RR vs RCB Eliminator: राजस्थान-बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा एलिमिनेटर मैच, प्लेइंग 11 से वेदर अपडेट तक, जानें सब
RR vs RCB IPL Eliminator: राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीमें आईपीएल के एलिमिनेटर मुकाबले में आमने-सामने होंगी. दोनों के बीच यह भिड़ंत अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगी.
![RR vs RCB Eliminator: राजस्थान-बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा एलिमिनेटर मैच, प्लेइंग 11 से वेदर अपडेट तक, जानें सब RR vs RCB 2024 IPL Eliminator Match Today Playing XI Key Players Pitch Report Weather Update RR vs RCB Eliminator: राजस्थान-बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा एलिमिनेटर मैच, प्लेइंग 11 से वेदर अपडेट तक, जानें सब](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/22/2ea063d8aacb567a32cc8834e922e2221716360486931582_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
RR vs RCB IPL 2024 Eliminator: आईपीएल 2024 का एलिमिनेटर मुकाबला आज (22 मई, बुधवार) राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा. यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा, जिसकी शुरुआत शाम 7:30 बजे से होगी. मैच में जीत दर्ज करने वाली टीम फाइनल के और करीब पहुंचेगी, जबकि हारने वाली टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी. तो आइए जानते इस अहम मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन क्या हो सकती है. इसके अलावा हम आपको पिच रिपोर्ट और मौसम की जानकारी भी मुहैया कराएंगे.
पिच रिपोर्ट
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच ज़्यादातर बल्लेबाज़ों को सपोर्ट करती है. हालांकि मैदान की बाउंड्री बड़ी हैं, जिससे बल्लेबाजों को रन बनाने में थोड़ी मुश्किल होती है. इसके अलावा नई गेंद से तेज़ गेंदबाज़ों को यहां मदद मिलती है, जिससे शुरुआत में विकेट गिरने के चांस रहते हैं. मैच बढ़ने के साथ यहां बल्लेबाज़ी करना आसान हो जाता है.
मौसम रिपोर्ट
रिपोर्ट्स की माने तो राजस्थान और बेंगलुरु के बीच खेले जाने वाले एलिमिनेटर मैच में बारिश का कोई खतरा नहीं है. फैंस पूरे मैच का लुफ्त ले सकेंगे. हालांकि ओस मैदान पर अहम भूमिका अदा करेगी, जिससे बाद में बैटिंग करने वाली टीमों को फायदा होगा.
मैच के अहम खिलाड़ी
इस मैच में बेंगलुरु के विराट कोहली, राजस्थान के संदीप शर्मा, बेंगलरु के कप्तान फाफ डु प्लेसिस, राजस्थान के तेज़ गेंदबाज़ ट्रेंट बोल्ट और बेंगलुरु के पेसर यश दयाल अहम भूमिका निभा सकते हैं. विराट कोहली के सामने संदीप शर्मा और यशस्वी जायसवाल के सामने यश दयाल का रिकॉर्ड अच्छा है.
एलिमिनेटर के लिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की संभावित प्लेइंग इलेवन
फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, रजत पाटीदार, कैमरून ग्रीन, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), कर्ण शर्मा, यश दयाल, लॉकी फर्ग्यूसन, मोहम्मद सिराज.
इम्पैक्ट प्लेयर- स्वप्निल सिंह.
एलिमिनेटर के लिए राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन
यशस्वी जयसवाल, टॉम कोहलर-कैडमोर, संजू सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, रोवमैन पॉवेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा, अवेश खान, युजवेंद्र चहल.
इम्पैक्ट प्लेयर- नांद्रे बर्गर.
ये भी पढ़ें...
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)