IPL 2022: आईपीएल 15 में राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस मंगलवार को ऐतिहासिक ईडन गार्डेंस स्टेडियम में क्वालीफायर-1 में आमने-सामने होंगे. इस मुकाबले को जीत कर राजस्थान फाइनल में अपनी जगह बनाना चाहेगी. वहीं, गुजरात की टीम इस मुकाबले को जीतकर फाइनल में अपना स्थान पक्का करना चाहेगी. वहीं, ईडन गार्डेंस भी तीन साल इस महा मुकाबले के आयोजन के लिए तैयार है.
ये मुकाबला बटलर बनाम शमी और हार्दिक बनाम चहल के रूप में भी देखा जा रहा है. तो आइये जानते हैं कि इस मैच में किस टीम का पलड़ा भारी रहेगा और इस मैच में ईडन गार्डेंस की पिच किसे ज्यादा मदद करेगी:
पिच रिपोर्ट
ईडन गार्डन्स में इस मैच में तेज़ गेंदबाजों को मदद मिल सकती है. पिछले कुछ दिनों से यहां बादल छाए हुए है. इसके अलावा बारिश की भी संभावना है तो टॉस जीतकर टीम पहले गेंदबाजी ही करना चाहेगी.
मैच प्रिडिक्शन
राजस्थान को गुजरात के खिलाफ लीग मैच में हार का सामना करना पड़ा था. इसके अलावा ईडन गार्डन में भी उनका रिकॉर्ड कुछ अच्छा नहीं रहा है. यहां उन्होंने अभी तक 9 मैच खेलें हैं,जिसमे सिर्फ तीन ही मैच जीत पाएं हैं. ऐसे में रिकार्ड्स राजस्थान के खिलाफ जा रहे हैं.
गुजरात की संभावित XI: रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, मैथ्यू वेड, हार्दिक पांड्या (सी), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, लॉकी फर्ग्यूसन, यश दयाल, मोहम्मद शमी
राजस्थान की संभावित एकादश: यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल, ओबेद मैककॉय
ये भी पढ़ें...
IPL 2022: एलिमिनेटर मुकाबले के लिए कोलकाता रवाना हुई RCB, लखनऊ सुपर जायंट्स से होनी है भिड़ंत
IND vs SA: इस खिलाड़ी के टीम इंडिया में शामिल होने पर सहवाग ने जताई खुशी, जहीर और नेहरा से की तुलना