आईपीएल 15 (IPL 15) में सोमवार को कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) का सामना राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) से होगा. दोनों ही टीम अपने पिछले मुकाबले हार कर इस मैच में वापसी को बेक़रार होंगी. KKR के सामने बल्लेबाज़ी को लेकर काफी ज्यादा सवाल हैं. ऐसे में आइये जानते हैं कि इस मैच में दोनों ही टीम किन खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतरेंगी.
कोलकता में नहीं हो सकता है कोई भी बदलाव
KKR के लिए अपने पहले मैच में आरोन फिंच कुछ ख़ास नहीं कर पाए थे. ऐसे में उन पर काफी ज्यादा दबाव होगा. इसके अलावा वेंकटेश अय्यर और वरुण चक्रवर्ती पर भी सबकी नजर होगी. ये दोनों ही खिलाड़ी इस सीजन में कुछ खास नहीं कर पाए हैं. इन दोनों खिलाड़ियों के संघर्ष की वजह से KKR को लगातार नुकसान हो रहा है.
संभावित XI: एरोन फिंच, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (c), नितीश राणा, आंद्रे रसेल, शेल्डन जैक्सन (wk), पैट कमिंस, सुनील नरेन, उमेश यादव, अमन हकीम खान, वरुण चक्रवर्ती
राजस्थान भी बिना बदलाव के मैदान में उतर सकती है
राजस्थान भले ही पिछला मैच हार गई हो लेकिन वो इस मैच में कोई भी बदलाव नहीं करना चाहेंगे. वो खेल के हर विभाग ने संतुलित लग रहे हैं. ऐसे में वो बिना किसी बदलाव के मैदान में उतर सकते हैं;
संभावित XI: जोस बटलर, देदेवदत्त पाडिक्कल, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), रस्सी वैन डेर डूसन, शिमरोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, रियान पराग, ट्रेंट बोल्ट, कुलदीप सेन, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल
पिच रिपोर्ट
ब्रेबोर्न स्टेडियम में रन-चेज़ काफी इजी रहता है. यहां का विकेट बल्लेबाजों को काफी ज्यादा मदद करता है. इसके अलावा ओस की वजह से टीम रन चेज़ करना ही ज्यादा पसंद करेगी.
राजस्थान के पास मजबूती
चहल और अश्विन का रिकॉर्ड फिंच और नीतीश राणा के खिलाफ बेहद शानदार रहा है. इसके अलावा राजस्थान के पास अच्छा मिडिल आर्डर है, वहीं KKR लगातार इसमें संघर्ष कर रही है. ऐसे में राजस्थान के पास इस मैच में मौका है.
यह भी पढ़ेंः
GT vs CSK: गुजरात और चेन्नई के मुकाबले में हो सकती है रिकॉर्ड्स की बारिश, देखें आंकड़े