RR vs PBKS, IPL 2023: आईपीएल 2023 में आज (5 अप्रैल) राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स की टीमें आमने-सामने होंगी. यह टूर्नामेंट का मैच नंबर आठ होगा. यह मैच गुवाहटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. इस मैच के ज़रिए दोनों ही टीमें टूर्नामेंट में अपना-अपना दूसरा मुकाबला खेलेंगी. गुवाहटी के मैदान पर उतरने से पहले दोनों ही टीमें अपने पहले मुकाबले में विजयी रहे चुकी हैं. अब पंजाब और राजस्थान के बीच खेले जाने वाले मैच में कौन सी टीम बाज़ी मार सकती है, आइए जानते हैं. 


दोनों टीमों ने जीत के साथ की टूर्नामेंट की शुरुआत 


आईपीएल 2023 में राजस्थान रॉयल्स ने पहले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को 72 रनों से शिकस्त दी थी, वहीं पंजाब किंग्स ने डकवर्थ लुईस नियम के चलते कोलकाता नाइट राइडर्स को 7 रनों से हराया था. ऐसे में दोनों के बीच खेले जाने वाला यह मुकाबला काफी दिलचस्प होगा. 


पंजाब किंग्स बनाम राजस्थान रॉयल्स हेड टू हेड 


आईपीएल में पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स अब तक कुल 24 मैच खेले गए हैं, जिसमें राजस्थान ने 14 में जीत अपने नाम की है, जबकि पंजाब किंग्स ने 9 मुकाबले जीती है और दोनों के बीच एक मैच टाई रहा है. वहीं दोनों के बीच खेले गए पिछले पांच मैचों में राजस्थान ने 4 बार जीत अपने नाम की है. 


किसके जीतने की ही ज़्यादा उम्मीद? मैच प्रीडिक्शन


राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच खेले जाने वाले मैच में जीत की बात करें तो इस मुकाबले में आकंड़ों के हिसाब से राजस्थान रॉयल्स की पलड़ा भारी लग रहा है. हालांकि इस बार पंजाब किंग्स के पास कगीसो रबाडा और अर्शदीप सिंह जैसे गेंदबाज़ों के साथ शानदार बॉलिंग अटैक है. वहीं राजस्थान की टीम जॉस बटलर, यशस्वी जयसवाल और कप्तान संजू सैमसन जैसे मज़बूत टॉप ऑर्डर के साथ मैदान पर उतरेगी. 


यह मैच गुवाहटी में खेला जाना है. यह गुवाहटी में खेला जाने वाला आईपीएल का पहला मैच होगा. ऐसे में मैदान के आईपीएल आंकड़ों से अनुमान नहीं लगाया जा सकता है. हालांकि इस मैच में राजस्थान रॉयल्स फेवरेट रहेगी. अब देखना दिलचस्प होगा कि कौन सी टीम बाज़ी मारती है. 


 


ये भी पढ़ें...


SL vs NZ 2nd T20I: श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में न्यूजीलैंड की दमदार वापसी, एकतरफा अंदाज में जीता मुकाबला