(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
RR vs GT: गुजरात टाइटंस ने आसानी से राजस्थान रॉयल्स को हराया, 37 गेंद पहले ही हासिल की जीत
IPL 2023, Match 48, RR vs GT: पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स की टीम सिर्फ 118 रनों पर ऑलआउट हो गई थी. इसके बाद गुजरात ने आसानी से लक्ष्य का पीछा कर लिया.
LIVE
Background
Rajasthan Royals vs Gujarat Titans, IPL 2023 Match 48th: इंडियन प्रीमियर लीग में आज राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच भिड़ंत होगी. दोनों टीमों के बीच यह मैच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा. इस सीज़न जब इससे पहले ये दोनों टीमें आमने सामने आई थीं तो संजू सैमसन की टीम ने बाज़ी मारी थी.
हेड टू हेड रिकॉर्ड
राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस की टीम आईपीएल इतिहास में अब तक 4 बार एक-दूसरे के खिलाफ खेल चुकी हैं. गुजरात का पलड़ा यहां भारी दिखाई देता है और उन्होंने 3 मुकाबलों में जीत हासिल की है. वहीं राजस्थान की टीम को सिर्फ 1 बार ही जीत हासिल हो सकी, जो इस सीजन में उन्होंने जीता.
पिच रिपोर्ट
जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में राजस्थान और गुजरात के बीच में यह रोमांचक मुकाबला खेला जाएगा. इस स्टेडियम की पिच को लेकर बात की जाए तो यहां पर इस सीजन अब तक 2 मुकाबले खेले गए हैं. इन दोनों ही मैचों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीत हासिल की है. हालांकि यहां पर अब तक खेले गए 49 मुकाबलों में 32 बार लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने जीत हासिल की है.
कब और कहां देख सकते यह मुकाबला?
राजस्थान और गुजरात के बीच में खेला जाने वाला यह मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7:30 पर शुरू होगा. इस मुकाबले का टीवी पर सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा. मैच की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा एप और जियो सिनेमा ब्राउजर पर की जाएगी.
मैच प्रिडिक्शन
अभी तक दोनों ही टीमों का इस सीजन प्रदर्शन देखने के बाद मैच के रोमांचक होने की पूरी उम्मीद की जा सकती है. पिछले 2 मुकाबलों के परिणाम को देखते हुए टॉस की भूमिका को अहम माना जा सकता है. गुजरात का राजस्थान के खिलाफ रिकॉर्ड देखकर उनका पलड़ा भारी जरूर कहा जा सकता है. वहीं राजस्थान की टीम अपने होम ग्राउंड पर काफी मजबूत मानी जाती है, जिससे गुजरात के लिए उन्हें मात देना आसान काम नहीं होने वाला है.
राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन – यशस्वी जायसवाल, जॉस बटलर, देवदत्त पद्दिकल, संजू सैमसन (कप्तान, विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, जेसन होल्डर, एडम जम्पा, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल.
गुजरात टाइटंस की संभावित प्लेइंग इलेवन – रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या (कप्तान), विजय शंकर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, मोहम्मद शमी, मोहित शर्मा, जोसुआ लिटिल.
आसानी से जीती गुजरात
RR vs GT Match Highlights: गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स को उसके घर में आसानी से हरा दिया है. पहले बल्लेबाज़ी करने के बाद राजस्थान रॉयल्स की टीम सिर्फ 118 रन ही बना सकी थी. इसके बाद गुजरात ने सिर्फ 13.5 ओवर में ही लक्ष्य का पीछा कर लिया. गुजरात के लिए हार्दिक पांड्या ने 15 गेंदों में नाबाद 39 और रिद्धिमान साहा नाबाद 41 रहे.
तूफानी बैटिंग कर रहे हार्दिक पांड्या
RR vs GT Live Score: गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या तूफानी बल्लेबाज़ी कर रहे हैं. हार्दिक सात गेंद में 24 पर हैं. वह एक चौका और तीन छक्के लगा चुके हैं. वहीं साहा 36 पर खेल रहे हैं. 11 ओवर के बाद गुजरात का स्कोर एक विकेट पर 96 रन है.
गिल आउट
RR vs GT Live: 10वें ओवर में 71 के स्कोर पर गुजरात टाइटंस का पहला विकेट गिरा. शुभमन गिल 35 बॉल में 36 रन बनाकर आउट हुए. गिल को युजवेंद्र चहल ने आउट किया.
9 ओवर के बाद स्कोर 69
RR vs GT Live Score: शुभमन गिल और रिद्धिमान साहा आसानी से रन बना रहे हैं. 9 ओवर के बाद गुजरात का स्कोर बिना बिना किसी विकेट के 69 रन है.
7 ओवर के बाद 57
RR vs GT Live: 7 ओवर के बाद गुजरात टाइठंस का स्कोर बिना किसी विकेट के 57 रन है. गिल 26 गेंदों में 27 और साहा 17 गेंदों में 27 पर खेल रहे हैं.