RR vs KKR: आईपीएल में कल राजस्थान और कोलकाता की होगी टक्कर, देखें हेड टू हेड आंकड़े
RR vs KKR: कोलकाता के लिए पिछले कुछ मुकाबले अच्छे नहीं रहे हैं और टीम जीत की पटरी पर लौटने के लिए बेताब होगी. जबकि राजस्थान भी जीत दर्ज करके आगे बढ़ना चाहेगी.
![RR vs KKR: आईपीएल में कल राजस्थान और कोलकाता की होगी टक्कर, देखें हेड टू हेड आंकड़े RR vs KKR Royal encounter between Rajasthan and Kolkata in IPL tomorrow, see head to head record and other details RR vs KKR: आईपीएल में कल राजस्थान और कोलकाता की होगी टक्कर, देखें हेड टू हेड आंकड़े](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/17/1b4a6d82455af4b80550e9faf4a8499d_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
IPL News: आईपीएल 2022 के 30वें मैच में सोमवार को राजस्थान रॉयल्स (RR) का सामना कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) से होगा. यह मैच मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाएगा. राजस्थान और कोलकाता के इस वक्त 6-6 पॉइंट्स हैं. पॉइंट्स टेबल में राजस्थान चौथे और केकेआर छठवें नंबर पर काबिज है. राजस्थान ने अब तक 5 मुकाबले खेले हैं, जिनमें से 3 में जीत दर्ज की है. जबकि कोलकाता ने 6 मुकाबले खेले हैं और तीन में जीत मिली है. अगला मुकाबला जीतकर दोनों ही टीमें प्लेऑफ की राह आसान करना चाहेंगी. इस बार टूर्नामेंट में कुल 10 टीमें खेल रही हैं और इसलिए प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए टीमों को काफी मशक्कत करनी पड़ेगी. चलिए दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड पर नजर डाल लेते हैं.
RR vs KKR हेड टू हेड आंकड़े
आईपीएल में कोलकाता और राजस्थान की टीमें 25 मैचों में आमने-सामने आई हैं. इन 25 मैचों में से कोलकाता ने 13 मुकाबलों में जीत हासिल की है, जबकि राजस्थान ने 11 बार जीत हासिल की है. 1 मैच बिना नतीजे के खत्म हुआ. इस लिहाज से देखा जाए तो कोलकाता का पलड़ा भारी नजर आ रहा है, लेकिन इस सीजन में राजस्थान बेहद दमदार प्रदर्शन कर रही है और उसे हराना कोलकाता के लिए आसान नहीं होगा. राजस्थान की टीम इस बार काफी संतुलित है और केकेआर का प्रदर्शन उतार-चढ़ाव भरा रहा है.
देखें पिच और वेदर रिपोर्ट
ब्रेबोर्न पिच पर खेला गया आखिरी मैच हाई स्कोरिंग था और उस खेल के आधार पर यह कहा जा सकता है कि राजस्थान रॉयल्स और केकेआर के बीच रनों की बारिश देखने को मिल सकती है. इस पिच पर टॉस जीतने वाली टीम को पहले गेंदबाजी कर सकती है. मैच के दिन ब्रेबोर्न स्टेडियम में तापमान 31 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है. खेल के दौरान बारिश की कोई संभावना नहीं है
यह भी पढ़ेंः PBKS vs SRH: मार्को जानसेन के ओवर में लिविंगस्टोन ने लगाए दो स्कूप, सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल
IPL 2022: हैदराबाद के इस युवा गेंदबाज के फैन हुए कई दिग्गज, इरफान पठान ने वकार यूनिस से की तुलना
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)