RR vs KKR: बारिश की वजह से रद्द हुआ राजस्थान-कोलकाता मैच, दोनों टीमों को मिला 1-1 पॉइंट
IPL 2024 RR vs KKR: राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच गुवाहाटी में खेले जाने वाला मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया है.
राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच गुवाहाटी में खेले जाने वाला मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया है. यह आईपीएल 2024 का आखिरी लीग मैच था. यह मैच रद्द होने के बाद राजस्थान और कोलकाता को 1-1 पॉइंट मिल गया है. अब प्लेऑफ का समीकरण बदल गया है.
राजस्थान रॉयल्स पॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर है. वह आरसीबी के खिलाफ एलिमिनेटर मैच खेलेगी. वहीं केकेआर का हैदराबाद से पहले क्वालीफायर में सामना होगा.
हमारे साथ जुड़े रहने के लिए धन्यवाद.
राजस्थान और कोलकाता के मुकाबले के लिए अभी भी थोड़ा वक्त बचा हुआ है. अगर बारिश रुकी तो मुकाबला 5-5 ओवरों का हो सकता है. लेकिन इसके लिए 10.56 बजे तक बारिश का रुकना जरूरी है.
गुवाहाटी में एक बार फिर से बारिश आ गई है. मैदान को कवर से ढका जा रहा है. अब मुकाबला शुरू होने में दिक्कत आ सकती है.
कोलकाता नाइट राइडर्स ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया है. राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी पहले बैटिंग के लिए मैदान पर उतरेंगे. इस मुकाबले में 3 बॉलर 2-2 ओवरफेंक सकेंगे. एक गेंदबाज को एक ओवर करना होगा.
कोलकाता और राजस्थान के बीच मुकाबला शुरू होने वाला है. सैमसन और अय्यर टॉस के लिए तैयार हैं.
अगर मुकाबला शुरू हुआ तो यह 7-7 ओवरों का हो सकता है. रात 10.25 बजे पिच के साथ ग्राउंड चेक किया जाएगा. इसके बाद ही खेलने का फैसला किया जाएगा.
राजस्थान और कोलकाता के फैंस बेसब्री से मैच शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं. पिच इंस्पेक्शन 10 मिनट बाद होगा.
गुवाहाटी में बारिश पूरी तरह रुक गई है. मैदान से कवर्स को हटा दिया गया है, लेकिन पिच अब भी कवर्स से ढकी हुई है. मैदान बहुत ज्यादा गीला हो चुका है.
बारिश कम हो गई है. अब हल्की बूंदा-बांदी हो रही है. मैदान के कुछ हिस्से से कवर हटाए जा रहे हैं. इस बीच कुछ खिलाड़ी भी मैदान पर आए हैं.
बारिश को लेकर राजस्थान रॉयल्स ने एक खास अपडेट शेयर किया है. उम्मीद है कि यह रात 10 बजे तक काफी कम हो जाएगी. अगर बारिश रुकी तो कुछ ओवरों का मैच हो पाएगा.
बारसापार स्टेडियम की स्थिति फिलहाल ठीक नजर नहीं आ रही है. बारिश की वजह से काफी पानी आ गया है. मुकाबले कब शुरू होगा, इसको लेकर भी अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है. ग्राउंड स्टाफ पूरी तरह से तैयार है. लेकिन बारिश रुक नहीं रही है.
राजस्थान और कोलकाता के मैच के लिए कट-ऑफ टाइम तय हो गया है. अगर बारिश रुकती है तो यह मैच रात 10.56 बजे तक 5-5 ओवर का खेला जा सकता है. लेकिन टॉस के लिए इससे पहले कम से कम 15 मिनट का समय चाहिए होगा.
ओह...एक बार फिर से भारि शुरू हो गई है. कवर्स को फिर से मैदान पर लाया गया है. अब ओवरों में कटौती का टाइम भी आ गया है.
बारिश रुक गई है. ग्राउंडमैन अपने काम में जुट गए हैं. मैदान से पानी को हटाया जा रहा है. इसके साथ ही कवर भी हट रहे हैं.
बारिश हल्की हो गई है. मैदान से पानी हटाने का काम शुरू हो गया है. लेकिन अहम बात यह है कि बारिश पूरी तरह से बंद नहीं हुई है. हल्की बूंदा-बांदी अभी भी हो रही है.
राजस्थान और कोलकाता के फैंस के लिए एक बुरी खबर है. गुवाहाटी में बारिश और ज्यादा तेज हो गई है. अब मैच में काफी देर होगी. अगर बारिश रुक जाती है तो भी मैदान को खेल लायक बनाने में थोड़ा समय लग जाएगा.
गुवाहाटी में अभी भी बारिश हो रही है. इस वजह से मैदान कवर से ढके हुए हैं. लेकिन उम्मीद है कि जल्द ही बारिश बंद हो सकती है
गुवाहाटी में बारिश शुरू हो गई है. इस वजह से मैदान को ढक दिया गया है. बारिश की वजह से टॉस में देरी होगी.
राजस्थान और कोलकाता के बीच खेले जाने वाले मैच के लिए कुछ ही देर बाद टॉस होगा. राजस्थान और केकेआर के कप्तान कुछ ही देर में मैदान पर पहुंचेंगे.
नमस्कार, राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आईपीएल 2024 का आखिरी लीग मुकाबला खेला जाएगा. यह मैच गुवाहाटी में आयोजित होगा. आप इससे जुड़े लाइव अपडेट्स यहां पढ़ सकते हैं.
बैकग्राउंड
IPL 2024 RR vs KKR LIVE Score: राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आईपीएल 2024 का आखिरी लीग मैच खेला जाएगा. ये दोनों ही टीमें रविवार शाम गुवाहाटी में एक-दूसरे के खिलाफ मैदान पर उतरेंगी. केकेआर पॉइंट्स टेबल में फिलहाल टॉप पर है. वहीं राजस्थान दूसरे नंबर पर है. ये दोनों ही टीमें प्लेऑफ में पहुंच चुकी हैं और अब एक दिलचस्प मुकाबला देखने को मिल सकता है. संजू सैमसन की टीम राजस्थान और कोलकाता प्लेइंग इलेवन में बदलाव कर सकती है.
राजस्थान ने पिछले मुकाबले में कोलकाता को 2 विकेट से हरा दिया था. अब केकेआर बदले के इरादे से मैदान पर उतरेगी. हालांकि हेड टू हेड रिकॉर्ड को देखें तो दोनों ही टीमें बराबरी पर हैं. केकेआर ने इस सीजन में 13 मैच खेले हैं. इस दौरान 9 जीते हैं और 3 में हार का सामना किया है. उसके पास 19 पॉइंट्स हैं. श्रेयस अय्यर की टीम केकेआर के लिए सुनील नरेन और रहमानुल्लाह गुरबाज ओपनिंग कर सकते हैं. टीम नीतीश राणा और आंद्रे रसेल को भी प्लेइंग इलेवन में शामिल कर सकती है.
राजस्थान ने आईपीएल 2024 में शानदार प्रदर्शन किया है. टीम ने 13 मैच खेलते हुए 8 में जीत दर्ज की है. वहीं 5 मैचों में हार का सामना किया है. राजस्थान के पास 16 पॉइंट्स हैं. राजस्थान की प्लेइंग इलेवन में बदलाव हो सकती है. टीम के लिए यशस्वी जयसवाल के साथ टॉम कोहेलर ओपनिंग कर सकते हैं. सैमसन और रियान पराग का दमदार प्रदर्शन देखने को मिल सकता है. ध्रुव जुरेल और रोवमैन पॉवेल की प्लेइंग इलेवन में जगह लगभग तय है.
राजस्थान-कोलकाता मैच के लिए संभावित खिलाड़ी -
राजस्थान रॉयल्स: यशस्वी जयसवाल, टॉम कोहलर-कैडमोर, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, रोवमैन पॉवेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा, अवेश खान, युजवेंद्र चहल
कोलकाता नाइट राइडर्स: रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), रिंकू सिंह, नितीश राणा, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिशेल स्टार्क, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -