RR vs PBKS: पंजाब किंग्स ने रोमांचक मैच में राजस्थान को 5 रनों से हराया, एलिस ने झटके 4 विकेट
PBKS vs RR IPL 2023: पंजाब किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स को 5 विकेट से हरा दिया. गुवाहाटी में खेले गए इस रोमांचक मुकाबले में नाथन एलिस ने 4 विकेट लिए.
पंजाब किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स को रोमांचक मैच में 5 विकेट से हराया. पंजाब ने पहले बैटिंग करते हुए 197 रन बनाए. इसके जवाब में राजस्थान की टीम 192 रन ही बना सकी. पंजाब के लिए एलिस नाथन ने 4 विकेट और अर्शदीप सिंह ने 2 विकेट लिए.
हमारे साथ जुड़े रहने के लिए आपका धन्यवाद.
राजस्थान रॉयल्स का 7वां विकेट गिरा. हेटमायर 18 गेंदों में 36 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें शाहरुख/सैम कर्रन ने रन आउट कर दिया. राजस्थान को जीत के लिए 3 गेंदों में 12 रनों की जरूरत है.
राजस्थान रॉयल्स के लिए शिमरोन हेटमायर और ध्रुव खूब रन बरसा रहे हैं. इन दोनों ही बल्लेबाजों ने मैच की दिशा को पटल दिया है. राजस्थान को जीत के लिए आखिरी ओवर में 16 रनों की जरूरत है. हेटमायर 16 गेंदों में 33 रन और ध्रुव 12 गेंदों में 27 रन बनाकर खेल रहे हैं.
राजस्थान रॉयल्स ने 18 ओवरों में 164 रन बनाए. अब उसे जीत के लिए 12 गेंदों में 34 रनों की जरूरत है. शिमरोन हेटमायर 15 गेंदों में 31 रन बनाकर खेल रहे हैं. उन्होंने 3 छक्के और एक चौका लगाया है. ध्रुव 7 गेंदों में 12 रन बनाकर खेल रहे है. यह मुकाबला रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है.
राजस्थान रॉयल्स ने 16 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान के साथ 129 रन बनाए हैं. उसे जीत के लिए 24 गेंदों में 69 रनों की जरूरत है. शिमरोन हेटमायर 6 रन और ध्रुव 2 रन बनाकर खेल रहे हैं.
राजस्थान रॉयल्स का छठा विकेट गिरा. देवदत्त पडिक्कल 26 गेंदों में 21 रन बनाकर आउट हुए. टीम ने 15 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान के साथ 124 रन बना लिए हैं. पंजाब की मैच में शानदार वापसी हुई है. नाथन एलिस 4 विकेट ले चुके हैं. राजस्थान के लिए जीत का रास्ता मुश्किल है. उसे 30 गेंदों में 74 रनों की जरूरत है.
राजस्थान रॉयल्स का 5वां विकेट गिरा. रियान पराग 12 गेंदों में 20 रन बनाकर कैच आउट हुए. टीम को जीत के लिए 35 गेंदों में 77 रनों की जरूरत है. राजस्थान के लिए एलिस ने तीसरा विकेट लिया.
राजस्थान रॉयल्स ने 14 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान के साथ 121 रन बना लिए हैं. टीम को जीत के लिए 36 गेंदों में 77 रनों की जरूरत है. रियान पराग 11 गेंदों में 20 रन और देवदत्त पडिक्कल 25 गेंदों में 21 रन बनाकर खेल रहे हैं.
राजस्थान रॉयल्स को जीत के लिए 42 गेंदों में 83 रनों की जरूरत है. टीम ने 13 ओवरों में 115 रन बना लिए हैं. पराग 7 गेंदों में 15 रन और देवदत्त 23 गेंदों में 20 रन बनाकर खेल रहे हैं.
राजस्थान रॉयल्स ने 12 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान के साथ 102 रन बनाए. इस दौरान देवदत्त पडिक्कल ने 14 रन और रियान पराग ने 8 रन बनाए. टीम को जीत के लिए 48 गेंदों में 96 रनों की जरूरत है.
राजस्थान का चौथा विकेट गिरा. कप्तान संजू सैमसन 25 गेंदों में 42 रनों की आतिशी पारी खेलकर आउट हुए. संजू ने 5 चौके और एक छक्का लगाया. उन्हें नाथन एलिस ने शिकार बनाया. राजस्थान ने 11 ओवरों में 91 रन बना लिए हैं. टीम को जीत के लिए 107 रनों की जरूरत है.
राजस्थान रॉयल्स ने 8 ओवरों में 70 रन बनाए. उसे जीत के लिए 72 गेंदों में 128 रनों की जरूरत है. संजू 16 गेंदों में 33 रन और देवदत्त 5 रन बनाकर खेल रहे हैं.
राजस्थान रॉयल्स ने 7 ओवरों के बाद 3 विकेट के नुकसान के साथ 63 रन बनाए. संजू सैमसन 14 गेंदों में 28 रन और देवदत्त पडिक्कल 3 रन बनाकर खेल रहे हैं.
राजस्थान का बड़ा विकेट गिरा. जोस बटलर 11 गेंदों में 19 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 1 चौका और 1 छक्का लगाया. बटलर को नाथन एलिस ने शिकार बनाया. अब संजू सैमसन के साथ देवदत्त पडिक्कल बैटिंग करने आए हैं.
संजू सैमसन ताबड़तोड़ बैटिंग कर रहे हैं. उन्होंने 11 गेंदों में 25 रन बनाए हैं. दिलचस्प बात यह है कि संजू ने अजिंक्य रहाणे का एक खास रिकॉर्ड तोड़ दिया. वे राजस्थान के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं.
राजस्थान रॉयल्स ने 5 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान के साथ 48 रन बना लिए हैं. बटलर 10 गेंदों में 19 रन और सैमसन 8 गेंदों में 16 रन बनाकर खेल रहे हैं.
राजस्थान रॉयल्स को दूसरा झटका लगा. रविचंद्रन अश्विन जीरो पर आउट हुए. उन्हें अर्शदीप सिंह ने शिकार बनाया. शिखर धवन ने अश्विन का कैच लिया. राजस्थान ने 3.2 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान के साथ 26 रन बनाए.
राजस्थान रॉयल्स ने 2 ओवरों के बाद 1 विकेट के नुकसान के साथ 16 रन बना लिए हैं. जोस बटलर 3 रन बनाकर खेल रहे हैं. जबकि अश्विन अभी तक खाता नहीं खोल पाए हैं. अर्शदीप सिंह ने 1 ओवर में 9 रन देकर एक विकेट लिया है. सैम कर्रन ने 1 ओवर में 7 रन दिया है.
198 के स्कोर का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की टीम को 13 के स्कोर पर पहला झटका यशस्वी जायसवाल के रूप में लगा है जो 11 रन बनाकर अर्शदीप सिंह की गेंद पर कैच आउट होकर पवेलियन लौट गए.
राजस्थान रॉयल्स की तरफ से 198 रनों के लक्ष्य का पीछा करने के लिए यशस्वी जायसवाल के साथ रविचंद्रन अश्विन पारी की शुरुआत करने के लिए मैदान पर उतरे हैं. पंजाब की तरफ से गेंदबाजी की शुरुआत सैम करन कर रहे हैं.
पंजाब किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स को जीत के लिए 198 रनों का लक्ष्य दिया. शिखर धवन ने 86 रनों की नाबाद पारी खेली. उन्होंने 9 चौके और 3 छक्के लगाए. प्रभसिमरन सिंह ने 34 गेंदों में 60 रन बना डाले. उन्होंने 7 चौके और 4 छक्के लगाए. जितेश शर्मा ने 16 गेंदों में 27 रन बनाए. राजस्थान के लिए जेसन होल्डर ने 2 विकेट लिए. अश्विन और चहल को भी एक-एक विकेट मिला.
पंजाब किंग्स का चौथा विकेट गिरा. शाहरुख खान 10 गेंदों में 11 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें जेसन होल्डर ने शिकार बनाया. बटलर ने शाहरुख का कैच लपका. पंजाब ने 19.4 ओवरों में 196 रन बना लिए हैं.
पंजाब किंग्स ने 19 ओवरों के बाद 3 विकेट के नुकसान के साथ 190 रन बना लिए हैं. शिखर धवन 55 गेंदों में 85 रन बनाकर खेल रहे हैं. उन्होंने 9 चौके और 3 छक्के लगाए हैं. दूसरे छोर पर शाहरुख खान 6 रन बनाकर खेल रहे हैं.
पंजाब किंग्स ने 18 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान के साथ 174 रन बनाए हैं. शिखर धवन 50 गेंदों में 73 रन बनाकर खेल रहे हैं. शाहरुख खान ने 5 रन बनाए हैं.
पंजाब किंग्स ने 17 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान के साथ 165 रन बना लिए हैं. शिखर धवन 46 गेंदों में 65 रन बनाकर खेल रहे हैं. उन्होंने 8 चौके और एक छक्का लगाया है. शाहरुख खान 4 रन बनाकर खेल रहे हैं. राजस्थान के लिए अश्विन और चहल ने 1-1 विकेट लिया है. जेसन होल्डर को भी एक सफलता हाथ लगी है.
पंजाब किंग्स का तीसरा विकेट गिरा. सिकंदर रजा महज 1 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें रविचंद्रन अश्विन ने शिकार बनाया. पंजाब किंग्स ने 16.1 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान के साथ 159 रन बनाए. शिखर धवन 63 रन बनाकर खेल रहे हैं.
पंजाब किंग्स का दूसरा विकेट गिरा. जितेश शर्मा 16 गेंदों में 27 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें युजवेंद्र चहल ने शिकार बनाया. जितेश का कैच रियान पराग ने लपका. पंजाब ने 15.4 ओवरों के बाद 2 विकेट के नुकसान के साथ 158 रन बनाए हैं.
पंजाब किंग्स ने 15 ओवरों के बाद 1 विकेट के नुकसान के साथ 152 रन बना लिए हैं. शिखर धवन 40 गेंदों में 58 रन और जितेश शर्मा 15 गेंदों में 27 रन बनाकर खेल रहे हैं. इन दोनों के बीच 60 रनों की साझेदारी पूरी हो चुकी है.
शिखर धवन ने शानदार बैटिंग करते हुए अर्धशतक जड़ा. उन्होंने 36 गेंदों में 6 चौकों और एक छक्के की मदद से 50 रन बनाए हैं. उनके साथ जितेश शर्मा मैदान पर डटे हैं.
पंजाब किंग्स ने 12 ओवरों में 1 विकेट के नुकसान के साथ 113 रन बना लिए हैं. शिखर धवन ने 31 गेंदों में 3 चौकों और एक छक्के की मदद से 36 रन बनाए. जितेश शर्मा 12 रन बनाकर खेल रहे हैं.
पंजाब किंग्स ने 11 ओवरों के बाद 95 रन बना लिए हैं. शिखर धवन 29 रन और जीतेश शर्मा 1 रन बनाकर खेल रहे हैं. भानुका राजपक्षे गेंद लगने की वजह से मैदान से बाहर चले गए हैं. दरअसल शिखर धवन ने एक शॉट खेलने की कोशिश की, इसी दौरान गेंद भानुका के दाएं हाथ में जाकर लगी.
पंजाब किंग्स ने 10 ओवरों के बाद 1 विकेट के नुकसान के साथ 92 रन बना लिए हैं. शिखर धवन 25 गेंदों में 27 रन और भानुका राजपक्षे 1 रन बनाकर खेल रहे हैं.
पंजाब किंग्स का पहला विकेट गिरा. प्रभसिमरन सिंह 34 गेंदों में 60 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 3 छक्के और 7 चौके लगाए. प्रभसिमरन को राजस्थान के जेसन होल्डर ने शिकार बनाया. उनका कैच बटलर ने पकड़ा.
पंजाब किंग्स ने 9 ओवरों में 86 रन बना लिए हैं. प्रभसिमरन सिंह 32 गेंदों में 59 रन बनाकर खेल रहे हैं. उन्होंने 7 चौके और 3 छक्के लगाए हैं. शिखर धवन 22 गेंदों में 23 रन बनाकर खेल रहे हैं. राजस्थान का कोई भी गेंदबाज विकेट लेने में सफल नहीं हो सका है. इस समय राजस्थान बैकफुट पर है.
पंजाब किंग्स के लिए शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रभसिमरन सिंह ने 28 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया. वे 29 गेंदों में 51 रन बनाकर खेल रहे हैं. पंजाब ने 7.3 ओवरों में 71 रन बना लिए हैं. शिखर धवन 16 रन बनाकर डटे हैं.
प्रभसिमरन सिंह और शिखर धवन ने अर्धशतकीय साझेदारी पूरी कर ली है. इसके साथ-साथ पंजाब किंग्स का स्कोर 50 रनों के पार पहुंच गया है. पंजाब ने 5 ओवरों के बाद 56 रन बनाए. प्रभसिमरन और धवन के बीच 30 गेंदों में 56 रनों की साझेदारी हुई है. प्रभसिमरन 18 गेंदों में 39 रन और धवन 12 गेंदों में 13 रन बनाकर खेल रहे हैं.
पंजाब किंग्स की तूफानी शुरुआत हुई है. टीम ने 4 ओवरों में 45 रन बना लिए हैं. प्रभसिमरन ने महज 15 गेंदों में 30 रन बना लिए हैं. उन्होंने 4 चौके और 2 छक्के लगाए. शिखर धवन 9 गेंदों में 12 रन बनाकर खेल रहे हैं.
पंजाब किंग्स ने 2 ओवरों के बाद 16 रन बना लिए हैं. प्रभसिमरन सिंह 8 गेंदों में 11 रन और शिखर धवन 3 रन बनाकर खेल रहे हैं. ट्रेंट बोल्ट ने पहले ओवर में 7 रन दिए. इसके बाद दूसरे ओवर में केएम आसिफ ने 9 रन दिए.
पंजाब किंग्स के लिए कप्तान शिखर धवन और प्रभसिमरन सिंह ओपनिंग कर रहे हैं. जबकि राजस्थान रॉयल्स ने ट्रेंट बोल्ट को पहला ओवर सौंपा है.
दोनों टीमों के इम्पैक्ट सब्स्टीट्यूट इस प्रकार हैं:
पंजाब किंग्स : ऋषि धवन, अथर्व तायडे, हरप्रीत सिंह भाटिया, मैथ्यू शॉर्ट, मोहित राठी
राजस्थान रॉयल्स : ध्रुव जुरेल, आकाश वशिष्ठ, मुरुगन अश्विन, कुलदीप यादव, डोनावोन फरेरा
पंजाब किंग्स की प्लेइंग इलेवन: शिखर धवन (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), भानुका राजपक्षे, जितेश शर्मा, शाहरुख खान, सैम क्यूरन, सिकंदर रजा, नाथन एलिस, हरप्रीत बराड़, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह
राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग इलेवन: यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, रियान पराग, शिमरोन हेटमेयर, जेसन होल्डर, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, केएम आसिफ, युजवेंद्र चहल
राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया है. राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतने के बाद कहा, ''हम पहले बॉलिंग करना चाहेंगे. यहां ओस गिरने की उम्मीद है.''
राजस्थान और पंजाब के बीच खेले जाने वाला मुकाबला शाम 7.30 बजे से शुरू होगा. इस मैच के लिए शाम 7 बजे टॉस होगा. मैच से पहले दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों ने खूब पसीना बहाया है.
नमस्कार. आईपीएल 2023 का आठवां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला जाएगा. गुवाहाटी में आयोजित होने वाले इस मुकाबले से जुड़े लाइव अपडेट्स यहां पढ़ सकते हैं.
बैकग्राउंड
Rajasthan Royals vs Punjab Kings Live Cricket Score Guwahati: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का 8वां मैच राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच गुवाहाटी में खेला जाएगा. राजस्थान ने इस सीजन के अपने पहले मुकाबले में हैदराबाद को 72 रनों से हराया था. राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन, यशस्वी जायसवाल और जोस बटलर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अर्धशतक जड़े थे. पंजाब का पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स से था. इसे पंजाब ने डकवर्थ लुईस नियम से जीता था. अब राजस्थान और पंजाब के बीच रोमाचंक मुकाबला देखने को मिल सकता है. ये दोनों ही टीमें एक-दूसरे को टक्कर देती नजर आ सकती हैं.
राजस्थान की प्लेइंग इलेवन की बात करें तो संभवत: किसी तरह का बदलाव नहीं होगा. टीम ओपनिंग के लिए जोस बटलर और यशस्वी को मैदान में उतार सकती है. देवदत्त पडिक्कल पिछले मैच में कुछ खास नहीं कर पाए थे. हालांकि इसके बावजूद उन्हें मौका मिल सकता है. रियान पराग और जेसन होल्डर भी प्लेइंग इलेवन में शामिल हो सकते हैं. ट्रेंट बोल्ट और युजवेंद्र चहल मैदान पर दिखाई दे सकते हैं.
पंजाब किंग्स की प्लेइंग इलेवन में भी बदलाव की उम्मीद नहीं है. धवन के साथ प्रभसिमरन सिंह ओपनिंग के लिए मैदान में आ सकते हैं. भानुका राजपक्षे और जीतेश शर्मा भी प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हो सकते हैं. सैम कर्रन, सिकंदर रजा और हरप्रीत बरार भी मैदान पर उतर सकते हैं.
यह मुकाबला गुवाहाटी में खेला जाएगा. यह मैदान राजस्थान के खिलाड़ी रियान पराग का होम ग्राउंड है. वे इस मुकाबले में एक खास उपलब्धि हासिल कर सकते हैं. रियान 38 रन बनाते ही टी20 फॉर्मेट में 1500 रन पूरे कर लेंगे. वहीं ट्रेंट बोल्ट के पास भी एक खास उपलब्धि हासिल करने का मौका है. बोल्ट 100 आईपीएल विकेट पूरे कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें 6 विकेटों की जरूरत होगी. कप्तान संजू सैमसन राजस्थान के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन सकते हैं. इसके लिए उन्हें महज 3 रनों की जरूरत है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -