RR vs LSG: रोमांचक मुकाबले में लखनऊ ने राजस्थान को हराया, गेंदबाजों ने जिताई हारी हुई बाज़ी
RR vs LSG, IPL 2023 Match 26: सांसें रोक देने वाले इस मैच में रोमांच की सारी हदें पार हो गईं. लखनऊ ने 10 रनों से जीत हासिल की.
RR vs LSG Match Highlights: जयपुर के सवाईं मान सिंह स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2023 के 26वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने राजस्थान रॉयल्स को 10 रनों से हरा दिया. सांसें रोक देने वाले इस मैच में रोमांच की सारी हदें पार हो गईं. लखनऊ की टीम ने पहले खेलने के बाद राजस्थान को सिर्फ 155 रनों का लक्ष्य दिया था, जवाब में राजस्थान की टीम एक समय बिना कोई विकेट खोए 87 रन बना चुकी थी, लेकिन फिर लखनऊ ने शानदार वापसी करते हुए मैच अपने नाम कर लिया. लखनऊ के लिए आवेश खान ने तीन और मार्कस स्टोइनिस ने तीन विकेट चटकाए.
RR vs LSG Live: मैच बेहद रोमांचक हो गया है. देवदत्त पडिकल ने 18वें ओवर में 3 चौके लगाए और फिर लास्ट बॉल पर सिंगल लिया. राजस्थान को अब 12 गेंदों में 29 रन बनाने हैं. पडिकल और पराग खेल रहे हैं.
RR vs LSG: 16 ओवर के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 4 विकेट पर 107 रन है. अब 24 गेंदों में राजस्थान को जीत के लिए 48 रन बनाने हैं. रियान पराग और देवदत्त पडिकल क्रीज़ पर हैं. शिमरन हेटमायर आवेश खान की गेंद पर छक्का लगाने के प्रयास में सिर्फ दो रन बनाकर आउट हो गए.
RR vs LSG: 15वें ओवर में नवीन उल हक ने सिर्फ 5 रन दिए. अब राजस्थान रॉयल्स को 30 गेंदों में 51 रन बनाने हैं. हेटमायर और पडिकल क्रीज़ पर हैं.
RR vs LSG: लखनऊ की तरह राजस्थान की टीम भी एक विकेट गिरने के बाद लड़खड़ाती नज़र आ रही है. 87 रनों पर टीम ने पहला विकेट गंवाया था. वहीं अब 97 के स्कोर पर तीन विकेट हो गए हैं. 14 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर 3 विकेट पर 99 रन है. 36 गेंदों में 56 रन चाहिए. हेटमायर और पडिकल क्रीज़ पर हैं.
RR vs LSG Live: 13वें ओवर में राजस्थान रॉयल्स को बड़ा झटका लगा. संजू सैमसन सिर्फ दो रन बनाकर रन आउट हो गए. 13 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर 2 विकेट पर 95 रन है. जोस बटलर 39 और देवदत्त पडिकल एक रन पर हैं.
RR vs LSG Live: 87 रनों पर राजस्थान रॉयल्स का पहला विकेट गिर गया है. यशस्वी जायसवाल 35 गेंदों में 44 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 4 चौके और 2 छक्के लगाए. मार्कस स्टोइनिस ने जायसवाल को आउट किया.
RR vs LSG: 11 ओवर के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर बिना किसी विकेट के 81 रन है. राजस्थान को अब जीत के लिए 54 गेंदों में 74 रनों की दरकार है. जायसवाल 38 और बटलर 35 रनों पर खेल रहे हैं.
RR vs LSG Live: राजस्थान रॉयल्स तेजी से जीत की तरफ बढ़ रही है. टीम ने 8 ओवर में 60 रन बना लिए हैं. अभी जायसवाल 32 और बटलर 22 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.
RR vs LSG Live: राजस्थान रॉयल्स ने पावरप्ले में शानदार बैटिंग करते हुए बिना किसी विकेट के 47 रन बना लिए हैं. अभी यशस्वी जायसवाल 27 और जोस बटरल 15 रन बनाकर खेल रहे हैं.
RR vs LSG Live: राजस्थान रॉयल्स ने 5 ओवर के खत्म होने तक बिना किसी विकेट के नुकसान के 34 रन बना लिए हैं. टीम के लिए अभी यशस्वी जायवाल 18 और जोस बटलर 12 रन बनाकर नाबाद हैं
RR vs LSG Live: राजस्थान रॉयल्स ने तीन ओवर के खत्म होने तक बिना किसी विकेट के नुकसान के 21 रन बना लिए हैं. टीम के लिए अभी यशस्वी जायवाल 12 और जोस बटलर 8 रन बनाकर नाबाद हैं.
RR vs LSG: जयपुर के सवाईं मान सिंह स्टेडियम में पहले खेलने के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 154 रन ही बना सकी. लखनऊ के लिए काइल मेयर्स ने सबसे ज्यादा 51 रन बनाए. वहीं राजस्थान के लिए अश्विन ने दो विकेट झटके. अब राजस्थान के सामने 155 रनों का लक्ष्य है.
LSG vs RR Live: 19वें ओवर में कुल 17 रन आए. जेसन होल्डर के इस ओवर में निकोलस पूरन ने एक छक्का और दो चौके जड़े. अंतिम ओवर में कितने रन बनेंगे, ये देखने वाले बात होगी. संदीप शर्मा लास्ट ओवर डालेंगे.
LSG vs RR: 17 ओवर के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स का स्कोर 4 विकेट पर 123 रन है. मार्कस स्टोइनिस 11 गेंदों में 17 रनों पर खेल रहे हैं. वहीं निकोलस पूरन 10 गेंदों में सात रन पर हैं. दोनों ही बल्लेबाज टीम का स्कोर 150 के पार ले जाने की कोशिश करेंगे.
RR vs LSG Live: 14वें ओवर में दो विकेट लेकर रविचंद्रन अश्विन ने एक बार फिर मैच राजस्थान के पक्ष में कर दिया है. अश्विन ने इस ओवर में 6 रन देकर दो विकेट चटकाए. 14 ओवर के बाद लखनऊ का स्कोर 4 विकेट पर 104 रन है. काइल मेयर्स 42 गेंदों में 51 रन बनाकर आउट हुए.
RR vs LSG Live: दीपक हुड्डा एक बार फिर फ्लॉप हो गए. आज वह चार गेंदों में दो रन बनाकर आउट हुए. लखनऊ ने 99 रनों पर अपना तीसरा विकेट गंवाया. इस बार रविचंद्रन अश्विन को सफलता मिली.
RR vs LSG Live: 12 ओवर के बाद लखनऊ का स्कोर दो विकेट पर 87 रन है. 11वें ओवर में केएल राहुल आउट हुए और फिर 12वें ओवर में तीन नंबर पर आए आयुष बदोनी भी पवेलियन लौट गए. राहुल ने 32 गेंदों में 4 चौकों और एक छक्के की मदद से 39 रन बनाए. वहीं बदोनी 4 गेंदों में एक रन पर पवेलियन लौटे.
RR vs LSG Live: 10 ओवर के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स का स्कोर बिना किसी विकेट के 79 रन है. केएल राहुल 30 गेंदों में 38 और काइल मेयर्स 31 गेंदों में 37 रनों पर खेल रहे हैं. मेयर्स ने 2 चौके और तीन छक्के लगाए हैं. वहीं राहुल के बल्ले से 4 चौके और एक छक्का निकला है.
RR vs LSG Live: आठवें ओवर में 13 रन आए. जेसन होल्डर के इस ओवर में काइल मेयर्स ने छक्का जड़ा तो केएल राहुल ने चौका लगाया. मेयर्स 24 और राहुल 29 रनों पर खेल रहे हैं. ऐसा लग रहा है कि दोनों बल्लेबाजों ने अब रनों की रफ्तार बढ़ाने का मन बना लिया है.
RR vs LSG Live Score: पावरप्ले खत्म होने के बाद यानी 6 ओवर के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स का स्कोर बिना किसी विकेट के 37 रन है. राजस्थान के गेंदबाज काफी कसी हुई गेंदबाजी कर रहे हैं. केएल राहुल 19 और काइल मेयर्स 17 रनों पर खेल रहे हैं.
RR vs LSG Live: 4 ओवर के बाद लखनऊ का स्कोर बिना किसी विकेट के सिर्फ 18 रन है. चौथे ओवर में भी रन नहीं बने. राजस्थान के गेंदबाज सटीक लाइन लेंथ से गेंदबाजी कर रहे हैं. केएल राहुल 12 गेंदों में 8 और मेयर्स 13 गेंदों में 9 रनों पर खेल रहे हैं.
RR vs LSG Live: राजस्थान के लिए संदीप शर्मा ने दूसरा ओवर फेंका. संदीप के इस ओवर में 12 रन आए. एक चौका काइल मेयर्स ने लगाया और लास्ट बॉल पर चौका केएल राहुल ने लगा दिया. 2 ओवर के बाद लखनऊ का स्कोर 12 रन है.
RR vs LSG: इस सीज़न अपने सिर्फ पहले ही ओवर में 4 विकेट चटका चुके ट्रेंट बोल्ट ने आज भी शानदार पहला ओवर फेंका. उन्होंने केएल राहुल के सामने मेडन फेंका. एक ओवर के बाद लखनऊ का स्कोर शून्य रहा.
राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग इलेवन: जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), रियान पराग, शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, जेसन होल्डर, ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल.
लखनऊ सुपर जायंट्स की प्लेइंग इलेवन: केएल राहुल (कप्तान), काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पांड्या, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), आयुष बडोनी, नवीन-उल-हक, आवेश खान, युद्धवीर सिंह चरक और रवि बिश्नोई.
LSG Playing 11: आज भी लखनऊ की टीम में क्विंटन डिकॉक को जगह नहीं मिली है. केएल राहुल के साथ काइल मेयर्स ही ओपनिंग करेंगे. वहीं राजस्थान की टीम में जेसन होल्डर को जगह मिली है.
RR vs LSG Live: राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम पहले बल्लेबाज़ी करेगी. राजस्थान रॉयल्स की टीम में एक बड़ा बदलाव हुआ है. लेग स्पिनर एडम जम्पा आज नहीं खेल रहे हैं.
नमस्कार! एबीपी न्यूज़ के लाइव ब्लॉग में आप सभी का स्वागत है. यहां आपको राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मैच का लाइव स्कोर और मुकाबले से जुड़ी सभी अपडेट्स मिलेंगी.
बैकग्राउंड
Rajasthan Royals vs Lucknow Super Giants: इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीज़न में आज राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स की टीमें भिड़ेंगी. मुकाबले का टॉस शाम सात बजे होगा, वहीं मैच साढ़े सात बजे शुरू होगा.
इस सीजन अब तक राजस्थान रॉयल्स ने पांच मैच खेले हैं और इनमें चार मैचों में जीत दर्ज की है. प्वाइंट्स टेबल में संजू सैमसन की टीम पहले नंबर पर है. वहीं लखनऊ की टीम पांच मैचों में तीन जीत के साथ दूसरे नंबर पर है.
RR vs LSG हेड-टू-हेड
राजस्थान रॉयल्स और लखऩऊ सुपर जायंट्स के बीच खेले गए मैचों के आंकड़ों की बात की जाए तो संजू सैमसन की टीम भारी है. इंडियन प्रीमियर लीग में इन दोनों टीमों के बीच अब तक दो मैच खेले गए हैं जिन्हें राजस्थान की टीम जीतने में सफल रही. ये दोनों मुकाबले बीते आईपीएल 2022 में हुए थे. यानी लखनऊ को अभी राजस्थान के विरुद्ध जीत का खाता खोलना बाकी है.
पिच रिपोर्ट
जयपुर स्थित सवाई मानसिंह स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के अनुकूल है. लेकिन यहां जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता है पिच स्पिनर्स के अनुकूल हो जाती है. पिछले कुछ टी20 मैचों में यहां पर लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम जीती है. इसलिए राजस्थान-लखनऊ के बीच होने वाले मुकाबले में टॉस जीतकर दोनो टीमें पहले बॉलिंग करना चाहेंगी.
कौन जीतेगा मैच?
राजस्थान रॉयल्स की टीम मौजूदा समय में जबरदस्त फॉर्म में है. वह लगातार तीन मैच जीत चुकी है. आईपीएल में आज तक लखनऊ की टीम राजस्थान से जीती नहीं है. ऐसे में संजू सैमसन की टीम लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच में जीत दर्ज कर सकती है.
राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग 11: संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, ध्रुव जुरेल, शिमरन हेटमायर, रियान पराग, जेसन होल्डर, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, ट्रेंट बोल्ट और संदीप शर्मा.
लखनऊ सुपर जायंट्स की संभावित प्लेइंग 11: केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डिकॉक/काइल मेयर्स, दीपक हु्ड्डा, क्रुणाल पंड्या, निकोलस पूरन, मार्कस स्टोइनिस, आयुष बदोनी, रवि बिश्नोई, आवेश खान, मार्क वुड और युद्धवीर सिंह चरक.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -