर 88 रन है. हार्दिक पांड्या 27 और शुभमन गिल 35 रनों पर हैं. दोनों के बीच 30 गेंदों में 56 रनों की साझेदारी हो चुकी है. 

72 पर 2

GT vs RR Live Score: 8 ओवर के बाद गुजरात टाइटंस का स्कोर 2 विकेट पर 72 रन है. हार्दिक पांड्या और शुभमन गिल ने रनों की रफ्तार बढ़ा दी है. दोनों स्पिनर्स के खिलाफ बेहद आसानी से रन बना रहे हैं. 

55 पर 2

GT vs RR: 7 ओवर के बाद गुजरात टाइटंस का स्कोर 2 विकेट पर 55 रन है. कप्तान हार्दिक पांड्या 13 और शुभमन गिल 16 रन पर हैं. पांड्या ने एडम जम्पा के ओवर में एक चौका और एक छक्का लगाया. 

पावरप्ले में 42 पर 2

GT vs RR Live: पावरप्ले में गुजरात टाइटंस ने 42 रन बनाए और दो विकेट गंवाए. साईं सुदर्शन 20 और साहा चार रन बनाकर आउट हुए. अब क्रीज़ पर शुभमन गिल और हार्दिक पांड्या हैं. 

5 ओवर में 32 पर 2

GT vs RR Live: 5 ओवर के बाद गुजरात टाइटंस का स्कोर 32 रन पर दो विकेट है. साईं सुदर्शन पांचवें ओवर में रन आउट हुए. इससे पहले रिद्धिमान साहा चार रन बनाकर आउट हुए. वहीं सुदर्शन ने 20 रन बनाए. अब गिल और हार्दिक पांड्या क्रीज पर हैं. 

रिद्धिमान साहा के रूप में लगा गुजरात को पहला झटका, 4 रन बनाकर लौटे पवेलियन

RR vs GT Live: राजस्थान के खिलाफ मुकाबले में गुजरात टाइटंस की टीम को रिद्धिमान साहा के रूप में 5 के स्कोर पर पहला झटका पहले ओवर में ही लग गया. गुजरात की टीम 1 ओवर खत्म होने के बाद 6 रन 1 विकेट के नुकसान पर.

राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग इलेवन

राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग इलेवन- जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), रियान पराग, शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, एडम ज़म्पा, संदीप शर्मा और युजवेंद्र चहल.

गुजरात टाइटंस की प्लेइंग इलेवन

गुजरात टाइटंस की प्लेइंग इलेवन- रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, साई सुदर्शन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), अभिनव मनोहर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अल्जारी जोसेफ, मोहम्मद शमी और मोहित शर्मा. 

संजू सैमसन ने जीता टॉस

GT vs RR Live: राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. ट्रेंट बोल्ट की टीम में वापसी हुई है. वहीं जेसन होल्डर प्लेइंग इलेवन से बाहर हो गए हैं. वहीं गुजरात टाइटंस में आज विजय शंकर नहीं खेल रहे हैं. अभिनव मनोहर की टीम में वापसी हुई है. 

नमस्कार

नमस्कार! एबीपी न्यूज के लाइव ब्लॉग में आप सभी का स्वागत है. यहां आपको गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के मैच का लाइव स्कोर और मुकाबले से जुड़ी सभी अपडेट्स मिलेंगी. 

बैकग्राउंड

Gujarat Titans vs Rajasthan Royals, IPL 2023 Match 23: IPL में आज (16 अप्रैल) रात बड़ा मुकाबला खेला जाएगा. आज पिछले IPL सीजन के फाइनल में भिड़ने वाली राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच टक्कर होगी. इस मैच का टॉस सात बजे होगा, वहीं मुकाबला साढ़े सात बजे शुरू होगा. इस सीजन में भी दोनों टीमें दमदार परफॉर्मेंस दे रही है. दोनों ही टीमों ने अब तक चार-चार मुकाबले खेले हैं और इनमें से तीन-तीन मुकाबलों में जीत हासिल की है.


दोनों ही टीमों को अब तक इस सीजन में केवल एक-एक हार मिली है. ये शिकस्त भी आखिरी-आखिरी गेंद पर मिली है. ऐसे में पिछले सीजन की चैंपियन और रनर-अप के बीच आज होने वाला यह मुकाबला बेहद दिलचस्प होने के आसार हैं. अपने खिलाड़ियों का हालिया अच्छा फॉर्म देखते हुए यह टीमें अपनी प्लेइंग-11 और इम्पैक्ट प्लेयर्स रणनीति में कोई ज्यादा फेरबदल नहीं करना चाहेंगी.


राजस्थान रॉयल्स प्लेइंग-11 (पहले बल्लेबाजी): यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, देवदत्त पडिकल, संजू सैमसन (कप्तान, विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, जेसन होल्डर, आर अश्विन, संदीप शर्मा, ट्रेंट बोल्ट, कुलदीप सेन.


राजस्थान रॉयल्स प्लेइंग-11 (पहले गेंदबाजी): यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, देवदत्त पडिकल, संजू सैमसन (कप्तान, विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर, जेसन होल्डर, आर अश्विन, संदीप शर्मा, ट्रेंट बोल्ट, कुलदीप सेन, युजवेंद्र चहल.


इम्पैक्ट प्लेयर्स: युजवेंद्र चहल/ध्रुव जुरेल.


गुजरात टाइटंस प्लेइंग-11 (पहले बल्लेबाजी): ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, साईं सुदर्शन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), विजय शंकर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहम्मद शमी, मोहित शर्मा, अल्जारी जोसेफ.


गुजरात टाइटंस प्लेइंग-11 (पहले गेंदबाजी): ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या (कप्तान), विजय शंकर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहम्मद शमी, मोहित शर्मा, अल्जारी जोसेफ, जोश लिटिल.


इम्पैक्ट प्लेयर्स: जोश लिटिल/साईं सुदर्शन.


किस चैनल पर देख सकते हैं गुजरात टाइटंस-राजस्थान रॉयल्स के बीच खेले जाने वाले मैच का लाइव प्रसारण?


गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेले जाने वाले मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के कई चैनल्स पर देखा जा सकता. जिसका प्रसारण अलग-अलग भाषाओं में होगा. इसके अलावा जिन यूजर्स पास जियो सिनेमा एप का सब्सक्रिप्शन है वो ऑनलाइन स्ट्रीमिंग के जरिए अपने मोबाइल फोन पर फ्री में मैच का लुत्फ उठा सकते हैं. इसके अलावा मैच की पल-पल की अपडेट https://www.abplive.com/ पर उपलब्ध रहेगी. 

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2025.ABP Network Private Limited. All rights reserved.