Rajasthan Royals vs Mumbai Indians: आईपीएल 2021 में आज राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाने वाला मैच दोनों ही टीमों के लिए किसी जंग से कम नहीं होगा. दोनों ही टीमों के बीच शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में शाम साढ़े 7 बजे से ये मैच खेला जाएगा. इस मैच की विजेता टीम जहां प्लेऑफ की दौड़ में बनी रहेगी, वहीं हारने वाली टीम के लिए प्लेऑफ तक पहुंचने के रास्ते लगभग बंद हो जाएंगे.


रोहित की कप्तानी में मौजूदा चैंपियन मुंबई आईपीएल के दूसरे फेज में अपने पांच में से चार मुकाबले हार चुकी है और उसका आईपीएल खिताब की हैट्रिक का ख्वाब टूटता नजर आ रहा है. वहीं अपने कई स्टार खिलाड़ियों की गैर मौजूदगी में भी कप्तान संजू सैमसन की अगुवाई में राजस्थान की टीम ने यूएई में शानदार खेल दिखाया है. दोनों ही टीमें इस मैच को बड़े अंतर से जीत अपने नेट रन रेट को और बेहतर करने की कोशिश करेंगी. नेट रन रेट के मामले में दोनों ही टीमें कोलकाता से बहुत पीछे नजर आती हैं.


मुंबई ने सात विकेट से जीता था पहले फेज का मुकाबला 


मुंबई और राजस्थान के बीच आखिरी मुकाबला आईपीएल के पहले फेज में भारत में खेला गया था. दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए इस मैच में मुम्बई ने राजस्थान को सात विकेट से मात दी थी. पहले बल्लेबाजी करते हुए इस मैच में राजस्थान की टीम ने जोस बटलर के 41 और कप्तान संजू सैमसन के 42 रनों की बदौलत चार विकेट के नुकसान पर 171 रनों का स्कोर खड़ा किया थाजवाब में मुंबई ने क्विंटन डी कॉक के नाबाद 70 रनों की मदद से सात गेंद शेष रहते ये मुकाबला अपने नाम किया था.


पॉइंट्स टेबल के आंकड़ें


रोहित शर्मा की मुंबई इंडियंस और संजू सैमसन की राजस्‍थान रॉयल्‍स के पास 12 मैचों में पांच जीत के साथ बराबर 10 अंक हैं. हालांकि राजस्थान की टीम का नेट रन रेट (-0.337) मुंबई की टीम के नेट रन रेट (-0.453) से बेहतर है. राजस्थान पॉइंट्स टेबल में छठें तो मुम्बई सातवें पायदान पर मौजूद है.


हेड टू हेड


राजस्‍थान रॉयल्‍स और मुंबई इंडियंस की टीम के बीच आईपीएल में कुल 24 बार मुकाबला हुआ है. इनमें से मुंबई ने 12 मैचों में जीत दर्ज की है. वहीं, 11 बार राजस्‍थान की टीम विजेता रही है. जबकि दोनों ही टीमों के बीच एक मैच बिना किसी नतीजे के समाप्त हुआ था. इसलिए अगर दोनों ही टीमों के इतिहास की बात करें तो मुकाबला बराबरी का नजर आता है. 


वहीं यूएई में दोनों ही टीमें पिछले सीजन में दो बार आपस में भिड़ी थीं. जिनमें से दोनों ही टीमों ने एक-एक बार बाजी अपने नाम की थी.


दोनों ही टीमों की बल्लेबाजी अपने कप्तानों पर है निर्भर


मुंबई इंडियंस और राजस्थान दोनों ही टीमों की बल्लेबाजी उनके कप्तानों के इर्द गिर्द घूमती है. मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने इस आईपीएल में टीम के लिए 11 परियों में सबसे ज्यादा 341 रन स्कोर किये हैं. हालांकि रोहित का राजस्थान के खिलाफ रिकॉर्ड बेहद खराब है. उन्होंने राजस्थान के खिलाफ 16 पारियों में 18.38 के औसत और 120.99 के स्ट्राइक रेट से महज 294 रन बनाए हैं. इस मैच में टीम को रोहित के साथ साथ सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक से भी बड़ी पारी की उम्मीद होगी. मिडिल ऑर्डर में सूर्यकुमार यादव और सौरभ तिवारी से भी टीम अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद करेगी. वहीं लोअर ऑर्डर में टीम के पास हार्दिक पांड्या और किरोन पोलॉर्ड के रूप में टी 20 के दो विस्फोटक फिनिशर मौजूद हैं जो अपने दम पर कुछ ही ओवरों में मैच का रूख पलट सकते हैं. 


वहीं राजस्थान के लिए उसके कप्तान संजू सैमसन इस साल शानदार फॉर्म में है. सैमसन ने इस साल अब तक 12 पारियों में शानदार 480 रन स्कोर किये हैं. इसके अलावा पिछले मैच में यशस्वी जायसवाल और एविन लुइस ने भी अपनी टीम को विस्फोटक शुरुआत दिलाई थी. चेन्नई के खिलाफ राजस्थान ने पिछले मैच में बेहद आसानी से 190 का स्कोर पार कर लिया था. टीम के लिए शिवम दुबे ने भी पिछले मैच में जोरदार वापसी करते हुए ताबड़तोड़ अर्धशतक जमाया था. इसके अलावा टीम के पास डेविड मिलर और राहुल तेवतिया जैसे बल्लेबाज भी मौजूद हैं जो किसी भी स्कोर को बौना साबित कर सकते हैं. 


गेंदबाजी मुंबई की ताकत तो राजस्थान हैं बेहद संतुलित


बॉलिंग डिपार्टमेंट में मुंबई का पलड़ा राजस्थान के मुकाबले भारी नजर आता है. टीम के पास जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट जैसे दो वर्ल्ड क्लास फ़ास्ट बॉलर मौजूद हैं. नाथन कूल्टर नाइल भी बेहद ही सधी हुई लाइन लेंथ के साथ किफायती गेंदबाजी करते हैं. स्पिन डिपार्टमेंट में टीम के पास ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या मौजूद हैं. राहुल चाहर की फॉर्म टीम के लिए इस साल चिंता का सबब बनी हुई है. पिछले मैच की तरह इस मैच में भी उनकी जगह जयंत यादव को मौका दिया जा सकता है.


राजस्थान के बॉलिंग अटैक का जिम्मा क्रिस मोरिस के कंधों पर होगा जिन्होंने आईपीएल के पहले फेज में 14 विकेट अपने नाम किए थें. हालांकि अब तक यूएई में वो एक भी विकेट नहीं निकाल सके हैं. इसके अलावा मुस्तफिजुर रहमान और चेतन सकारिया ने भी अब तक इस आईपीएल में बेहद सटीक गेंदबाजी की है. इस मैच में राजस्थान की टीम में कार्तिक त्यागी की  वापसी हो सकती है. स्पिन डिपार्टमेंट का जिम्मा राहुल तेवतिया में कंधों पर होगा और मयंक मार्कण्डेय की जगह श्रेयस गोपाल को खिलाया जा सकता है.


कैसा होगा पिच का मिजाज 


पिछले सीजन के मुकाबले इस सीजन में शारजाह की पिच का मिजाज बदला बदला नजर आ रहा है. ज्यादातर यहां का विकेट धीमा ही नजर आया है. इस सीजन में इस मैदान पर अब तक छह मैच खेले गए हैं जिनमें से चार बार लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने मुकाबला अपने नाम किया है. जो भी टीम यहां टॉस जीतेगी वो पहले फील्डिंग करना पसंद करेंगी.


साल 2018 से राजस्थान का पलड़ा है भारी


आईपीएल में अगर कोई टीम मुंबई का मिथक तोड़ने में सफल रही है तो वो राजस्थान ही है. 2018 से मुंबई के खिलाफ टीम का रिकॉर्ड इसकी गवाही देता है. 2018 से अब तक मुंबई और राजस्थान के बीच 7 मुकाबले खेले गए हैं जिनमें से पांच बार राजस्थान की टीम ने बाजी अपने नाम की है. 


राजस्थान रॉयल्स की संभावित Playing 11- एविन लुइस, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान और विकेट कीपर), शिवम दुबे, ग्लेन फिलिप्स, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, कार्तिक त्यागी, श्रेयस गोपाल, चेतन सकारिया और मुस्तफिजुर रहमान 


मुंबई इंडियंस की संभावित Playing 11- रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, सौरभ तिवारी, हार्दिक पांड्या, किरोन पोलार्ड, क्रुणाल पांड्या, नाथन कूल्टर नाइल, जयंत यादव, जसप्रीत  बुमराह और ट्रेंट बोल्ट 


यह भी पढ़ें 


Junior Hockey World Cup: भारत में होने वाले जूनियर हॉकी विश्व कप से हटा इंग्लैंड, बताई ये वजह


DC vs CSK: धीमी बल्लेबाजी पर धोनी के बचाव में उतरे कोच फ्लेमिंग, कहा- 'दुबई की पिच पर हर बल्लेबाज कर रहा था संघर्ष'