RR vs GT Possible Playing11: IPL में आज (16 अप्रैल) रात बड़ा मुकाबला खेला जाएगा. आज पिछले IPL सीजन के फाइनल में भिड़ने वाली राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच टक्कर होगी. इस सीजन में भी दोनों टीमें दमदार परफॉर्मेंस दे रही है. दोनों ही टीमों ने अब तक चार-चार मुकाबले खेले हैं और इनमें से तीन-तीन मुकाबलों में जीत हासिल की है.
दोनों ही टीमों को अब तक इस सीजन में केवल एक-एक हार मिली है. ये शिकस्त भी आखिरी-आखिरी गेंद पर मिली है. ऐसे में पिछले सीजन की चैंपियन और रनर-अप के बीच आज होने वाला यह मुकाबला बेहद दिलचस्प होने के आसार हैं. अपने खिलाड़ियों का हालिया अच्छा फॉर्म देखते हुए यह टीमें अपनी प्लेइंग-11 और इम्पैक्ट प्लेयर्स रणनीति में कोई ज्यादा फेरबदल नहीं करना चाहेंगी.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11 और इम्पैक्ट प्लेयर्स रणनीति
राजस्थान रॉयल्स प्लेइंग-11 (पहले बल्लेबाजी): यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, देवदत्त पडिकल, संजू सैमसन (कप्तान, विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, जेसन होल्डर, आर अश्विन, संदीप शर्मा, ट्रेंट बोल्ट, कुलदीप सेन.
राजस्थान रॉयल्स प्लेइंग-11 (पहले गेंदबाजी): यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, देवदत्त पडिकल, संजू सैमसन (कप्तान, विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर, जेसन होल्डर, आर अश्विन, संदीप शर्मा, ट्रेंट बोल्ट, कुलदीप सेन, युजवेंद्र चहल.
इम्पैक्ट प्लेयर्स: युजवेंद्र चहल/ध्रुव जुरेल.
गुजरात टाइटंस प्लेइंग-11 (पहले बल्लेबाजी): ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, साईं सुदर्शन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), विजय शंकर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहम्मद शमी, मोहित शर्मा, अल्जारी जोसेफ.
गुजरात टाइटंस प्लेइंग-11 (पहले गेंदबाजी): ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या (कप्तान), विजय शंकर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहम्मद शमी, मोहित शर्मा, अल्जारी जोसेफ, जोश लिटिल.
इम्पैक्ट प्लेयर्स: जोश लिटिल/साईं सुदर्शन.
यह भी पढ़ें...