RR vs PBKS Possible Playing11: IPL 2023 में आज होने वाले पंजाब किंग्स बनाम राजस्थान रॉयल्स के मुकाबले में दोनों टीमें अपने-अपने पिछले मैच की प्लेइंग-11 कॉम्बिनेशन के साथ ही नजर आ सकती हैं. दरअसल, इन दोनों टीमों ने अपना-अपना पहला मुकाबला एकतरफा अंदाज में जीता था. ऐसे में अपने दूसरे मुकाबले में यह टीमें अपनी प्लेइंग-11 में बदलाव से दूर रहना चाहेंगी. हालांकि दोनों टीमों के इम्पैक्ट प्लेयर में जरूर बदलाव संभव है.
संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स को अगर पहले बल्लेबाजी का मौका मिलता है तो यह टीम अपनी पिछली प्लेइंग-11 के साथ ही उतरेगी. यहां इम्पैक्ट प्लेयर में नवदीप सैनी की जगह कुलदीप सेन या संदीप शर्मा को मौका मिल सकता है. हालांकि बाद में बल्लेबाजी की स्थिति में राजस्थान की टीम देवदत्त पडीक्कल की जगह एक अतिरिक्त गेंदबाज खिला सकती है और बाद में पडीक्कल को इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर यूज़ कर सकती है.
राजस्थान रॉयल्स संभावित प्लेइंग-11 (पहले बल्लेबाजी): यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन, देवदत्त पडीक्कल, शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, जेसन होल्डर, आर अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, केएम आसिफ, युजवेंद्र चहल.
संभावित इम्पैक्ट प्लेयर: संदीप शर्मा या कुलदीप सेन.
राजस्थान रॉयल्स संभावित प्लेइंग-11 (पहले गेंदबाजी): यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन, शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, जेसन होल्डर, आर अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, केएम आसिफ, युजवेंद्र चहल, कुलदीप सेन/मुरुगन अश्विन.
संभावित इम्पैक्ट प्लेयर: देवदत्त पडीक्कल.
पंजाब किंग्स में भी ज्यादा फेरबदल नहीं
पंजाब किंग्स पहले बल्लेबाजी की स्थिति में प्लेइंग-11 में एक बदलाव कर सकती है. ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज नाथन एलिस की जगह कगिसो रबाडा को मौका मिल सकता है क्योंकि यह प्रोटियाज गेंदबाज अब पंजाब की स्क्वाड से जुड़ चुका है. पहले गेंदबाजी करने की स्थिति में पंजाब की टीम अपनी शुरुआती लाइन-अप में एक अतिरिक्त गेंदबाज खिला सकती है और दूसरी पारी में एक गेंदबाज को बल्लेबाज से रिप्लेस कर सकती है.
पंजाब किंग्स संभावित प्लेइंग-11 (पहले बल्लेबाजी): प्रभसिमरन सिंह, शिखर धवन, भानुका राजपक्षा, जितेश शर्मा, सिकंदर रजा, सैम कर्रन, एम शाहरुख खान, हरप्रीत बरार, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह, कगिसो रबाडा.
संभावित इम्पैक्ट प्लेयर: ऋषि धवन.
पंजाब किंग्स संभावित प्लेइंग-11 (पहले गेंदबाजी): प्रभसिमरन सिंह, शिखर धवन, जितेश शर्मा, सिकंदर रजा, सैम कर्रन, एम शाहरुख खान, हरप्रीत बरार, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह, कगिसो रबाडा, ऋषि धवन/राज अंगद बाववा
संभावित इम्पैक्ट प्लेयर: भानुका राजपक्षा.
यह भी पढ़ें...
IPL 2023: गुजरात की जीत के बाद प्वाइंट्स टेबल में हुआ बड़ा फेरबदल, जानें अब कौन है टॉप पर