RR vs GT: गुजरात ने रोमांचक मुकाबले में राजस्थान को हराया, 3 विकेट से दर्ज की जीत
RR vs GT IPL 2024: गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स को 3 विकेट से हरा दिया. राजस्थान की इस सीजन में यह पहली हार है.
गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स को रोमांचक मुकाबले में 3 विकेट से हरा दिया. राजस्थान की इस सीजन में यह पहली हार है. राजस्थान ने पहले बैटिंग करते हुए 196 रन बनाए. इसके जवाब में गुजरात ने 7 विकेट के नुकसान के साथ मैच जीत लिया. टीम ने आखिरी गेंद पर मैच जीता. राजस्थान के लिए संजू सैमसन ने 68 रनों की नाबाद पारी खेली. रियान पराग ने 76 रन बनाए. इस दौरान गुजरात के लिए उमेश यादव, राशिद खान और मोहित शर्मा ने एक-एक विकेट लिया.
गुजरात की जीत में राशिद खान की अहम भूमिका रही. उन्होंने 11 गेंदों में नाबाद 24 रन बनाए. राहुल तेवतिया ने 22 रन बनाए. शुभमन गिल ने 72 रनों की पारी खेली. साई सुदर्शन ने 35 रन बनाए. राजस्थान के लिए बॉलिंग करते हुए कुलदीप सेन ने 3 विकेट लिए. युजवेंद्र चहल ने 2 विकेट लिए. आवेश खान ने 1 विकेट लिया.
गुजरात टाइटंस का एक और विकेट गिरा. राहुल तेवतिया रन आउट हो गए. वे 22 रन बनाकर पवेलियन लौटे हैं. गुजरात को आखिरी गेंद पर जीत के लिए 2 रनों की जरूरत है.
गुजरात को जीत के लिए 2 गेंदों में 4 रनों की जरूरत है. टीम ने 19.4 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान के साथ 193 रन बनाए हैं. राहुल तेवतिया 20 रन बनाकर खेल रहे हैं. राशिद खान भी 20 रन बनाकर खेल रहे हैं.
गुजरात टाइटंस के लिए 19वां ओवर काफी अच्छा रहा. टीम ने 20 रन बटोरे. राजस्थान के लिए कुलदीप सेन ने शुरुआती 3 ओवर काफी अच्छे किए. लेकिन चौथा ओवर महंगा हो गया. गुजरात को आखिरी ओवर में जीत के लिए 15 रनों की जरूरत है. राहुल तेवतिया 20 रन बनाकर खेल रहे हैं. राशिद 9 रन बनाकर खेल रहे हैं.
गुजरात टाइटंस को जीत के लिए 12 गेंदों में 35 रनों की जरूरत है. टीम ने 18 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान के साथ 162 रन बनाए हैं. मुकाबला रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है. राहुल तेवतिया 11 रन बनाकर खेल रहे हैं. राशिद खान 2 रन बनाकर खेल रहे हैं. राजस्थान ने कुलदीप सेन को ओवर सौंपा है.
गुजरात टाइटंस का एक और विकेट गिरा. शाहरुख खान 8 गेंदों में 14 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें आवेश ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. गुजरात ने 17.3 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान के साथ 157 रन बनाए हैं. अब राशिद खान बैटिंग करने पहुंचे हैं.
शाहरुख खान ने माहौल बदल दिया है. उन्होंने अश्विन के ओवर की तीसरी गेंद पर छक्का जड़ दिया. इसके बाद चौका लगा दिया. वहीं राहुल तेवतिया ने भी ओवर की आखिरी गेंद पर चौका लगा दिया. गुजरात ने 17 ओवरों में 155 रन बना लिए हैं. टीम को जीत के लिए 18 गेंदों में 42 रनों की जरूरत है.
गुजरात टाइटंस ने 16 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान के साथ 138 रन बना लिए हैं. टीम को जीत के लिए 24 गेंदों में 59 रनों की जरूरत है. राहुल तेवतिया 4 रन बनाकर खेल रहे हैं. शाहरुख खान 1 रन बनाकर खेल रहे हैं. राजस्थान को चहल ने 2 विकेट दिलाए हैं. कुलदीप 3 विकेट दिला चुके हैं.
राजस्थान रॉयल्स को बड़ी सफलता हाथ लगी. शुभमन गिल 44 गेंदों में 72 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें संजू सैमसन ने स्टम्प्स आउट कर दिया. युजवेंद्र चहल को विकेट मिला.
गुजरात टाइटंस को अब जीत के लिए 30 गेंदों में 73 रनों की जरूरत है. टीम ने 15 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान के साथ 124 रन बनाए हैं. शुभमन गिल 42 गेंदों में 64 रन बनाकर खेल रहे हैं. राहुल तेवतिया 1 रन बनाकर खेल रहे हैं.
गुजरात टाइटंस का चौथा विकेट गिरा. विजय शंकर 10 गेंदों में 16 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें युजवेंद्र चहल ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. चहल ने 3 ओवरों में 30 रन देकर 1 विकेट लिया है. गुजरात ने 14 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान के साथ 111 रन बना लिए हैं. शुभमन गिल अर्धशतक बनाकर खेल रहे हैं.
गुजरात टाइटंस का स्कोर 100 रनों के पार पहुंच गया है. टीम ने 13 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान के साथ 102 रन बनाए हैं. शुभमन गिल 48 रन बनाकर खेल रहे हैं. विजय शंकर 11 रन बनाकर खेल रहे हैं. राजस्थान के लिए बॉलिंग करते हुए कुलदीप सेन ने 3 ओवरों में 22 रन देकर 3 विकेट लिए हैं.
गुजरात के लिए रास्ता अभी भी मुश्किल है. उसे जीत के लिए 48 गेंदों में 106 रनों की जरूरत है. शुभमन 43 रन बनाकर खेल रहे हैं. उन्होंने 31 गेंदों का सामना करते हुए 2 चौके और 2 छक्के लगाए हैं. विजय शंकर 6 रन बनाकर खेल रहे हैं. गुजरात ने 12 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान के साथ 92 रन बनाए हैं. अब एक बार फिर से कुलदीप सेन बॉलिंग करने आए हैं.
गुजरात टाइटंस को जीत के लिए 54 गेंदों में 114 रनों की जरूरत है. टीम ने 11 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान के साथ 83 रन बनाए हैं. शुभमन गिल 37 रन बनाकर खेल रहे हैं. विजय शंकर 4 रन बनाकर खेल रहे हैं.
वाह...क्या बॉलिंग है. कुलदीप सेन ने एक बार फिर से कमाल कर दिया है. उन्होंने राजस्थान को तीसरा विकेट दिलाया है. अभिनव मनोहर महज 1 रन बनाकर आउट हुए. अब विजय शंकर बैटिंग करने पहुंचे हैं.
गुजरात टाइटंस का दूसरा विकेट गिरा. मैथ्यू वेड 6 गेंदों में 4 रन बनाकर आउट हुए हैं. उन्हें कुलदीप सेन ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. कुलदीप ने राजस्थान को दूसरा विकेट दिलाया है. अब अभिनव मनोहर बैटिंग करने पहुंचे हैं.
बारिश रुक गई है. मैदान से कवर हटाए जा चुके हैं. दोनों ही टीमों के खिलाड़ी मैदान पर आ गए हैं. गुजरात के लिए मैथ्यू वेड और शुभमन गिल बैटिंग कर रहे हैं.
जयपुर में एक बार फिर से बारिश शुरू हो गई है. इस वजह से मैच रुक गया है. मैदान पर कवर्स आ गए हैं. सभी खिलाड़ी डगआउट की तरफ आ चुके हैं. गुजरात ने 10 ओवरों में 77 रन बनाए हैं.
गुजरात टाइटंस की पारी के 10 ओवर पूरे हो चुके हैं. टीम ने एक विकेट के नुकसान के साथ 76 रन बनाए हैं. उसे जीत के लिए 121 रनों की जरूरत है. शुभमन गिल 36 रन बनाकर खेल रहे हैं. मैथ्यू वेड 4 रन बनाकर खेल रहे हैं.
गुजरात टाइटंस ने 9 ओवरों में एक विकेट के नुकसान के साथ 67 रन बनाए हैं. शुभमन गिल 29 रन बनाकर खेल रहे हैं. मैथ्यू वेड 2 रन बनाकर खेल रहे हैं. गुजरात को एक मात्र विकेट कुलदीप सेन ने दिलाया है. उन्होंने एक ओवर किया है और 4 रन दिए हैं.
गुजरात टाइटंस का पहला विकेट गिरा. साई सुदर्शन 29 गेंदों में 35 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 3 चौके और 1 छक्का लगाया. उन्हें कुलदीप सेन ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. अब मैथ्यू वेड बैटिंग करने पहुंचे हैं. गुजरात ने 8.2 ओवरों में 64 रन बनाए हैं. शुभमन 28 रन बनाकर खेल रहे हैं.
गुजरात टाइटंस को जीत के लिए अभी 134 रनों की जरूरत है. टीम ने 8 ओवरों में 63 रन बनाए हैं. साई सुदर्शन 35 रन और शुभमन गिल 27 रन बनाकर खेल रहे हैं. राजस्थान की ओर से आखिरी ओवर युजवेंद्र चहल ने किया. उन्होंने 12 रन दिए.
गुजरात टाइटंस का स्कोर 50 रनों के पार पहुंच गया है. शुभमन गिल और साई सुदर्शन के बीच अर्धशतकीय साझेदारी पूरी हुई. गुजरात ने 7 ओवरों में 51 रन बनाए हैं. शुभमन 26 रन और सुदर्शन 24 रन बनाकर खेल रहे हैं. राजस्थान का कोई भी गेंदबाज अभी तक विकेट नहीं ले पाए हैं. बोल्ट, आवेश और अश्विन 2-2 ओवर फेंक चुके हैं.
गुजरात के लिए छठा ओवर काफी अच्छा रहा. शुभमन ने एक छक्का जड़ा. इसके साथ चौका भी लगाया. टीम ने इस ओवर से 14 रन बटोरे. गुजरात ने 6 ओवरों में 44 रन बनाए हैं. शुभमन 23 रन और साई सुदर्शन 21 रन बनाकर खेल रहे हैं. अब एक बार फिर से अश्विन बॉलिंग करने आए हैं.
गुजरात को अश्विन के ओवर से भी कुछ खास नहीं मिला. टीम ने इस ओवर से सिर्फ 4 रन बटोरे. सुदर्शन 19 रन और शुभमन 11 रन बनाकर खेल रहे हैं. गुजरात ने 5 ओवरों में 30 रन बनाए हैं. राजस्थान के गेंदबाज विकेट की तलाश में हैं.
शुभमन गिल ने केशव महाराज की गेंद पर छक्का जड़ दिया. वे 9 गेंदों में 10 रन बनाकर खेल रहे हैं. साई सुदर्शन 16 रन बनाकर खेल रहे हैं. गुजरात ने 4 ओवरों में बिना किसी नुकसान के 26 रन बनाए हैं. अब रविचंद्रन अश्विन बॉलिंग के लिए आए हैं.
बोल्ट अपना दूसरा ओवर काफी कसा हुआ किया. गुजरात को तीसरे ओवर में सिर्फ 3 रन मिले. टीम ने 3 ओवरों में बिना किसी नुकसान के 18 रन बनाए हैं. शुभमन गिल 3 रन बनाकर खेल रहे हैं. साई सुदर्शन 15 रन बनाकर खेल रहे हैं. अब केशव महाराज को ओवर सौंपा गया है.
राजस्थान के लिए दूसरा ओवर थोड़ा महंगा साबित हुआ. साई सुदर्शन ने आवेश खान के ओवर की पांचवीं गेंद पर छक्का जड़ दिया. गुजरात ने इस ओवर से 10 रन बटोरे. टीम ने 2 ओवरों में 15 रन बना लिए हैं. सुदर्शन 14 रन बनाकर खेल रहे हैं. शुभमन 1 रन बनाकर खेल रहे हैं.
गुजरात ने पहले ओवर से 5 रन बटोरे. साई सुदर्शन एक चौके की मदद से 5 रन बनाकर खेल रहे हैं. शुभमन गिल अभी खाता नहीं खोल पाए हैं. राजस्थान ने दूसरा ओवर आवेश खान को सौंपा है.
गुजरात टाइटंस के लिए शुभमन गिल और साई सुदर्शन ओपनिंग कर रहे हैं. राजस्थान रॉयल्स ने ट्रेंट बोल्ट को पहला ओवर सौंपा है.
राजस्थान रॉयल्स ने गुजरात टाइटंस को जीत के लिए 197 रनों का लक्ष्य दिया है. संजू सैमसन और रियान पराग ने शानदार बैटिंग की. सैमसन 38 गेंदों में 68 रन बनाकर नाबाद रहे. उन्होंने 7 चौके और 2 छक्के लगाए. रियान ने 48 गेंदों में 76 रन बनाए. उन्होंने 5 छक्के और 3 चौके लगाए. यशस्वी 24 रन बनाकर आउट हुए. जोस बटलर 8 रन ही बना सके. शिमरोन हेटमायर 5 गेंदों में 13 रन बनाकर नाबाद रहे. उन्होंने 1 चौका और 1 छक्का लगाया. इस तरह राजस्थान ने 20 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान के साथ 196 रन बनाए.
गुजरात के लिए उमेश यादव, राशिद खान और मोहित शर्मा ने एक-एक विकेट लिया. उमेश ने 4 ओवरों में 47 रन दिए. राशिद ने 4 ओवरों में 18 रन दिए. मोहित ने 4 ओवरों में 51 रन दिए.
राजस्थान की पारी का आखिरी ओवर बचा है. टीम ने 19 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान के साथ 177 रन बनाए. संजू सैमसन 59 रन बनाकर खेल रहे हैं. शिमरोन हेटमायर 5 रन बनाकर खेल रहे हैं. गुजरात को मोहित शर्मा, उमेश यादव और राशिद खान ने 1-1 विकेट दिलाया है.
राजस्थान रॉयल्स का बड़ा विकेट गिरा. रियान पराग 48 गेंदों में 76 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 3 चौके और 5 छक्के लगाए. रियान और संजू के बीच 130 रनों की साझेदारी हुई. टीम ने 18.4 ओवरों में 172 रन बनाए हैं. गुजरात को तीसरा विकेट मोहित शर्मा ने दिलाया.
राजस्थान की पारी के आखिरी 2 ओवर बचे हैं. टीम ने 18 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान के साथ 162 रन बनाए हैं. सैमसन 34 गेंदों में 58 रन बनाकर खेल रहे हैं. उन्होंने 7 चौके और 1 छक्का लगाया है. रियान पराग 45 गेंदों में 68 रन बनाकर खेल रहे हैं. इन दोनों के बीच 120 रनों की साझेदारी हो चुकी है.
संजू सैमसन ने अर्धशतक पूरा कर लिया है. वे 31 गेंदों में 52 रन बनाकर खेल रहे हैं. संजू ने इस पारी के दौरान 6 चौके और एक छक्का लगाया है. सैमसन और रियान पराग के बीच शतकीय साझेदारी भी हो चुकी है. राजस्थान ने 17 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान के साथ 154 रन बनाए हैं.
राजस्थान की पारी के 16 ओवर पूरे हो चुके हैं. टीम ने 2 विकेट के नुकसान के साथ 139 रन बनाए हैं. रियान पराग 59 रन बनाकर खेल रहे हैं. संजू सैमसन 46 रन बनाकर खेल रहे हैं. वे 5 चौके और 1 छक्का लगा चुके हैं. गुजरात के लिए राशिद और उमेश ने एक-एक विकेट लिया है.
राजस्थान रॉयल्स ने 15 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान के साथ 134 रन बनाए. रियान पराग 56 रन बनाकर खेल रहे हैं. संजू सैमसन 44 रन बनाकर खेल रहे हैं. उन्होंने 25 गेंदों में 5 चौके और 1 छक्का लगाया है. इन दोनों के बीच 92 रनों की साझेदारी हुई है. दोनों शतकीय साझेदारी के करीब हैं.
रियान पराग ने ताबड़तोड़ बैटिंग करते हुए अर्धशतक जड़ा. वे 35 गेंदों में 55 रन बनाकर खेल रहे हैं. रियान 4 छक्के और 2 चौके लगा चुके हैं. संजू सैमसन 29 रन बनाकर खेल रहे हैं. इन दोनों के बीच 76 रनों की साझेदारी हो चुकी है. राजस्थान ने 14 ओवरों में 118 रन बनाए हैं.
रियान पराग अर्धशतक के करीब पहुंच गए हैं. वे 32 गेंदों में 46 रन बनाकर खेल रहे हैं. उन्होंने 2 चौके और 3 छक्के लगाए हैं. संजू सैमसन 24 रन बनाकर खेल रहे हैं. राजस्थान का स्कोर 100 रनों के पार पहुंच गया है. टीम ने 13 ओवरों में 104 रन बनाए हैं.
राजस्थान के लिए रियान और सैमसन के बीच 47 रनों की साझेदारी हो चुकी है. टीम ने 12 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान के साथ 89 रन बनाए हैं. रियान पराग 32 रन और संजू सैमसन 23 रन बनाकर खेल रहे हैं. गुजरात के गेंदबाज विकेट की तलाश में हैं.
राजस्थान ने 11वें ओवर से 9 रन बटोरे. रियान पराग ने नूर के ओवर की चौथी गेंद पर चौका लगाया. रियान 29 रन बनाकर खेल रहे हैं. संजू सैमसन 20 रन बनाकर क्रीज पर डटे हैं. राजस्थान ने 2 विकेट के नुकसान के साथ 82 रन बनाए हैं.
राजस्थान रॉयल्स की पारी के बाद 10 ओवर पूरे हो चुके हैं. टीम ने 2 विकेट के नुकसान के साथ 73 रन बनाए हैं. रियान पराग 21 गेंदों में 22 रन बनाए हैं. संजू सैमसन 10 गेंदों में 18 रन बनाकर खेल रहे हैं. इन दोनों के बीच 31 रनों की साझेदारी हुई है. गुजरात को उमेश यादव और राशिद खान ने एक-एक विकेट दिलाया है.
राजस्थान के लिए 9वां ओवर काफी अच्छा रहा. टीम ने 13 रन बटोरे. रियान पराग ने ओवर की दूसरी गेंद पर छक्का जड़ा. राजस्थान ने 9 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान के साथ 65 रन बनाए हैं. रियान पराग 15 रन बनाकर खेल रहे हैं. संजू सैमसन 17 रन बनाकर खेल रहे हैं. अब एक बार फिर से राशिद ओवर लेकर आए हैं.
राजस्थान का स्कोर 50 रनों के पार पहुंच गया है. टीम ने 8 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान के साथ 52 रन बनाए हैं. रियान पराग 7 रन बनाकर खेल रहे हैं. संजू सैमसन 12 रन बनाकर खेल रहे हैं. राशिद ने आठवें ओवर में सिर्फ 3 रन दिए. अब नूर ओवर लेकर आए हैं.
राजस्थान की पारी के 7 ओवर हो चुके हैं. टीम ने 2 विकेट के नुकसान के साथ 49 रन बनाए हैं. रियान पराग 5 रन बनाकर खेल रहे हैं. संजू सैमसन 11 रन बनाकर खेल रहे हैं. अब राशिद खान ओवर लेकर आए हैं. राशिद का पहला ओवर सफल रहा था.
राजस्थान रॉयल्स का दूसरा विकेट गिरा. जोस बटलर 10 गेंदों में 8 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें राशिद खान ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. अब रियान पराग बैटिंग करने पहुंचे हैं. राजस्थान ने 6 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान के साथ 43 रन बनाए हैं.
राजस्थान रॉयल्स ने 5 ओवरों में 1 विकेट के नुकसान के साथ 41 रन बनाए. जोस बटलर 8 रन बनाकर खेल रहे हैं. संजू सैमसन ने आते ही ताबड़तोड़ बैटिंग शुरू कर दी है. उन्होंने 2 चौके लगाए हैं. सैमसन 9 रन बनाकर खेल रहे हैं.
राजस्थान रॉयल्स का पहला विकेट गिरा. यशस्वी 19 गेंदों में 24 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 5 चौके लगाए. यशस्वी को उमेश यादव ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. वे कैच आउट होकर लौटे. राजस्थान ने 4.2 ओवरों में 32 रन बनाए हैं.
यशस्वी काफी अच्छी बैटिंग कर रहे हैं. उन्होंने तीसरे ओवर की पांचवीं और छठी गेंद पर चौके लगाए. उमेश यादव ने तीसरे ओवर में 9 रन दिए. यशस्वी 15 गेंदों में 18 रन बनाकर खेल रहे हैं. बटलर 4 रन बनाकर खेल रहे हैं. राजस्थान ने 3 ओवरों में 22 रन बनाए हैं.
गुजरात की ओर से दूसरा ओवर स्पेंसर जॉनसन ने किया. यशस्वी ने इस ओवर की आखिरी गेंद पर चौका लगाया. राजस्थान ने दूसरे ओवर से कुल 7 रन बटोरे. टीम ने 2 ओवरों में 13 रन बना लिए हैं. यशस्वी 10 रन बनाकर खेल रहे हैं. बटलर 3 रन बनाकर खेल रहे हैं.
राजस्थान रॉयल्स ने पहले ओवर से 6 रन बटोरे. यशस्वी ने 5वीं गेंद पर चौका लगाया. उमेश ने ओवर की काफी सधी हुई शुरुआत की थी. यशस्वी 6 रन बनाकर खेल रहे हैं. बटलर अभी खाता नहीं खोल पाए हैं.
राजस्थान के स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल आईपीएल करियर का 150वां मैच खेल रहे हैं. इस मौके पर उनकी टीम ने खास अंदाज में बधाई दी है.
राजस्थान रॉयल्स के लिए यशस्वी जायसवाल और जोस बटलर ओपनिंग करने पहुंचे हैं. गुजरात टाइटंस ने उमेश यादव को पहला ओवर सौंपा है.
गुजरात टाइटंस की प्लेइंग इलेवन: शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, विजय शंकर, अभिनव मनोहर, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), राहुल तेवतिया, राशिद खान, उमेश यादव, स्पेंसर जॉनसन, नूर अहमद, मोहित शर्मा
राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग इलेवन: यशस्वी जयसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, अवेश खान, नवदीप सैनी, युजवेंद्र चहल
गुजरात टाइटंस ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया है. कप्तान शुभमन गिल ने बताया कि प्लेइंग इलेवन में बदलाव किया गया है. मैथ्यू वेड को प्लेइंग इलेवन में जगह मिली है.
गुजरात के कप्तान शुभमन गिल और राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन मैदान पर आ गए हैं. दोनों टीमों के बीच होने वाले मुकाबले के लिए टॉस होगा.
अगर फिर से बारिश नहीं हुई तो टॉस शाम 07.25 बजे होगा. बारिश की वजह से टॉस में करीब 25 मिनट की देरी होगी.
बारिश रुक गई है. मैदान से कवर हटाए जा चुके हैं. कुछ खिलाड़ी मैदान पर प्रैक्टिस भी कर रहे हैं. लिहाजा जल्द ही टॉस किया जा सकता है.
जयपुर में बारिश शुरू हो गई है. इस वजह से मैच में देरी हो सकती है. बारिश की वजह से मैदान को कवर से ढक दिया गया है.
राजस्थान और गुजरात के बीच खेले जाने वाले मैच के लिए कुछ ही देर बाद टॉस होगा. राजस्थान ने इस सीजन में अभी तक 4 मैच खेले हैं और सभी जीते हैं. वह पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है.
नमस्कार, राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल 2024 का 24वां मुकाबला खेला जाएगा. यह मैच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा. आप इस मैच से जुड़े लाइव अपडेट्स यहां पढ़ सकते हैं.
बैकग्राउंड
RR vs GT Score Live, IPL 2024: राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच जयपुर में मैच खेला जाएगा. राजस्थान का इस सीजन में शानदार प्रदर्शन रहा है. उसने आईपीएल 2024 में कुल चार मैच खेले हैं और सभी जीते हैं. वहीं गुजरात ने 5 में से 2 मैच जीते हैं. बुधवार शाम होने वाला मुकाबला दिलचस्प हो सकता है. संजू सैमसन की कप्तानी वाली टीम गुजरात को कड़ी टक्कर दे सकती है. इस मुकाबले के लिए प्लेइंग इलेवन में बदलाव भी हो सकता है.
राजस्थान का जयपुर में इस सीजन का यह चौथा मुकाबला होगा. उसने यहां खेले पिछले तीनों मैच जीते हैं. राजस्थान ने पहले मैच में लखनऊ को हराया था. इसके बाद दिल्ली और बैंगलोर को शिकस्त दी थी. राजस्थान के पास संजू सैमसन, जोस बटलर और रियान पराग जैसे शानदार खिलाड़ी हैं, जो कि गुजरात की दिक्कत बढ़ा सकते हैं. युजवेंद्र चहल ने इस सीजन में अच्छा परफॉर्म किया है. वे भी गुजरात की मुश्किल बढ़ा सकते हैं. यशस्वी जायसवाल अभी तक कुछ खास नहीं कर पाए हैं. वे इस सीजन में संघर्ष करते हुए दिखे हैं.
शुभमन गिल कप्तानी वाली टीम गुजरात ने पिछला मैच लखनऊ के खिलाफ खेला था. इसमें उसे 33 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. उसे पंजाब ने भी हरा दिया. अब टीम राजस्थान के खिलाफ मैदान पर उतरेगी. गुजरात के पास कई अनुभवी खिलाड़ी हैं जो कि कमाल दिखा सकते हैं. उमेश यादव और मोहित शर्मा राजस्थान पर हावी हो सकते हैं. साई सुदर्शन ने बल्ले से कमाल दिखाया है. वे टीम के लिए इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पहले नंबर पर हैं.
राजस्थान-गुजरात मैच के लिए संभावित खिलाड़ी -
राजस्थान रॉयल्स: यशस्वी जयसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, आवेश खान, नंद्रे बर्गर, युजवेंद्र चहल
गुजरात टाइटंस: साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), केन विलियमसन, शरथ बीआर (विकेटकीपर), विजय शंकर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, उमेश यादव, स्पेंसर जॉनसन, दर्शन नालकंडे
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -