IPL 2022 में आज राजस्थान रॉयल्स का सामना लखनऊ से होगा. दोनों ही टीम इस समय अंक तालिका में मजबूत स्थिति में है. ऐसे में दोनों ही टीम के पास इस मैच में जीतकर अपनी स्थिति और मजबूत करने का मौका है. वानखेड़े स्टेडियम में होने वाले इस मैच में एक बार फिर से बड़ा स्कोर देखने को मिल सकता है.
जानें क्या है पिच का हाल
वानखेड़े पिच की बात करें तो यहां अच्छा उछाल रहता है. ऐसे में तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है. लेकिन गेंद पुरानी होने से बल्लेबाज़ी करना आसन हो जाएगा. यहां पर ओस का असर रहेगा. ऐसे में टॉस जीतकर टीम पहले गेंदबाजी करने का फैसला कर सकती है. दूसरी पारी में यहां रन बनाना आसान होता है.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
राजस्थान की संभावित टीम
राजस्थान की टीम में जेम्स नीशम की वापसी हो सकती है. राजस्थान के पास इस समय डेथ बॉलर की कमी है. ऐसे में ये भूमिका नीशम निभा सकते हैं.
जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, देवदत्त पडिक्कल, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), शिमरोन हेटमेयर, जेम्स नीशम, रविचंद्रन अश्विन, नवदीप सैनी, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल.
लखनऊ की संभावित टीम
एविन लुईस की फॉर्म को लेकर लगातर सवाल उठ रहे हैं, ऐसे में उनकी जगह पर मार्कस स्टोइनिस को मौका दिया जा सकता है.
केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुड्डा, आयुष बडोनी, क्रुणाल पांड्या, जेसन होल्डर, कृष्णप्पा गौतम, एंड्रयू टाय, रवि बिश्नोई, आवेश खान.
यह भी पढ़ें-