RR vs GT: रोमांच की सारी हदें पार कर गया राजस्थान-गुजरात का मैच, सैमसन और हेटमायर ने दिलाई रॉयल्स को जीत
GT vs RR: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स का IPL मुकाबला बेहद रोमांचक रहा. यहां राजस्थान रॉयल्स ने 3 विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की.
GT vs RR Scorecard: IPL में रविवार (16 अप्रैल) रात को खेला गया राजस्थान रॉयल्स बनाम गुजरात टाइटंस मैच रोमांच की सारी हदें पार कर गया. यह मैच उतार-चढ़ाव से भरपूर रहा. इस मुकाबले में कभी गुजरात की टीम हावी रही तो कभी राजस्थान की पकड़ मजबूत दिखी. आखिरी में यहां राजस्थान रॉयल्स ने बाजी मारी.
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहेल गेंदबाजी चुनी. राजस्थान के गेंदबाजों ने पावरप्ले में जबरदस्त गेंदबाजी की और शुरुआती 5 ओवर में महज 32 रन देते हुए दो विकेट झटक लिए. ऋद्धिमान साहा (4) पहले ही ओवर में ट्रेंट बोल्ट का शिकार हुए, वहीं साईं सुदर्शन (20) रन आउट होकर पवेलियन लौटे.
शुभमन और मिलर की दमदार पारियां
दो विकेट जल्द गिरने के बाद हार्दिक पांड्या और शुभमन गिल ने 59 रन की ताबड़तोड़ साझेदारी की. हार्दिक 19 गेंद पर 28 रन बनाकर चहल का शिकार बने. इसके बाद शुभमन गिल भी 121 के कुल योग पर 45 रन बनाकर आउट हो गए. यहां से डेविड मिलर ने 30 गेंद पर 46 रन और अभिनव मनोहर ने 13 गेंद पर 27 रन की ताबड़तोड़ पारियां खेलकर गुजरात को 170 के पार पहुंचाया. गुजरात ने निर्धारित ओवर में 7 विकेट खोकर 177 रन बनाए. यहां राजस्थान की ओर से संदीप शर्मा ने दो व चहल, बोल्ट और जम्पा ने एक-एक विकेट चटकाया.
राजस्थान की भी खराब रही शुरुआत
178 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान की शुरुआत बेहद खराब रही. राजस्थान ने शुरुआती 17 गेंद पर महज 4 रन के कुल योग पर ही अपनी सलामी जोड़ी को खो दिया. यशस्वी जायसवाल (1) और जोस बटलर (0) पूरी तरह फ्लॉप रहे. यहां से देवदत्त पडिकल और संजू सैमसन ने पारी को संभाला. पडिकल 26 रन बनाकर राशिद खान का शिकार बने. उनके बाद रियान पराग (5) भी चलते बने.
सैमसन और हेटमायर ने दिलाई जीत
इसके बाद संजू सैमसन और शिमरोन हेटमायर ने 27 गेंद पर 59 रन जोड़कर राजस्थान की वापसी कराई. यहां सैमसन 32 गेंद पर 60 रन बनाकर आउट हुए. उनके आउट होने के बाद ध्रुव जुरेल ने 10 गेंद पर 18 और आर अश्विन ने 3 गेंद पर 10 रन की छोटी लेकिन महत्वपूर्ण पारियां खेली. आखिरी में शिमरोन हेटमायर ने राजस्थान को जीत दिलाई. उन्होंने 26 गेंद पर 56 रन की नाबाद पारी खेली. राजस्थान ने चार गेंदें बाकी रहते यह मुकाबला 3 विकेट से जीता. गुजरात के लिए शमी ने तीन, राशिद ने दो और हार्दिक पांड्या व नूर अहमद ने एक-एक विकेट हासिल किया. राजस्थान की टीम अब पॉइंट्स टेबल में 4 जीत के साथ टॉप पर पहुंच गई है.
यह भी पढ़ें...