Watch: यशस्वी ने शतक के बाद रोहित को लगाया, वायरल हो रहा दिल जीत लेने वाला वीडियो
Yashasvi Jaiswal RR vs MI: राजस्थान रॉयल्स ने एक दिलचस्प वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इसमें यशस्वी मैच के बाद रोहित को गले लगाते दिख रहे हैं.

Yashasvi Jaiswal RR vs MI: मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा और राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी यशस्वी जयसवाल के बीच काफी अच्छे रिश्ते हैं. रोहित और यशस्वी की जोड़ी टीम इंडिया के लिए कमाल कर चुकी है. यशस्वी युवा हैं. लेकिन वे इंटरनेशनल मैचों में रोहित के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने की कोशिश करते हैं. रोहित और यशस्वी का एक दिलचस्प वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें यशस्वी मुंबई इंडियंस के खिलाफ शतक और जीत के बाद उन्हें गले लगाते हुए दिख रहे हैं.
दरअसल राजस्थान ने सोमवार शाम खेले गए मुकाबले में मुंबई इंडियंस को हरा दिया. राजस्थान ने यह मैच 9 विकेट से जीता. इस मुकाबले में यशस्वी ने शतक लगाया. रोहित ने मुंबई की हार के बावजूद यशस्वी को बधाई दी और उन्हें गले लगाया. हालांकि खेल भावना का सभी खिलाड़ी ध्यान रखते हैं. लेकिन रोहित और यशस्वी का यह वीडियो फैंस को काफी पसंद आया. राजस्थान ने वीडियो को एक्स पर शेयर करते हुए दिलचस्प कैप्शन लिखा. टीम ने लिखा, ''जयसवाल और उसके रोहित भैया.''
बता दें कि जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में खेले गए मैच में मुंबई ने पहले बैटिंग करते हुए 179 रन बनाए थे. टीम के लिए तिलक वर्मा ने 65 रनों की शानदार पारी खेली. उन्होंने 45 गेंदों में 5 चौके और 3 छक्के लगाए. नेहल वढेरा ने 24 गेंदों में 49 रन बनाए. उन्होंने 3 चौके और 4 छक्के लगाए. इसके जवाब में राजस्थान ने महज 1 विकेट गंवाकर मैच जीत लिया. उसके लिए यशस्वी ने नाबाद 104 रन बनाए. उन्होंने 60 गेंदों का सामना करते हुए 9 चौके और 7 छक्के लगाए. बटलर 35 रन बनाकर आउट हुए. संजू सैमसन ने नाबाद 38 रन बनाए. उन्होंने 28 गेंदों का सामना करते हुए 2 चौके और 2 छक्के लगाए.
Jaiswal aur uske Rohit bhaiya 💗pic.twitter.com/3NtOwQcIDe
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) April 22, 2024
यह भी पढ़ें : अगर मैकगर्क और हेड करेंगे ओपनिंग, तो टी20 वर्ल्ड कप में ऐसी होती ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

