PBKS vs RR: राजस्थान को ध्रुव जुरेल ने छक्का लगाकर दिलाई जीत, हार के साथ पंजाब प्लेऑफ की दौड़ से बाहर
IPL 2023 PBKS vs RR: राजस्थान ने रोमांचक मैच में पंजाब को 4 विकेट से हराया. टीम के लिए यशस्वी जायसवाल, देवदत्त पडिक्कल और हेटमायर ने शानदार बैटिंग की.
![PBKS vs RR: राजस्थान को ध्रुव जुरेल ने छक्का लगाकर दिलाई जीत, हार के साथ पंजाब प्लेऑफ की दौड़ से बाहर RR vs PBKS Rajasthan Royals won by 4 wickets Yashasvi Jaiswal IPL 2023 Dharamsala PBKS vs RR: राजस्थान को ध्रुव जुरेल ने छक्का लगाकर दिलाई जीत, हार के साथ पंजाब प्लेऑफ की दौड़ से बाहर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/19/f950a604afba0b8aba88362f9e25c3461684519842640344_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Punjab Kings vs Rajasthan Royals Dharamsala: राजस्थान रॉयल्स ने रोमांचक मैच में पंजाब किंग्स को 4 विकेट से हरा दिया. पंजाब ने पहले बैटिंग करते हुए 187 रन बनाए. इसके जवाब में राजस्थान ने 19.4 ओवरों में लक्ष्य हासिल कर लिया. राजस्थान के लिए यशस्वी जायसवाल और देवदत्त पडिक्कल ने अर्धशतक लगाए. शिमरोन हेटमायर ने भी शानदार प्रदर्शन किया. अंत में ध्रुव जुरेल ने छक्का लगाकर टीम को जीत दिलाई. पंजाब के लिए सैम करन ने नाबाद 49 रन बनाए. राजस्थान के लिए नवदीप सैनी ने 3 विकेट लिए.
राजस्थान इस जीत के साथ ही पॉइंट्स टेबल में पांचवें नंबर पर पहुंच गया है. टीम ने 14 मैच खेलते हुए 7 में जीत दर्ज की है. वह प्लेऑफ की रेस में अभी भी बनी हुई है. इस हार के साथ पंजाब रेस से बाहर हो गई है. पंजाब ने 14 मैच खेलते हुए 6 में जीत दर्ज की है. उसके पास 12 पॉइंट्स हैं.
जायसवाल-पडिक्कल के शानदार अर्धशतक -
ओपनर यशस्वी जायसवाल ने अच्छी बल्लेबाजी की. उन्होंने 36 गेंदों का सामना करते हुए 50 रन बनाए. उन्होंने 8 चौके लगाए. देवदत्त पडिक्कल ने भी अर्धशतक लगाया. उन्होंने 30 गेंदों का सामना करते हुए 51 रन बनाए. देवदत्त ने 5 चौके और 3 छक्के लगाए. कप्तान संजू सैमसन कुछ खास नहीं कर सके. वे महज 2 रन बनाकर आउट हुए. जोस बटलर जीरो पर आउट हुए. रियान पराग 12 गेंदों में 20 रन बनाकर आउट हुए. ट्रेंट बोल्ट 1 रन बनाकर नाबाद रहे. ध्रुव जुरेल ने 4 गेंदों में नाबाद 10 रन बनाए. उन्होंने छक्का लगाकर टीम को जीत दिला दी.
सैम करन और जितेश का शानदार प्रदर्शन -
टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी पंजाब ने 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान के साथ 187 रन बनाए. इस दौरान सैम करन ने नाबाद 49 रन बनाए. उन्होंने 31 गेंदों का सामना करते हुए 4 चौके और 2 छक्के लगाए. जितेश शर्मा ने 28 गेंदों में 44 रन बनाए. उन्होंने 3 चौके और 3 छक्के लगाए. शाहरुख खान ने 23 गेंदों में 41 रन बनाए. उन्होंने 4 चौके और 2 छक्के लगाए. इससे पहले लिविंगस्टोन 9 रन और अथर्व तायडे 19 रन बनाकर आउट हुए. शिखर धवन 17 रन बनाकर पवेलियन लौटे. प्रभसिमरन सिंह महज 2 रन बनाकर आउट हुए.
नवदीप सैनी ने झटके 3 विकेट -
पंजाब किंग्स के लिए शानदार प्रदर्शन करते हुए नवदीप सैनी ने 3 विकेट झटके. उन्होंने 4 ओवरों में 40 रन दिए. ट्रेंट बोल्ट ने 4 ओवरों में 35 रन देकर एक विकेट लिया. एडम जाम्पा ने 4 ओवरों में 26 रन देकर एक विकेट लिया. संदीप शर्मा ने 4 ओवरों में 46 रन दिए. युजवेंद्र चहल ने 4 ओवरों में 40 रन दिए.
यह भी पढ़ें : IPL 2023: संजू सैमसन की जगह राजस्थान रॉयल्स के कप्तान बने युजवेन्द्र चहल? जानिए क्या है पूरा माजरा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)