RR vs MI: जयपुर में आया यशस्वी जायसवाल का तूफान, धुआंधार शतक से राजस्थान को दिलाई जीत, मुंबई की 5वीं हार
RR vs MI, IPL 2024: राजस्थान के लिए यशस्वी जायसवाल ने 60 गेंद में नाबाद 104 रनों की पारी खेली. उनके बल्ले से 9 चौके और 7 छक्के निकले.
LIVE
![RR vs MI: जयपुर में आया यशस्वी जायसवाल का तूफान, धुआंधार शतक से राजस्थान को दिलाई जीत, मुंबई की 5वीं हार RR vs MI: जयपुर में आया यशस्वी जायसवाल का तूफान, धुआंधार शतक से राजस्थान को दिलाई जीत, मुंबई की 5वीं हार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/22/fc49df43ecc28171c215bbfdff1d64811713789154348143_original.jpg)
Background
Rajasthan Royals vs Mumbai Indians: आईपीएल 2024 में आज राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबला होगा. दोनों टीमें जयपुर के सवाईं मान सिंह स्टेडियम में भिड़ेंगी. इससे पहले इस सीजन में राजस्थान और मुंबई का मुकाबला वानखेड़े में हुआ था, जहां ट्रेंट बोल्ट ने आग उगली थी और संजू सैमसन की टीम ने आसानी से बाज़ी मार ली थी. ऐसे में आज हार्दिक पांड्या घर पर मिली हार का बदला लेना चाहेंगे.
इस सीजन दोनों टीमों के प्रदर्शन की बात करें तो राजस्थान रॉयल्स सात मैचों में छह जीत के साथ प्वाइंट्स टेबल में शीर्ष पर है. वहीं मुंबई इंडियंस ने सात मैचों में सिर्फ तीन मैच ही जीते हैं. हार्दिक पांड्या की टीम प्वाइंट्स टेबल में सातवें स्थान पर है.
हेड टू हेड
मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच अब तक 29 मैच खेले जा चुके हैं. मुंबई के पास 15 जीत के साथ बढ़त मौजूद है. दूसरी तरफ राजस्थान ने 13 जीत हासिल की हैं. वहीं दोनों के बीच एक मैच बेनतीजा रहा है.
पिच रिपोर्ट
जयपुर का सवाई मानसिंह स्टेडियम बैटिंग फ्रेंडली पिच के लिए जाना जाता है. यहां अब तक खेले गए मुकाबलों में सबसे बड़ा स्कोर 196 रनों का बना है. यहां दोनों ही पारियों में बड़ा टोटल देखने को मिलता है. हालांकि यहां ओस का ज़्यादा असर नहीं होता है. ऐसे में यहां दूसरी पारी में बैटिंग करने वाली टीम को बहुत ज़्यादा फायदा नहीं मिलता हैं. विकेट में स्पिनर्स के लिए मदद देखी गई है. मैच बढ़ने के साथ स्पिनर्स प्रभावी होते जाते हैं.
मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग इलेवन- रोहित शर्मा, इशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, मोहम्मद नबी, गेराल्ड कोएत्जी, श्रेयस गोपाल और जसप्रीत बुमराह.
इम्पैक्ट प्लेयर- आकाश मधवाल.
राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन- यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, अवेश खान, कुलदीप सेन/संदीप शर्मा और युजवेंद्र चहल.
इम्पैक्ट प्लेयर- नांद्रे बर्गर/केशव महाराज.
RR vs MI Full Highlights: राजस्थान ने मुंबई को 9 विकेट से हराया
आईपीएल 2024 के 38वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने मुंबई इंडियंस को 9 विकेट से हरा दिया है. राजस्थान के लिए यशस्वी जायसवाल ने 60 गेंद में नाबाद 104 रनों की पारी खेली. उनके बल्ले से 9 चौके और 7 छक्के निकले. वहीं कप्तान संजू सैमसन 38 रन बनाकर नाबाद लौटे. मुंबई ने पहले खेलने के बाद 179 रन बनाए थे. जवाब में राजस्थान ने आठ गेंद शेष रहते आसानी से लक्ष्य का पीछा कर लिया. यह कहना गलत नहीं होगा कि मुंबई को जायसवाल और बटलर का कैच छोड़ना भारी पड़ गया.
RR vs MI Live Score: राजस्थान को अब 18 गेंद में चाहिए सिर्फ 10 रन
17 ओवर में राजस्थान रॉयल्स का स्कोर एक विकेट पर 170 रन हो गया है. यशस्वी जायसवाल 55 गेंद में 96 रनों पर हैं. वह 8 चौके और 7 छक्के लगा चुके हैं. वहीं संजू सैमसन 23 गेंद में 33 रन पर हैं. राजस्थान को अब 18 गेंद में सिर्फ 10 रन बनाने हैं.
RR vs MI Live Score: राजस्थान का स्कोर 160-1
16 ओवर के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर एक विकेट पर 160 रन हो गया है. राजस्थान को अब 24 गेंद में जीत के लिए सिर्फ 20 रन चाहिए. यशस्वी जायसवाल 54 गेंद में 95 रनों पर पहुंच गए हैं. वह अब तक 8 चौके और 7 छक्के लगा चुके हैं. वहीं संजू सैमसन 18 गेंद में 24 रनों पर हैं.
RR vs MI Live Score: राजस्थान का स्कोर 151/1
15 ओवर के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर एक विकेट पर 151 रन हो गया है. राजस्थान को अब 30 गेंद में जीत के लिए सिर्फ 29 रन चाहिए. यशस्वी जायसवाल 48 गेंद में 87 रनों पर पहुंच गए हैं. वह अब तक 8 चौके और 6 छक्के लगा चुके हैं. वहीं संजू सैमसन 18 गेंद में 24 रनों पर हैं.
RR vs MI Live Score: राजस्थान का स्कोर 135/1
14 ओवर के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर एक विकेट पर 135 रन हो गया है. राजस्थान को अब 36 गेंद में जीत के लिए सिर्फ 45 रन चाहिए. जायसवाल 43 गेंद में 75 और सैमसन 16 गेंद में 22 रनों पर हैं. दोनों के बीच 34 गेंद में 61 रनों की साझेदारी हो चुकी है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)