IPL 2024 Yashasvi Jaiswal: राजस्थान रॉयल्स का आईपीएल 2024 में अभी तक शानदार प्रदर्शन रहा है. टीम ने चार मैच खेले हैं और सभी में जीत दर्ज की है. लेकिन उसके लिए यशस्वी जायसवाल कुछ खास नहीं कर पाए हैं. यशस्वी ने चारों मैच खेले हैं. लेकिन इस दौरान वे फ्लॉप साबित हुए हैं. राजस्थान का अगला मुकाबला गुजरात टाइटंस से है. इस मैच में साई सुदर्शन और उमेश यादव उसकी दिक्कत बढ़ा सकते हैं.


यशस्वी ने इस सीजन में अभी तक 4 मैच खेले हैं. इस दौरान कुल 39 रन बनाए हैं. वे लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 24 रन बनाकर आउट हो गए थे. इसके बाद दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ महज 5 रन बनाकर आउट हो गए थे. यशस्वी मुंबई इंडियंस के खिलाफ 10 रन बनाकर आउट हो गए थे. वे रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ खाता तक नहीं खोल पाए थे. इस मैच में जीरो पर आउट हुए थे.


यशस्वी के लिए पिछला सीजन शानदार रहा था. उन्होंने इस सीजन के 14 मैचों में 625 रन बनाए थे. इस दौरान एक शतक और पांच अर्धशतक लगाए थे. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 124 रन रहा था. यशस्वी का आईपीएल 2024 में अभी तक सर्वश्रेष्ठ स्कोर 24 रन रहा था. वे अभी तक संघर्ष करते दिखे हैं. 


राजस्थान का अगला मुकाबला गुजरात से है. यह मैच बुधवार को जयपुर में खेला जाएगा. गुजरात टाइटंस के खिलाड़ी साई सुदर्शन और उमेश यादव इस मुकाबले में कमाल दिखा सकते हैं. अगर ये दोनों ही खिलाड़ी चल गए तो राजस्थान के लिए जीत आसान नहीं होगी. सुदर्शन ने इस सीजन में टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. सुदर्शन ने 5 मैचों में 191 रन बनाए हैं. वे ओवर ऑल लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं. उमेश यादव ने शानदार बॉलिंग करते हुए 5 मैचों में 6 विकेट लिए हैं. 


यह भी पढ़ें : RR vs GT: राजस्थान लगाएगी जीत का 'पंच' या गुजरात की होगी हार की हैट्रिक, जानिए कौन मारेगा बाज़ी?