IPL 2024 RR vs LSG Toss And Playing XI: आईपीएल 2024 के चौथे मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला किया है. दोनों के बीच यह मुकाबला जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच के ज़रिए देवदत्त पडिक्कल ने लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए डेब्यू किया. पिछले सीज़न तक वह राजस्थान रॉयल्स का ही हिस्सा थे, लेकिन आज वह अपनी पुरानी टीम के खिलाफ खेलेंगे. 


मुकाबले के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन काफी दिलचस्प है. लखनऊ काफी मज़बूत दिख रही है, तो राजस्थान ने सिर्फ तीन विदेशी खिलाड़ियों को ही प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि यह उनके लिए कितना कारगर साबित होता है.


टॉस के बाद क्या बोले संजू सैमसन?


टॉस के बाद राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने कहा, "हम पहले बैटिंग करेंगे. एक अच्छा बैटिंग विकेट दिख रहा है, हम दोनों चीज़ें करने के लिए तैयार थे, लेकिन हमारे पास अलग कॉम्बीनेशन है. जयपुर वापस आना ड्रेसिंग रूम में पॉजिटिव वाइब्स देता है. रियान पराग हमारे नंबर चार होंगे, जॉस, हिटमायर, बोल्ट हैं- पॉवेल इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में आ सकते हैं.


टॉस के बाद क्या बोले केएल राहुल?


लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल ने कहा, "हम भी पहले बैटिंग करते, लेकिन विकेट अच्छा दिख रहा है. फील्ड पर वापस आकर अच्छा लग रहा है, पिछले कुछ सालों में इंजरी मेरी बेस्टफ्रेंड बन चुकी है, लेकिन यह आपको और भूखा बनाता है और वापस आकर ज़्यादा अच्छा परफॉर्म करते हैं.  


राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग इलेवन 


यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रियान पराग, शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, संदीप शर्मा, आवेश खान, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल.


लखनऊ सुपर जायंट्स की प्लेइंग इलेवन


केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, आयुष बडोनी, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, क्रुणाल पांड्या, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान, नवीन-उल-हक, यश ठाकुर.


 


ये भी पढ़ें...


IPL 2024: मुंबई-गुजरात मैच में इन 3 खिलाड़ियों पर रहेंगी निगाहें? अकेले दम पर बदल सकते हैं मुकाबले का रुख