RR vs KKR: अश्विन की फिरकी में बुरी तरह फंसे आंद्रे रसेल, शून्य पर लौटे पवेलियन, देखें वीडियो
जोस बटलर (103) के शानदार शतक की बदौलत आईपीएल 2022 के मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) को जीत के लिए 218 रनों का लक्ष्य दिया.
![RR vs KKR: अश्विन की फिरकी में बुरी तरह फंसे आंद्रे रसेल, शून्य पर लौटे पवेलियन, देखें वीडियो RR vs KKR: Andre Russell was dismissed for zero off Ashwin, watch video RR vs KKR: अश्विन की फिरकी में बुरी तरह फंसे आंद्रे रसेल, शून्य पर लौटे पवेलियन, देखें वीडियो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/18/54e31ce074c4feeca5b0a4b3c3d3017a_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
आईपीएल 15 (IPL 15) में राजस्थान (Rajasthan Royals) का मुकाबला कोलकाता (Kolkata Knight Riders) से हुआ. इस मैच में जहां बटलर की बल्लेबाज़ी की सब बात कर रहे हैं, वहीं, अश्विन ने भी अपनी फिरकी से सबका ध्यान अपनी और खींच लिया है. इस मैच में उन्होंने KKR के खतरनाक आंद्रे रसेल को अपनी फिरकी के जाल में फंसा दिया.
अश्विन के आगे रसेल हुए फेल
कोलकाता की पारी के 12 ओवर की छठी गेंद पर चहल ने राणा को आउट किया. उनके आउट होने के बाद आंद्रे रसेल बल्लेबाज़ी करने आए. इस दौरान फैंस को उम्मीद थी कि वो इस मैच में धमाल मचाएंगे. लेकिन अश्विन इस मुकाबले में कुछ और ही करने के मूड में थे. उन्होंने 13वीं ओवर की चौथी गेंद पर अपनी फिरकी में रसेल को फंसा दिया और रसेल क्लीन बोल्ड हो गए. रसेल ने इस मैच बिना खाता खोले आउट हो गए. अश्विन ने इस मैच में 4 ओवर में 38 रन देकर 1 विकेट हासिल किया.
𝗧. 𝗜. 𝗠. 𝗕. 𝗘. 𝗥!
— IndianPremierLeague (@IPL) April 18, 2022
Huge Wicket for @rajasthanroyals! 👌 👌@ashwinravi99 bowls an absolute ripper. 👍 👍 #KKR 5 down as Andre Russell gets out.
Follow the match ▶️ https://t.co/f4zhSrBNHi#TATAIPL | #RRvKKR pic.twitter.com/t0SflDeMdN
बटलर ने मचाया धमाल
इससे पहले जोस बटलर (103) के शानदार शतक की बदौलत आईपीएल 2022 के मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) को जीत के लिए 218 रनों का लक्ष्य दिया. राजस्थान ने 20 ओवरों में पांच विकेट खोकर 217 रन बनाए। टीम की ओर से बटलर और पडिक्कल ने 58 गेंदों में 97 रनों की बेहतरीन साझेदारी की.
वहीं, देवदत्त पडिक्कल ने आईपीएल में अपने 1000 रन पूरे किए. 21 साल के पडिक्कल ने 2020 में आईपीएल डेब्यू किया था और उस सीजन में 473 रन बनाए थे. वह अभी तक छह अर्धशतक और एक शतक लगा चुके हैं.
यह भी पढ़ें-
IPL 2022: दिल्ली और कोलकाता के मैच में एक खूबसूरत लड़की ने लूट ली महफिल, दीवाने हुए लोग
Watch: कोलकाता के खिलाफ 'सुपरमैन' बने कुलदीप यादव, लंबी दौड़ लगाकर पकड़ा हैरतअंगेज कैच
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)