RR vs KKR: फिर हारी राजस्थान, KKR ने खोला जीत का खाता; दमदार गेंदबाजी के बाद क्विंटन डिकॉक चमके
RR vs KKR: आईपीएल 2025 के छठे मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने राजस्थान रॉयल्स को 8 विकेट से हरा दिया है. केकेआर की इस सीजन यह पहली जीत है.
LIVE

Background
RR vs KKR Full Highlights: कोलकाता ने राजस्थान को 8 विकेट से हराया
आईपीएल 2025 के छठे मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने राजस्थान रॉयल्स को 8 विकेट से हरा दिया है. केकेआर की इस सीजन यह पहली जीत है. वहीं राजस्थान की लगातार दूसरी हार है. राजस्थान ने इस मैच में पहले खेलने के बाद 20 ओवर में 9 विकेट पर 151 रन बनाए थे. जवाब में केकेआर ने 18वें ओवर में सिर्फ दो विकेट खोकर लक्ष्य का पीछा कर लिया. केकेआर के लिए क्विंटन डिकॉक ने 61 गेंद में नाबाद 97 रनों की पारी खेली. उनके बल्ले से 8 चौके और 6 छक्के निकले.
RR vs KKR Live Score: कोलकाता का स्कोर 135/2
17 ओवर में केकेआर का स्कोर दो विकेट पर 135 रन हो गया है. अब केकेआर को 18 गेंद में सिर्फ 17 रन बनाने हैं. क्विटंन डिकॉक 58 गेंद 81 रन पर हैं. वह 7 चौके और 4 छक्के लगा चुके हैं. अंगकृश रघुवंशी 17 गेंद में दो चौके के साथ 22 रन पर हैं.
RR vs KKR Live Score: कोलकाता का स्कोर 125/2
16 ओवर में केकेआर का स्कोर दो विकेट पर 125 रन हो गया है. अब केकेआर को 24 गेंद में सिर्फ 27 रन बनाने हैं. क्विटंन डिकॉक 54 गेंद 79 रन पर हैं. वह 7 चौके और 4 छक्के लगा चुके हैं. अंगकृश रघुवंशी 15 गेंद में दो चौके के साथ 20 रन पर हैं.
RR vs KKR Live Score: कोलकाता का स्कोर 118/2
15 ओवर में केकेआर का स्कोर दो विकेट पर 118 रन हो गया है. अब केकेआर को 30 गेंद में सिर्फ 34 रन बनाने हैं. क्विटंन डिकॉक 50 गेंद 73 रन पर हैं. वह 6 चौके और 4 छक्के लगा चुके हैं. अंगकृश रघुवंशी 13 गेंद में दो चौके के साथ 19 रन पर हैं.
RR vs KKR Live Score: कोलकाता का स्कोर 109/2
14 ओवर में केकेआर का स्कोर दो विकेट पर 109 रन हो गया है. अब केकेआर को 36 गेंद में सिर्फ 43 रन बनाने हैं. क्विटंन डिकॉक 47 गेंद 70 रन पर हैं. वह 6 चौके और 4 छक्के लगा चुके हैं. अंगकृश रघुवंशी 10 गेंद में एक चौके के साथ 13 रन पर हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

